गंगा नहाते समय 6 लोग डूबे, दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत
अमृतपुर फर्रुखाबाद ।कादरीगे थानाक्षेत्र के पांचालघाट पर सोमवार को दोपहर गंगा स्नान कर रहे फिरोजाबाद जिले के 6 लोग में डूब गए। गोताखोरों ने तीन को बचा लिया। दो सगे भाइयों समेत तीन की डूब कर मौत हो गई।फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मुहल्ला कैलाश नगर निवासी हरवीर कुशवाह (40), उनके भाई लकी कुशवाह (24) व अंकित ठाकुर (19) अपने तीन बच्चों के साथ पांचालघाट पर गंगा स्नान करने आये थे।
गंगा स्नान करते समय सभी गहरे पानी में डूब गए। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कादरी गेट अवध नारायण पांडे व एसडीएम सदर गजराज सिंह मौके पर पहुंच गए। सभी अधिकारी मोक्षधाम के मोटर बोट पर बैठ कर घटनास्थल पहुंचे।गोताखोर बुला कर सघन अभियान चलाया गया। करीब एक घंटा कड़ी मेहनत के बाद गोताखोरों ने तीनों शव निकाल लिए। जबकि हरवीर के पुत्र प्रियांशू (9), पीयूष (12) व ईशू (19) को नाविकों ने पहले ही जीवित निकाल लिया। सभी लोग फिरोजाबाद के ही निवासी है। बतातें चले कि इसी स्थान पर एक अन्य युवती रविवार को गंगा नहाते समय डूब गई थी। सोमवार को उसका भी शव बरामद कर लिया गया।
एसडीएम गजराज सिंह ने बताया कि गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। तेज बहाव होने की वजह से गंगा अन्दर ही अंदर कटान कर रही है। लोग नहाते नहाते गहरे पानी में चले जाते है। जिससे यह हादसा हो जाता है। सोमवार को एक ही परिवार के दो सगे भाइयों समेत तीन की डूबकर मौत हो गई।तीन लोगों को गोताखोरों ने बचा लिया है। उन्होंने कहा कि गंगा नहाने आए लोगों को किनारे पर ही स्नान करके लौट जाना चाहिए। लेकिन लोग भीषण गर्मी की वजह से गहरे से गहरे पानी में जाने का प्रयास करते है। जिससे यह घटनाएं घट जाती हैं। गंगा स्नान करने वालों के साथ दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए वेरी कैटिंग भी लगाए गए हैं। परंतु लोग इन बेरी कैटिंगों का उल्लंघन कर गहरे पानी की तरफ बढ़ जाते हैं जिससे यह दुर्घटनाएं हो रही हैं।





फर्रुखाबाद l जिले भर में बकरीद की नमाज़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई । नई ईदगाह में शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद की नवाज संपन्न हुई l हजारों की संख्यां में नवाजियों को नई ईदगाह में ईद की नवाज अदा कराई l जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े इंतजाम किए थे l बीबीगंज पुलिस चौकी में डीएम, एसपी सहित अपर पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे l सीओ सिटी मौजूद रहे l नई ईदगाह के आसपास पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती रही l नई ईदगाह के आसपास बड़े वाहनों को रोककर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने में प्रशासन कामयाब हुआ l

फर्रुखाबाद l पांचाल घाट पर रविवार को गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़ी रही , श्रद्धालुओं ने गंगा जी में श्रद्धा भाव से डुबकी लगाई, बताते चले कि आज गंगा दशहरा और दोनों तरफ से रोड खुदा होने के कारण काफी लंबा जाम लगा,जाम को खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पड़ी
फर्रुखाबाद l गंगा दशहरा पर स्न्नान करनें आये जीजा-साले अचानक डूब गये | साले को पहले ही बचा लिया गया l बहनोई को लगभग आधा घंटे बाद निकाला गया l परिजन लोहिया अस्पताल लेकर आये जहाँ उसे चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया |
Jun 17 2024, 18:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k