गाजियाबाद पहुंचे प्रदेश के मुख्य सचिव, जाना अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार का हाल
![]()
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा अपने परिवार की बीमार सदस्या को देखने कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने डॉक्टरों से उनका हालचाल जाना। इस दौरान गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा और जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह भी उनके साथ रहे।अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार श्री मिश्रा की पारिवारिक सदस्य 79 वर्षीय मनोरमा तिवारी को 12 जून की सुबह सात बजे ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल लाया गया था। जहां उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कर उनका उपचार शुरू किया गया।
न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुमंतो चटर्जी के अलावा क्रिटिकल केयर यूनिट एवं पल्मनोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर आर.के. मनी, डॉक्टर लव बंसल (न्यूरोलॉजी विभाग), डॉक्टर असित खन्ना (प्रिंसिपल कंसलटेंट हृदय विभाग), डॉक्टर निश्चित जैन (इंटरवेनशनल न्यूरो रेडियोलॉजी), डॉक्टर विनय भट्ट (वरिष्ठ चिकित्सक मेडिसिन विभाग), डॉक्टर के. के. पांडेय (वरिष्ठ चिकित्सक पल्मनोलॉजी विभाग) एवं डॉक्टर सचिन माहेश्वरी (वरिष्ठ चिकित्सक क्रिटिकल केयर) की टीम मनोरमा तिवारी का इलाज कर रही है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक मरीज़ के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस दौरान डॉक्टरों से अपनी रिश्तेदार के स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता से जानकारी ली। यशोदा अस्पताल कौशांबी के सीएमडी डॉ. पी एन अरोड़ा भी उनके साथ रहे।



गाजियाबाद । यूपी के गाजियाबाद के लोनी के बेहटा हाजीपुर गांव में पार्किंग ठेकेदार सारिक के दो मंजिला मकान में बुधवार रात आठ बजे भीषण आग लग जाने से दो मासूम बच्चे और दो महिलाओं समेत पांच लोग जिंदा जल गए। ये पांचों धुएं की वजह से बाहर नहीं निकल सके। रात 12 बजे इनके शव निकाले गए। एक युवती और एक बच्चा बुरी तरह झुलस गए हैं। आग लगने की वजह मकान की पहली मंजिल पर रखीं मशीनों में बिजली का शार्ट सर्किट होना मानी जा रही है।

Jun 16 2024, 15:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k