जम्मू-कश्मीर में बढ़े आतंकी हमले के बीच एक्शन में अमित शाह, गृह मंत्रालय के अधिकारियों संग की सुरक्षा की समीक्षा
#amit_shah_reviewed_security_situation_in_jammu_and_kashmir
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमलों तेजी देखी जा रही है। पिछले पांच दिनों में चार मुठभेड़ों के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह से एक्शन में है। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के हालातों की समीक्षा की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की है। इस बैठक में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा की और अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया है।
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में हुए कई आतंकी हमलों के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई हैं। बता दें कि आतंकवादियों ने रियासी, कठुआ और डोडा में चार जगहों पर हमले किए हैं। जिसमें 10 तीर्थयात्रियों की मौत हुई। वहीं सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ है। इन हमलों के बाद जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की। वहीं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के हालातों की समीक्षा की है।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति को लेकर हुई समीक्षा बैठक में गृह मंत्रालय के कई अधिकारियों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी, सीआरपीएफ के आला अधिकारी और इंटेलिजेंस ग्रेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।गृह मंत्री ने सभी अधिकारियों ने सुरक्षा के इंतजाम को लेकर सवाल किए और फीडबैक लिया।अमित शाह ने इस दौरान घाटी के हालात की अपडेट भी ली और आतंकवाद से निपटने के उपायों पर भी चर्चा की।
केंद्रीय गृहमंत्री ने अब 16 जून को जम्मू-कश्मीर की सिक्योरिटी रिव्यू करने के लिए एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस हाई लेवल की बैठक में भी घाटी की सुरक्षा और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, आईबी प्रमुख, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, पारामिलिट्री फोर्सेस के डीजी सरीखे उच्च अधिकारी भी शामिल होंगे।
Jun 15 2024, 10:40