नीट यूजी विवादःविरोध कर रहे छात्रों से मिलेशिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, निष्पक्षता से समाधान का दिया आश्वासन
#neet_result_2024_controversy_education_minister_dharmendra_pradhan_meets_students
नीट यूजी परीक्षा 2024 विवादों में है।नीट एग्जाम दे चुके उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद भी परेशान हैं।परीक्षा में अनियमितता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। देशभर के भावी डॉक्टर भीषण गर्मी में सड़कों पर न्याय की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में भी जा चुका है। इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने आज नाराज छात्रों से मुलाकात की और कहा है उनके करियर का पूरा ख्याल रखा जाएगा।सभी चिंताओं का निष्पक्षता और समानता के साथ समाधान किया जाएगा।
बता दें कि नीट परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट समेत सात हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर हुई हैं।इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कुछ छात्रों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की।धर्मेंद्र प्रधान ने आज यूपी के कन्नौज और दिल्ली से आए दो हर्ष और विकास नाम के छात्रों से मुलाकात की थी। इन छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी उनसे मिले थे। मुलाकात के बाद छात्रों ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उनकी बातों को गौर से सुना और ये आश्वासन दिया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, आज जो छात्र हमसे मिलना चाहते थे, मैंने उन्हें बुलाया, उनके अभिभावक भी आए, मैं उनसे मिला।मैंने उनका पक्ष सुना और मैंने उन्हें बेहतर महसूस कराया। केंद्र सरकार नीट परीक्षार्थियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मैं छात्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी सभी चिंताओं का निष्पक्षता और समानता के साथ समाधान किया जाएगा। किसी भी छात्र को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और किसी भी बच्चे के करियर को खतरे में नहीं डाला जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि चूंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए पहले कोर्ट की कार्यवाही को देखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इंक्वारी ऑर्डर भी किया गया है। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है और दोबारा एग्जाम में बैठने का मौका मांगा है। शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि छात्र निश्चिंत रहें, पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से होगी।
उन्होंने आगे कहा कि 24 लाख छात्र आवेदक थे, और 23 लाख 30 हजार छात्रों ने परीक्षा दी है, यह स्वाभाविक है।उनके मन में जो भी शंकाएं आती हैं, कुछ मुद्दे मन में आए कि केंद्र में कुछ अनियमितताएं देखी गईं।ग्रेस मार्क्स के लिए समय की कमी के कारण, ग्रेस मार्क्स देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फॉर्मूले में कुछ आपत्तियां उठाई गईं।उसे भी ठीक कर दिया गया।
इससे पहले गुरूवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी कहा था कि नीट पेपर लीक का कोई सबूत सामने नहीं आया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला और कहा कि छात्रों के भविष्य पर राजनीति करना उनकी पुरानी आदत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं। विपक्ष छात्रों को गुमराह करना बंद करे।
Jun 14 2024, 19:50