भीषण गर्मी-लू के वाबजूद समाहरणालय पहुंचे अनेकों फरियादी, डीएम ने बारी-बारी से सभी आवेदकों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुन कार्रवाई का दिया निर्देश
गया - समाहरणालय परिसर में भीषण गर्मी/लू के बाबजूद आये हुए अनेको फरियादी को देख जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय से निकल कर बारी-बारी से सभी आवेदकों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुने। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।
आवेदकों के कई मामलों में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।
![]()
जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।
![]()
जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।
जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गाँव के ही होते हैं और किसान होते है, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करें। जरूरत पड़े तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करे, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े इसका पूरा ख्याल रखें।
गया से मनीष कुमार




गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी शहर के एक मुहल्ले में मामूली सी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटित की गई। जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।

गया। बिहार के गया में सिविल कोर्ट से बाहर निकल कर घर जाने के दौरान बिसार तालाब के पास पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र मोहम्मद प्रवेज पर गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाले दो अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी आदित्य उर्फ अनीश, सागर कुमार है। इसके पास से एक मोबाइल, एक जींस और एक चप्पल को बरामद किया गया है।


गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड में राजद कार्यकर्तओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की 77वॉ जन्मदिन धूम-धाम से मनाया। कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Jun 13 2024, 20:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
38.3k