चिराग पासवान का बदल गया वक्त : कभी जिस चाचा और चचेरे भाई ने छोड़ा था साथ, अब मंत्री बनते ही दे रहे बधाई
डेस्क : ठीक ही कहा गया है कि समय बहुत बलवान होता है। किस वक्त किसका समय बदल जाए यह कोई नहीं जानता। इसका ज्वलंत उदाहरण है केन्द्र में मंत्री बने बिहार के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान।
चिराग पासवान की पार्टी ने इसबार लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और पांचो सीट पर जीत हुई है। अब चिराग पासवान केन्द्र में कैबिनेट मंत्री है। सबसे बड़ी बात यह है कि चिराग को वही मंत्रालय दिया गया है जो पहले उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के पास थी।
बता दें पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान के बीच इसी मंत्री पद को लेकर बात इतनी बढ़ी थी जिसका परिणाम पार्टी के विभाजन के साथ निकला। पारस उस वक्त सभी सांसदों को लेकर अलग हो गए और चिराग अकेले रह गए थे। जिसके बाद दोनो के रिश्तो में जबरदस्त तनाव आ गया और पारस और चिराग के चचेरे भाई प्रिंस राज ने उन्हे पहचानने से इंकार कर दिया था। लेकिन अब चिराग का समय आते ही स्व. रामविलास पासवान के परिवार में अब सबकुछ पटरी पर आते हुए नजर आने लगा है।
पिछले ढाई साल से भी ज्यादा समय से चिराग पासवान से नाराज चल रहे पशुपति पारस ने अब रिश्ते सुधारने की दिशा में पहल की है। लोकसभा चुनाव से पहले किसी रिश्ते से इनकार करनेवाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अब चिराग पासवान को न सिर्फ मंत्री बनने की बधाई दी है। बल्कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान की तारीफ की है। उन्होंने चिराग पासवान पर अपना बड़ा बेटा कहा है।
चाचा पारस ने सोशल मीडिया X पर लिखा ‘केंद्रीय मंत्री के रूप में पदभार संभालने पर बड़े बेटे चिराग पासवान को ह्रदयतल से बधाई और अनंत शुभकामनाएं।’ मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश के विकास हेतु हमारे कार्यकाल में विभाग में जो रुपरेखा बनाई गई थी, उसे आप मोदी 3.0 में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और आगे ले जाने का काम करेंगे। हमें आशा है कि आप क्षेत्र और प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए त्वरित समाधान करेंगे।’
इससे पहले पशुपति पारस के साथ चिराग का साथ छोड़कर जानेवाले प्रिंस पासवान ने भी अपने भाई को मंत्री बनने पर शुभकामना दी थी। माना जा रहा है कि स्व. चिराग पासवान के परिवार में जल्द ही पहले की तरह सभी साथ नजर आएंगे।
Jun 12 2024, 09:13