गया के वजीरगंज में पुलिस पर मजदूरी करने जा रही महिला को पीटकर घायल करने का आरोप, न्याय की लगाई गुहार
गया. गया जिले के वजीरगंज के जमुआवां पंचायत अंतर्गत बरातू बिगहा में महादलित परिवार के मजदूरों की पिटाई पुलिस द्वारा करने का आरोप लगाया गया है. इस क्रम में गंभीर रूप से घायल हुई महिला लालो देवी को बेहतर इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुछ और लोग भी घायल बताए जाते हैं. वजीरगंज के उप प्रमुख जनार्दन पासवान ने वजीरगंज पुलिस पर इस प्रकार का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में उप प्रमुख जनार्दन पासवान ने बताया कि जमुआवां पंचायत के बरातू बिगहा में महादलित परिवार के लोग काम करने साइड पर जा रहे थे.
![]()
स्थानीय मुखिया पंचायत में काम करवा रहे थे, बालू के कारण काम रूक गया था. पहले से साइड पर गिरी बालू को महिला-पुरुष महादलित मजदूर उठा रहे थे, कि अचानक वजीरगंज पुलिस ने महादलित परिवार के मजदूरों पर मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी. उप प्रमुख ने बताया कि बालू चोरी के आभास में पुलिस ने मारपीट की घटना की. हालांकि, मजदूरी करने जा रहे लोग बता रहे थे, कि मुखिया जी का बालू पहले से साइड पर गिरा हुआ है, उसी को उठा रहे हैं.
![]()
ट्रैक्टर से बालू ले जाना था, लेकिन पुलिस ने कोई बात नहीं सुनी और मारपीट करती रही. इस घटना में लालो देवी व अन्य लोग घायल हो गए हैं. उप प्रमुख ने बताया कि इस घटना की जांच वरीय पुलिस अधिकारी करें और निर्दोष मजदूरों के साथ मारपीट करने वाले वजीरगंज पुलिस पर कार्रवाई किया जाए।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया. गया जिले के वजीरगंज के जमुआवां पंचायत अंतर्गत बरातू बिगहा में महादलित परिवार के मजदूरों की पिटाई पुलिस द्वारा करने का आरोप लगाया गया है. इस क्रम में गंभीर रूप से घायल हुई महिला लालो देवी को बेहतर इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.




गया. गया में उच्च शिक्षा का परिदृश्य जेविएंत इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के एमबीए कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ एक अभूतपूर्व परिवर्तन के लिए तैयार है. यह अभिनव पहल क्षेत्र मे पहली है, जो 100% नौकरी की गारंटी देता है और उद्योग संलग्न पाठ्यक्रम प्रदान करती है.
गया। गया शहर के रामपुर थाना स्थित एक निजी होटल में कायस्थ विवाह मंच का प्रथम युवक युवती परिचय सह मिलन समारोह संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नवनीत बिहारी शरण और संयोजक विभूति भूषण उर्फ दिलीप कुमार सिन्हा ने किया।
Jun 11 2024, 20:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
200.2k