चुनावी रंजिश को लेकर मारा पीटा तमंचा दिखाकर जान से मारने की दी धमकी, थाने में दी तहरीर
अमृतपुर फर्रुखाबाद । भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है। परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी इसी सरगर्मी में जी रहे हैं। गांव से लेकर बाहर तक इन लोगों की बातचीत का नजरिया या तो झगड़ालू है या फिर उलझने वाला।
ग्राम अमैयापुर पूर्वी निवासी शोभित पुत्र नरसिंह राठौर ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि वह अपने ही गांव में भागवत कथा सुनने गया था। वहीं पर राहुल पुत्र मोरपाल निवासी ग्राम गेहलार व इसके अन्य साथी योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां दे रहे थे। जिसका मैंने विरोध किया।
जिससे यह लोग नाराज हो गए और रात्रि 12 बजे राहुल ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मारपीट की व तमंचा दिखाकर धमकाया। थाना पुलिस ने तहरीर लेने के बाद जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।





फर्रुखाबाद ।नम आंखों के साथ पुलिस लाइन शहीद स्मारक पर शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि दी गई ।शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर पर जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित किए ।साथी पुलिस कर्मियों, कर्मचारियों व परिवार के लोगों ने सिपाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
Jun 11 2024, 16:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k