गया में सहकारिता मंत्री ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कर दिए यह निर्देश
![]()
गया। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में गया समाहरणालय सभाकक्ष में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन से संबंधित विभागों के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। सर्वप्रथम प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त द्वारा सहकारिता मंत्री का स्वागत किया गया।
समीक्षा बैठक करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि गया नगर निगम अधीनस्थ जितने भी पार्क हैं, उसे पूरी तरह सौंदर्यीकरण का कार्य करवाये। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि आठ पार्क नगर निगम के अधीनस्थ है, जिनमें तीन पार्क को वन विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया है शेष पांच पार्क को सौंदर्य करण कराने के पश्चात हैंडोवर कराया जाएगा। माननीय मंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी पार्कों का पूरी अच्छी तरीके से मेंटेनेंस एवं सुरक्षा की व्यवस्था रखा जाए इसके अलावा उन्होंने नगर आयुक्त को कहा कि आजाद पार्क का साफ सफाई एवं मेंटेनेंस की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम को है, पूरी हरियाली बनाए रखें।
![]()





गया. गया में उच्च शिक्षा का परिदृश्य जेविएंत इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के एमबीए कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ एक अभूतपूर्व परिवर्तन के लिए तैयार है. यह अभिनव पहल क्षेत्र मे पहली है, जो 100% नौकरी की गारंटी देता है और उद्योग संलग्न पाठ्यक्रम प्रदान करती है.
गया। गया शहर के रामपुर थाना स्थित एक निजी होटल में कायस्थ विवाह मंच का प्रथम युवक युवती परिचय सह मिलन समारोह संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नवनीत बिहारी शरण और संयोजक विभूति भूषण उर्फ दिलीप कुमार सिन्हा ने किया।
गया। गया शहर के सर्किट हाउस में रविवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहां कि कल 10 जून 2024 को बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक सभागार में सहकारिता विभाग के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

गया : बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से विशेष समकालीन अभियान के तहत फरार चल रहे 30 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।

Jun 10 2024, 21:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
56.9k