खनन प्रकरण में दोषी पाए गए चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मी निलंबित
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा खनन प्रकरण में दोषी पाये गये 05 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है l
पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 जून 2024 को पुलिसकर्मियों को खनन प्रकरण में दोषी पाते हुये और कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। एसपी ने कहा कि उ0नि0 भूकेन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी बबना थाना नवाबगंज), हे०का० सुनील यादव (थाना जहानगंज),का0 कर्मबीर (थाना नवाबगंज),का० चमन सिंह (थाना नवाबगंज) और का0 टिंकू (यूपी- 112) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है l




फर्रुखाबाद ।नम आंखों के साथ पुलिस लाइन शहीद स्मारक पर शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि दी गई ।शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर पर जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित किए ।साथी पुलिस कर्मियों, कर्मचारियों व परिवार के लोगों ने सिपाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।



Jun 10 2024, 18:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k