/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz खनन प्रकरण में दोषी पाए गए चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मी निलंबित Farrukhabad1
खनन प्रकरण में दोषी पाए गए चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मी निलंबित

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा खनन प्रकरण में दोषी पाये गये 05 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है l

पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 जून 2024 को पुलिसकर्मियों को खनन प्रकरण में दोषी पाते हुये और कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। एसपी ने कहा कि उ0नि0 भूकेन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी बबना थाना नवाबगंज), हे०का० सुनील यादव (थाना जहानगंज),का0 कर्मबीर (थाना नवाबगंज),का० चमन सिंह (थाना नवाबगंज) और का0 टिंकू (यूपी- 112) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है l

धर्मार्थ मार्गों का जल्द होगा चौड़ीकरण, मोहम्मदाबाद सकिसा रोड को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव

फर्रूखाबाद l जनपद के धर्मार्थ मार्गो के चौड़ीकरण/सुदृरीकरण एवं विकास के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने के संवंध में जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया l

इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कायमगंज से कंपिल रोड का चौड़ीकरण/सुदृनीकरण का प्रस्ताव,मोहम्दाबाद संकिसा रोड से नींव करौरी तक चौड़ीकरण/सुदृरीकरण व स्ट्रीटलाइट लगाने का प्रस्ताव, मोहम्दाबाद संकिसा रोड को 04 लेन बनाने का प्रस्ताव,खुदागंज से श्रृंगिरामपुर तक चौड़ीकरण व सुदृरीकरण व पांचाल घाट से दुर्वाशा ऋषी आश्रम एवं मेले की तरफ की रोड के प्रस्ताव बनाकर तीन दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश लोकनिर्माण विभाग को दिये हैं।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को जनसुनवाई 10 से 12 के बाद प्रतिदिन फील्ड में जाकर सभी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये l इस मौके पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आपदाओं से निपटने के लिए होमगार्ड और महिला होमगार्ड प्रशिक्षण के लिए बिजनौर रवाना,डीएम ने दी हरी झंडी

फर्रुखाबाद l आपदाओं पर अंकुश और निपटने के लिए महिला और पुरुष होमगार्ड प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बिजनौर के लिए बस को जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l

जिला होमगार्ड कमांडेंट ने बताया कि पूरे प्रदेश से महिला और पुरुष होमगार्ड के जवानों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण लेने के बाद महिला पुरुष जवान जो विशेष परिस्थितियों में विभाग के लिए या जैसा भी निर्देश होगा उस आधार पर कार्य करेंगे l

उन्होंने बताया कि 11 कमालगंज 13 कायमगंज 4नवाबगंज 8 बढ़पुर 6मोहम्दाबाद, 11 राजपुर 9 शमशाबाद,10 फर्रुखाबाद नगर कंपनी ए और बी, 7 नगर महिला फतेहगढ़, 3 कंपनी नगर सी फतेहगढ़ के जवानों की टालिया प्रशिक्षण के लिए गई है l

दबंग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष के प्लाट पर कर लिया कब्जा, डीएम को दिया शिकायती पत्र

फर्रुखाबाद l पीड़ित अनिल कुमार कनौजिया व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष की जमीन पर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है यह भूमि अनिल कुमार कनौजिया ने 3/1/012 में 29 डिसमिल भूमि क्रय की थी जिसका शेष भाग 3 एकड़ शेष बचा हुआ है जो कि त्रेता के नाम अभिलेखों में अंकित है उसका दाखिल खारिज 5/ 12 /013 में हुआ था।

काफी समय के उपरांत पर आवासीय प्लॉट पति राम पुत्र दरियाल लाल ,राकेश कुमार पुत्र अंतू उर्फ आत्मा दास, रमेश चंद्र पुत्र स्वर्गीय अंतू उर्फ आत्मा दास एवं राजकुमार पुत्र स्वर्गीय अंतू उर्फ आत्मा दास और अनंत राम निवासी अंगूरी बाग ने क्रेता मोहिनी पत्नी स्वर्गीय रामसेवक निवासी ग्राम अमेठी जदीद परगना पहाड़ा तहसील सदर फर्रुखाबाद को 162.5 वर्ग मीटर 10 नवंबर 2022 को विक्रय की थी जिसमें बैनामा में कोई भी खाता संख्या एवं गाटा संख्या दर्शीई नहीं गई है।

जिसमें सिर्फ चौहद्दी के आधार पर बैनामा है जिसको पीड़ित के गाटा संख्या पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है जिसमें पीड़ित की भूमि की चौहद्दी दर्शीई गई है l इस प्रकरण में दलाल की भूमिका में रविंद्र उर्फ राजवीर जो कि फर्रुखाबाद शहर के नाला सिमत सुमाल में रहने वाले सबसे बड़े सट्टा एवं आईपीएल के माफिया का साडू है जिसे पुलिस पकड़ने से डरती है प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है l

इसलिए गलत तरीके से कब्जा कर रहा है l मेरी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाली मोहिनी पत्नी स्वर्गीय रामसेवक उनका लड़का निर्मल पुत्र स्वर्गीय रामसेवक एवं दलाल रविंद्र और राजवीर को कब्जा करने से रोका जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है l

साफ सफाई को लेकर निष्क्रिय हो रही ग्राम पंचायते, गांवों में लगे गंदगी के ढेर

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार भारत को स्वच्छ बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं लेकिन प्रयास खाली जा रहे हैं वो भी ब्लॉक स्तर पर बैठे अधिकारियों की लापरवाही के कारण।

सफाई कर्मचारियों से वह अपनी कमीशन तय कर लेते हैं और ग्राम प्रधानो को भी सफाई कर्मचारी लालच देते हैं। इसलिए ना तो शहरी क्षेत्र साफ सुथरा बना हुआ है और ग्रामीण क्षेत्रों में तो गंदगी का अंबार लगा है।

विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत भावन के ग्रामीणों ने नाम न छापने के शर्त पर जानकारी देते हुए बताया कि यहां सफाई कर्मचारी ना के बराबर आते हैं।अगर आते हैं तो प्रधान के घर तक ही सीमित रहते हैं। जो सफाई कर्मचारी है वह प्राइवेट कर्मचारी लगाकर सफाई करवा रहे हैं। यही हाल ग्राम पंचायत हुसैनपुर हड़ाई के गांव नयागांव का है। जहां पर गंदगी से नालियां बज बजा रही हैं। सफाई कर्मचारी का अता-पता तक नहीं है।

इस पर ना तो कोई अधिकारी संज्ञान ले रहा है ना ही ग्राम प्रधान। ग्राम पंचायत भुवनपुर में भी साफ सफाई का यही हाल है। मीडिया में खबर छपने की भनक लगते ही सफाई कर्मचारी से लेकर ग्राम प्रधान तक सक्रिय हो गए और उन्होंने सोमवार को सफाई करानी शुरू कर दी। अगर यही सफाई कर्मचारी सही तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तो गांव में कहीं पर भी गन्दगी दिखायी नहीं देगी। और फिर ग्राम पंचायते साफ सुथरी बनी रहेगी।

भारतीय किसान यूनियन( टिकैत गुट )ने प्रशासन पर लगाये गम्भीर आरोप

अमृतपुर फर्रुखाबाद।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) नें कमलुद्दीनपुर में महापंचायत बुलाकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये| भाकियू नें जिला प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए 11 सूत्रीय मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा |

भाकियू टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा व जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य के नेतृत्व में महापंचायत का आयोजन कमालुद्दीनपुर गाँव में किया गया| मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा नें बताया कि कमालुद्दीनपुर में कुड़ा दान रामनारायण पाण्डेय के घर के पास बनाया गया।

 जिसमे लेखपाल पर निलंबन की कार्यवाही के लिए एसडीएम से कहां। एसडीएम नें कार्यवाही का भरोसा दिया था। लेकिन अभी तक आरोपी लेखपाल को निलंबित नही किया गया। बाद में भाकियू नें 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम रविन्द्र कुमार व थानाध्यक्ष रणविजय सिंह को सौंपा| अजय कटियार, हरिबक्श सिंह, संजय कुमार, गुड्डू यादव, संजीब सिंह, कमलेश शाक्य, अभय यादव, सुधीर कटियार काफी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

शहीद सिपाही को नम आंखों से पुलिस लाइन परिसर में दी गई शोक श्रद्धांजलि
फर्रुखाबाद ।नम आंखों के साथ पुलिस लाइन शहीद स्मारक पर शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि दी गई ।शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर पर जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित किए ।साथी पुलिस कर्मियों, कर्मचारियों व परिवार के लोगों ने सिपाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।

थाना नवाबगंज क्षेत्र के चंदन नगला में खनन माफिया से लोहा लेते हुए सिपाही रोहित कुमार शहीद हो गया था । फतेहगढ़ पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर शाम को सिपाही रोहित कुमार का पार्थिव शरीर लाया गया । डीएम एसपी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे । डीएम व एसपी ने शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर को कंधा देकर विदाई दी l फतेहगढ़ पुलिस लाइन से गार्ड के साथ बिजनौर के लिए सिपाही का पार्थिव शरीर रवाना किया गया ।
मांग कर ले गए बाइक को जला दिया,पुलिस को दी तहरीर

अमृतपुर फरुर्खाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम मोकुलपुर निवासी सेवाराम के पुत्र सुनील कुमार ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि उन्ही के गांव निवासी राजेंद्र सिंह का बेटा रमन सिंह उर्फ बबन मेरी मोटरसाइकिल यूपी 74 एबी 1332 मांग कर ले गया था। समय बीत जाने के बाद मैंने रमन के घर जाकर जब मोटरसाइकिल तलाश की तो मुझे संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।

बार-बार कहने पर भी मोटरसाइकिल नहीं दी गई। जानकारी मिलने पर पता चला कि ग्राम कोला सोता हरपालपुर में मोटरसाइकिल ले जाकर जला दी गई है। मोटरसाइकिल जलाने का क्या कारण रहा क्यों जलाई गई इसके पीछे क्या रहस्य है इस जानकारी के लिए पुलिस ने तहरीर लेने के बाद सक्रियता दिखाई और जांच कार्यवाही शुरू कर दी।

नायब तहसीलदार ने खनन करते ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा

अमृतपुर फर्रुखाबाद । अवैध खनन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पहले से ही काफी शक्ति बरत रही हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से अवैध खनन का कारोबार पूरे जिले में फल फूल रहा है।

प्रदेश सरकार की शक्ति के चलते अब इस धन्धे के कारोबार पर लगाम लगनी शुरू हो गई है। लेकिन खनन कारोबार करने वाले माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह ना तो खाकी वर्दी से डरते हैं और ना ही अधिकारियों की चहल कदमी उन्हें परेशान कर पाती है। इसी क्रम में नवाबगंज थाना क्षेत्र गांव चंदन नगला के टैक्टर ट्राली ने खनन माफियाओं के बुलंद हौसलों के चलते एक सिपाही रोहित कुमार की जान ले ली ।

अमृतपुर तहसील क्षेत्र में भी खनन माफियाओं का अच्छा खासा बोलबाला है। रॉयल्टी हो अथवा ना हो लेकिन यह अपनी रोव के चलते खनन करने से पीछे नहीं हटते। अमृतपुर तहसील के नायब तहसीलदार अतुल कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अमैयापुर पश्चिम गांव के करीब खेतों में अवैध रूप से खनन का काम किया जा रहा है। अधिकारी द्वारा पुलिस को साथ लेकर मौके पर दबिश दी गई तो एक ट्रैक्टर खनन करते हुए पाया गया।

इस ट्रैक्टर द्वारा मौके पर काफी गहरा गड्ढा खोद दिया गया था। नायब तहसीलदार अतुल कुमार ने ट्रैक्टर सीज कर पुलिस के हवाले कर दिया एवं क्षेत्रीय लेखपाल को जांच सौपते हुये कहा कि वह खोदे गए गड्ढे की नाप करें और इसकी सूचना तहसील में दें। राजपुर रतनपुर में खनन माफिया सक्रिय हैं। ठेका लेकर ₹700 से लेकर ₹800 तक मिट्टी की ट्राली खनन माफिया डालते हैं। जिसके आधार पर खनन माफिया के विरुद्ध जुर्माना व कार्रवाई की जा सके। उनका कहना था कि वह अवैध रूप से तहसील क्षेत्र में खनन नहीं होने देंगे। सरकारी तौर पर रायल्टी जमा करने के बाद खनन का काम वैधानिक रूप से करने की इजाजत सरकार द्वारा दी जाएगी।

अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे सिपाही पर खनन माफिया ने चढ़ाया ट्रैक्टर, इलाज के दौरान सिपाही की हुई मौत

फर्रुखाबाद । थाना नवाबगंज में तैनात 2021 बैच के सिपाही के ऊपर खनन माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे देर रात आवास विकास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना नवाबगंज में तैनात सिपाही रोहित पुत्र जसवंत सिंह उम्र 24 वर्ष रात्रि ड्यूटी पर तैनात था। शनिवार/रविवार देर रात ग्राम नगला चंदन मैं अवैध खनन की सूचना मिली। जिस पर संतोष उपनिरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । कुछ सिपाही गाड़ी में ही बैठे रहे। वही रोहित गाड़ी से बाहर निकला और खनन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया। जिससे गुस्साए खनन माफिया ने ट्रैक्टर सिपाही के ऊपर चढ़ा दिया।

सिपाही के गंभीर रूप से घायल होने पर थाना पुलिस उसे लेकर शहर के निजी अस्पताल पहुंची। करीब तीन घंटे के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।इसके बाद निजी अस्पताल में एसपी विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, जसवंत सिंह, सीओ अमृतपुर रवींद्रनाथ राय, सीओ कायमगंज, सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई है।

करीब 8:45 बजे मृतक रोहित का भाई सचिन कुमार अस्पताल पहुंचा। भाई ने बताया कि वह जेल पुलिस में है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया नवाबगंज थाना क्षेत्र में तैनात इस सिपाही बीती रात्रि इंस्पेक्टर के साथ गस्त पर था। इस दौरान खनन माफिया द्वारा सिपाही के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया । जिसे इलाज के लिए फर्रुखाबाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। खनन माफिया की शिनाख्त कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। सिपाही का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।