नायब तहसीलदार ने खनन करते ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा
अमृतपुर फर्रुखाबाद । अवैध खनन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पहले से ही काफी शक्ति बरत रही हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से अवैध खनन का कारोबार पूरे जिले में फल फूल रहा है।
प्रदेश सरकार की शक्ति के चलते अब इस धन्धे के कारोबार पर लगाम लगनी शुरू हो गई है। लेकिन खनन कारोबार करने वाले माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह ना तो खाकी वर्दी से डरते हैं और ना ही अधिकारियों की चहल कदमी उन्हें परेशान कर पाती है। इसी क्रम में नवाबगंज थाना क्षेत्र गांव चंदन नगला के टैक्टर ट्राली ने खनन माफियाओं के बुलंद हौसलों के चलते एक सिपाही रोहित कुमार की जान ले ली ।
अमृतपुर तहसील क्षेत्र में भी खनन माफियाओं का अच्छा खासा बोलबाला है। रॉयल्टी हो अथवा ना हो लेकिन यह अपनी रोव के चलते खनन करने से पीछे नहीं हटते। अमृतपुर तहसील के नायब तहसीलदार अतुल कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अमैयापुर पश्चिम गांव के करीब खेतों में अवैध रूप से खनन का काम किया जा रहा है। अधिकारी द्वारा पुलिस को साथ लेकर मौके पर दबिश दी गई तो एक ट्रैक्टर खनन करते हुए पाया गया।
इस ट्रैक्टर द्वारा मौके पर काफी गहरा गड्ढा खोद दिया गया था। नायब तहसीलदार अतुल कुमार ने ट्रैक्टर सीज कर पुलिस के हवाले कर दिया एवं क्षेत्रीय लेखपाल को जांच सौपते हुये कहा कि वह खोदे गए गड्ढे की नाप करें और इसकी सूचना तहसील में दें। राजपुर रतनपुर में खनन माफिया सक्रिय हैं। ठेका लेकर ₹700 से लेकर ₹800 तक मिट्टी की ट्राली खनन माफिया डालते हैं। जिसके आधार पर खनन माफिया के विरुद्ध जुर्माना व कार्रवाई की जा सके। उनका कहना था कि वह अवैध रूप से तहसील क्षेत्र में खनन नहीं होने देंगे। सरकारी तौर पर रायल्टी जमा करने के बाद खनन का काम वैधानिक रूप से करने की इजाजत सरकार द्वारा दी जाएगी।
Jun 09 2024, 18:48