व्यवसायी से 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 5 मोबाइल व 8 सिम कार्ड बरामद
गया/गुरुआ। जिले के गुरूआ प्रखंड थाना क्षेत्र के भरौंधा बाजार के एक व्यवसायी से रंगदारी टैक्स में बीस लाख रूपए की मांग करने वाले बदमाश को गुरुआ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल व आठ सिम कार्ड बरामद किया है। ज्ञात हो कि गत 25 मई को गुरुआ के भरौंधा बाजार के एक व्यवसायी सुनील साव से मोबाइल पर फोन कर एक बदमाश ने रंगदारी टैक्स में बीस लाख रुपये की मांग की थी।
![]()
पैसा नही देने पर बदमाश ने व्यवसायी की हत्या कर देने की धमकी भी दिया था। इस मामले में डरे-सहमे व्यवसायी ने गुरुआ थाना में एफआईआर कराई थी। एफआईआर होने के बाद गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम बदमाश को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी करने में जुटे थे। लेकिन बदमाश लगातार पुलिस को धोखा देकर फरार होने में सफल हो जा रहा था।
![]()
गुप्त सूचना के आधार पर गुरुआ थाना की पुलिस टीम ने गया के डेल्हा में बीते दिन छापेमारी की। छापेमारी में बीस लाख रूपए की मांग करने वाला गुरुआ प्रखंड क्षेत्र नगवा पंचायत के चंदोखरा गांव निवासी पिता रामेश्वर प्रसाद के पुत्र विकास कुमार को धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से पांच मोबाइल व आठ सिम कार्ड बरामद हुई है।
गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की जा रही है। व्यवसायियों ने किया शाम के वक्त गश्ती कराने की मांग भरौंधा बाजार के व्यवसायियों ने गुरुआ थानाध्यक्ष से शाम के वक्त भरौंधा बाजार व इसके आसपास के क्षेत्रों में गश्ती कराने की मांग की है। व्यवसायियों ने कहा कि भरौंधा बाजार में शाम के समय गश्ती जरूरी है।






गया। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद पप्पू यादव को जीत होने पर गया के समाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार कन्हैया ने पटना पहुंचकर मगध की ओर से विष्णु पद चिन्ह भेंट कर जीत की बधाई दिया है। राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि यह पप्पू यादव का जीत नहीं है बल्कि पूर्णिया की जनता का जीत है।

गया। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिसार तालाब के निकट कोर्ट से घर को लौट रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी। उसे दो गोली लगी है। गोली लगने से घायल हुए शख्स को मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गया। बिहार के गया में कार के छत पर बच्चों को बैठा कर सड़क पर घूमाने का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कार की छत पर बच्चे एक दो नहीं, बल्कि 4 बच्चे दिख रहे हैं। दरअसल यह वायरल वीडियो गया-बोधगया रोड का है। पीछे से कार सवार ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


गया : शहर के रामपुर थाने की पुलिस ने दो अलग अलग मामले में 3 अपराधियो को पकड़ा है। बाइक चोरी के मामले में 1 और मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के प्रयास के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में बाप बेटे हैं। पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

Jun 08 2024, 22:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
85.6k