गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चला वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया ₹2,70,500 का जुर्माना
गया : बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।
गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों से कुल ₹2,70,500 रूपया का जुर्माना वसूला गया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार




गया। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद पप्पू यादव को जीत होने पर गया के समाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार कन्हैया ने पटना पहुंचकर मगध की ओर से विष्णु पद चिन्ह भेंट कर जीत की बधाई दिया है। राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि यह पप्पू यादव का जीत नहीं है बल्कि पूर्णिया की जनता का जीत है।

गया। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिसार तालाब के निकट कोर्ट से घर को लौट रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी। उसे दो गोली लगी है। गोली लगने से घायल हुए शख्स को मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गया। बिहार के गया में कार के छत पर बच्चों को बैठा कर सड़क पर घूमाने का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कार की छत पर बच्चे एक दो नहीं, बल्कि 4 बच्चे दिख रहे हैं। दरअसल यह वायरल वीडियो गया-बोधगया रोड का है। पीछे से कार सवार ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


गया : शहर के रामपुर थाने की पुलिस ने दो अलग अलग मामले में 3 अपराधियो को पकड़ा है। बाइक चोरी के मामले में 1 और मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के प्रयास के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में बाप बेटे हैं। पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।



Jun 08 2024, 20:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
118.3k