/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *पिता पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस पड़ताल में जुटी* Farrukhabad1
*पिता पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस पड़ताल में जुटी*

फर्रुखाबाद - संदिग्ध परिस्थितियों में पिता पुत्र की मौत स परिवार में कोहराम मच गया है। घर के पास खेत में पड़ा मिला पिता का शव तथा पुत्र का घर की छत के ऊपर लाश पड़ी मिली है।

मृतक रामनिवास व उसके पुत्र के बीच आए दिन झगड़ा होता था l पुत्र शराब पीने का आदी था l

सूचना पर एसपी विकास कुमार व एएसपी डॉक्टर संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की l

एसपी विकास कुमार ने बताया ग्राम सरैया में पिता पुत्र के शव पड़े हुए मिले हैं l पिता रामनिवास का सब घर के पास ही खेतों में पड़ा हुआ था, तो पुत्र का शव छत पर पड़ा था l पुत्र के शव पर चोट के निशान मिले हैं, जिसमें धारदार हत्या या किसी नूकीली वस्तु से बार किया गया और गला दबाने के भी निशान मिले हैं जबकि मृतक पिता के शरीर पर किसी भी तरह का कोई निशान नहीं मिला है l आशंका जताई जा रही है कि पिता ने पुत्र की हत्या कर दी और शॉक से पिता की मौत हो गई है l परिजनों ने बताया कि पिता पुत्र के बीच नहीं बनती थी और पुत्र शराब पीने का आदी था और माता पिता के साथ आए दिन झगड़ा करता था l

कुछ दिन पूर्व पुत्र ने पिता से रुपए मांगे जिस पर पिता ने रुपए देने से मना कर दिया तो उसने ट्रैक्टर में आग लगा दी थी l दोनों शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्थिति का पता चल सकेगा कि आखिर दोनों की कैसे मौत हुई है l एक साथ पिता पुत्र की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है l

*टंकी पर ड्यूटी कर है चौकीदार की संदिग्ध मौत पुलिस जांच में जुटी*

फर्रुखाबाद - चौकीदार की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है lमौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही हैमोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी खुर्द में जनपद हरदोई के थाना पचदेवरा क्षेत्र का निवासी वेदराम उम्र लगभग 62 वर्ष, करीब 20 वर्ष से फर्रुखाबाद में रह रहा था।

वेदराम जल निगम की निर्माणाधीन पानी की टँकी में चौकीदार का काम करता था।

चौकीदार वेदराम का शव निर्माणाधीन पानी टँकी के पास मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया l घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, सीओ मोहम्मदाबाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर जाँच पड़ताल की है l पुलिस अधीक्षक विकास ने बताया कि मृतक की शादी नहीं हुई थी मृतक के सिर में चोट के निशान हैं l मृतक चौकीदार के शव के आस पास कुछ शराब की बोतल पड़े मिले हैं l घटना की सही जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है l

घटना करने वाले की पुलिस जाँच पड़ताल कर रही हैं, पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा l

घटना की सूचना पर मृतक का भाई जवाहर लाल मौके पर पहुच गया है l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

*आग लगने से जानवरों सहित घरेलू सामान जल कर हुआ राख,लपटों में महिला झुलसी सीएससी केंद्र भेजा*

फर्रुखाबाद- अज्ञात कारणों से लगी आग मवेशी सहित गृहस्थी जल कर राख हो गई। तहसील क्षेत्र के गांव ताजपुर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी। दोपहर बाद लगी इस आग ने जानवरों सहित घरेलू सामान को छति पहुंचाई। जिससे कई घरों को भारी नुकसान हो गया। इसी गांव के रहने वाले मुन्नालाल, छेदा लाल ,धीर सिंह के मकान में आग लगने के कारण भैंस सहित दो बाइक जल गई एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पास में ही रखा परचून का खोखा आग की चपेट में आने से जल गया। आग बुझाते समय मुन्नी देवी पत्नी मुन्नालाल भी गंभीर रूप से झुलस गई। एम्बुलेंस की मदद से सीएससी केंद्र राजेपुर भेजा। मुन्ना लाल ने बताया कि शुक्रवार को गेंहू बेच कर 28 हजार रुपए खोखे में रखे थे। वह भी जल कर राख हो गए।

जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष एवं क्षेत्राधिकार उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार नायब तहसीलदार अतुल कुमार क्षेत्रीय लेखपाल ग्राम प्रधान पंचम सिंह कोटेदार रोहित मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ग्रामीणों का नुकसान हो चुका था। एसडीएम ने बताया कि नुकसान की भरपाई का आकलन लेखपाल द्वारा किया जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद क्षतिपूर्ति के लिए नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा।

*कक्षा चार के छात्र की नाला में डूबने से मौत*

फर्रुखाबाद - जानवर चराते समय कक्षा 4 का छात्र नाला में डूब गया। जानकारी के अनुसार ग्राम इमादपुर पमारान निवासी परविंदर का 8 वर्षीय बेटा गांव से कुछ दूरी पर जानवर चरा रहा था। वहीं पर सोता नाला का पानी भरा हुआ है। जानवर चराते समय बच्चा पानी के पास पहुंच गया और उसमे बैठे हुए जानवर को बाहर निकालने का प्रयास करने लगा। उसी समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। कुछ दूरी पर मौजूद लोगों ने उसे डूबते हुए देखा और गांव में सूचना दी।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया। छात्र की चल रही साँसों की उम्मीदों को लेकर परिजन उसे राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अमित ने जांच पड़ताल करने के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने माता-पिता का अकेला बेटा था। एक बहन रोशनी 10 वर्ष है। परिजनों में माता लाली देवी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में शुक्रवार को परेड़ की सलामी ली, इस के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्साहवर्धन के लिए नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया l

पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

सफाई कर्मचारी के न आने से ग्रामीणों ने की गालियों की सफाई


अमृतपुर फर्रुखाबाद । साफ सफाई को लेकर चलाए गए अभियान के अंतर्गत देश और प्रदेश में लोगों ने मिलजुल कर घर से लेकर बाहर तक गांव से लेकर कस्बों तक और शहर की गलियों में भी इस अभियान को तेजी से चलाया।

लेकिन अब इसी सफाई अभियान को गांव के सफाई कर्मचारी पलीता लगाने में लगे हुए हैं। विकासखंड राजेपुर में सफाई कर्मचारियों की मनमानी के आगे ग्रामीण हुए नसमस्क। समय से ना पहुंच कर कभी साफ सफाई गांव की नहीं की जाती है। वही ग्राम पंचायत ग्राम भुवनपुर ताजपुर के गांव भुवनपुर में सफाई कर्मी कमला देवी अपनी मनमानी के चलते गांव की गलियों में सफाई करने नहीं पहुंचती। यहां के ग्रामीण राम भाई ,सत्यपाल सत्यवती रिंकू वीरपाल आदि ने बताया कि लगभग 45 दिनों से सफाई कर्मी ना आने के कारण नालियां भर रही है। पानी घरों में वापस पहुंच रहा है।

इसलिए अब उन्हें खुद ही अपने घरों के सामने और सड़क के किनारे की नालियां साफ करनी पड़ रही है। अगर उनकी सफाई ना हो तो मक्खी मच्छर और छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े पैदा होने लगते हैं। जिससे बीमारी बढ़ने का खतरा हो जाता है। जब सफाई कर्मियों के बाबत एडीओ पंचायत अजीत पाठक से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक इसकी शिकायत नहीं आई थी। अगर सफाई कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन नहीं कर रहा है तो उसकी इस लापरवाही के लिए उसके प्रति कार्रवाई की जा सकती है।

जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर संपर्क कर जानकारी से अवगत कराया तो जिलाधिकारी ने डीपीआरओ से जांच कराकर कार्रवाई के लिए कहां।

प्रदेश मुख्यालय में बैठे मुखिया नैतिकता के आधार पर ले हार की जिम्मेदारी: विकास राजपूत भाजपा नेता

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली शिकस्त को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं समाजसेवी विकास राजपूत ने पत्रकारों से बात करते हुए ।

कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी को जो नुकसान हुआ है उसकी समीक्षा कर उत्तर प्रदेश में प्रदेश कार्यकारणी में बदलाव की जरूरत है उन्होंने सीधे तौर पर न कह कर उ o प्र o भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जिम्मेदारों को हटाने की बात कही, उन्होंने कहा पार्टी के पदाधिकारीयो ने जनता के मुद्दों पर और सरकार द्वारा कराई गई उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जनता को अवगत न करा कर विकसित भारत का लाप गाते रहे और 80 पार का नारा लगाते रहे । जहां सड़के टूटी हुई थी ।

नालिया नहीं बनी थी बुनियादी सुविधाओं की कमी थी उन सबको नजरअंदाज कर सिर्फ और सिर्फ 80 पार का लाप गाते रहे । उन्होंने कहा भारत कैसे विकसित भारत की तरफ आगे बढ़ रहा है उसके बारे में जनता को अवगत नहीं कराया गया । बल्कि पोस्टर बैनर लगाकर विकसित भारत बनाने में लगे रहे । ग्रामीण क्षेत्र की जनता विकसित भारत की चर्चा से ज्यादा अपने रोज मर्रा की सुविधाओं पर ध्यान देती नजर आयी । पार्टी के पदाधिकारियों ने चुनाव के समय में ग्रामीणों की समस्या को अगर कैंप लगाकर सुना होता तो आज नजारा कुछ और होता और हम इस स्थिति में न होते ।

भाजपा संघ और संगठन का एक मिश्रण है । जब जब पार्टी इन दोनों से दूरी बनाती नजर आयी। पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है । पार्टी के कुछ नेताओं ने खुले आम संविधान बदलने की बात कही कही न कहीं विपक्षी दलों ने उसी बात का फायदा उठा कर जनता को गुमराह किया । उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में जिस तरीके से 10 सालो में रिकॉर्ड तोड़ विकास हुआ । उस विकास को जनता ने स्वयं रोकने का काम किया है। पिछली सरकारों ने इतने वर्षों तक अयोध्या को खंडहर बनाकर रखा । जिस अयोध्या नगरी में कारसेवकों पर गोलिया चलाई गई । कारसेवकों के इतने बड़े बलिदान के बाद आज जो अयोध्या में हुआ है उसकी समीक्षा करने की जरूरत है। केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयास से अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर ही नहीं बल्कि एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या नगरी को स्मार्ट सिटी का दर्जा, आधुनिक सुविधाओं के साथ रेलवे स्टेशन न जाने कितनी ट्रेनो की शाैगात एवं सरयू घाटों का सुंदरीकरण। जैसे न जाने कितनी शाैगाते अयोध्या नगरी को मिली । उसके बाद भी आज हम अयोध्या में हार गए जिसके लिए कही न कहीं हमारा संगठन जिम्मेदार है । जो की अति-अत्मविश्वास में मात खा गया। जिन सभी सीटों पर 10 हजार के कम मार्जिन पर जीत हुई है उन सभी जगहों की जनता का आत्मविश्वास जितना भविष्य के लिए बहुत जरूरी है जिसपे काम करना चाहिए।

पुलिस ने ड्राइवर पर डंपर चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया

अमृतपुर फर्रुखाबाद । जिला बरेली के मीरगंज निवासी पुष्कर गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि उनका डंपर नंबर  यूपी 25 ईटी 4892 अमृतपुर खदान के पास खड़ा था। जिसका चालक सतीश पुत्र इंद्रदेव निवासी ग्राम हरसू नगला मिलक जिला रामपुर इस डंपर को बिना बताए 2 मई 2024 की रात्रि को लेकर चला गया।

मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान ड्राइवर का फोन नहीं उठ रहा है। कई दिनों से लगातार प्रयास करने के उपरांत जब उसका कोई पता नहीं चला तो मजबूरन कानून की शरण में आना पड़ा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने नाबालिक लड़की और लड़के को किया गिरफ्तार


अमृतपुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के गांव निवासी नाबालिक के पिता द्वारा थाना अमृतपुर में 22 मई 2024 को 16 वर्षीय नाबालिक बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट अंकुल सनी अनीश उसकी बहन निवासी हरसिंहपुर गहलवार के विरुद्ध लिखाई गयी थी। जिसमें सोने के जेवर और नगद रुपए भी साथ ले जाना दर्शाया गया था।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद छानबीन की और मुखबिरो का जाल बिछा दिया। बृहस्पतिवार रात्रि को मुखबिर द्वारा दी गई। सूचना पर थाना पुलिस ने राजपुर  तिराहा से लड़की सहित अंकुल को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अंकुल का चालान कर दिया गया एवं अग्रिम न्यायिक कार्यवाही के लिए पुलिस सक्रिय हो गई।
गंगा नहाते समय तीन दोस्त गंगा में डूबे,एक की मौत दो बचाए गए

अमृतपुर फर्रुखाबाद 6 जून। पांचाल घाट पर गंगा नहाने गए चार दोस्तो में तीन डूब गए।दो को बचा लिया गया एक की मौत हो गई।घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के सदर कोतवाली के मोहल्ला रेती निवासी गुरुदेव त्रिवेदी का 19 वर्षीय पुत्र राज त्रिवेदी इंटर का छात्र था।वह अपनी मां रानू व भाई सुंदर के साथ एक सप्ताह पहले थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट निवासी मौसा विवेक कुमार पांडे के यहां आया था।

पड़ोस में ही मामा संजय अगिनहोत्री भी रहते है।गुरुवार सुबह राज अपने मौसा के भतीजे प्रांशु, अनुभव व मामा के बेटे चंदन के साथ गंगा नहाने गया। पैंटून पुल के पास गंगा नहाने के दौरान राज, चंदन, अनुभव डूब गए। प्रांशु के शोर मचाने पर आस पास के लोग आ गए। चंदन और अनुभव को बाहर निकाल लिया गया।लेकिन तब तक राज गहरे पानी में जाने से गायब हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक घंटे बाद राज का शव पैंटून पुल के पूर्व दिशा में बरामद किया। परिजन निजी वाहन से शव को लेकर जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे। ईएमओ डॉ. अभय श्रीवात्सव ने शव का चिकित्सा परीक्षण कर उसको मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस को सूचना दे दी गई है।पुत्र की मौत की जानकारी मिलते ही मां रानू अपनी बहन कोमल के साथ लोहिया पहुंची।

जवान बेटे का शव देखकर उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया। मामा संजय अग्निहोत्री ने बताया कि उनके बहनोई गुरुदेव ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं,खुद का ट्रक चलाते हैं। उनको सूचना दे दी गई है।