गया ओटीए में पासिंग आउट परेड में 118 जेंटलमैन कैडेट्स बने सैन्य अफसर, उपसेना प्रमुख ने ली परेड की सलामी
गया : बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 25वीं पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित हुआ। पासिंग आउट परेड की सलामी उपसेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने ली। गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी में कङी ट्रेनिंग के बाद 118 जेंटलमैन कैडेट्स आज से सैन्य अफसर बने
पासिंग आउट परेड में 118 जेंटलमैन ककैडेट हुए शामिल
गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड हुआ। इसमें 118 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए। कुल 120 जैंटलमैन कैडेट को इसमें शामिल होना था। किंतु दो कैडेट्स किसी कारणवश से शामिल नहीं हुए। इस तरह शनिवार को हुए गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद 118 जेंटलमैन कैडेट्स देश के सैन्य अफसर बने। देश के अलग-अलग हिस्सों में वे सेना के अधिकारी के रूप में योगदान देंगे।
उपसेना प्रमुख ने ली परेड की सलामी
वही, शनिवार की सुबह से शुरू हुए पासिंग आउट परेड की सलामी उपसेना प्रमुख ने ली। उप सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने परेड की सलामी ली और सफल जेंटलमैन कैडेट्स को ऑफिसर बनने पर बधाई दी। सैन्य ऑफिसर बनने वालों में देश के तकरीबन दरंजन भर राज्यों के जेंटलमैन कैडेट शामिल हुए। इसमें यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों के जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हैं।
गया ओटीए से 2 हजार के करीब बन चुके हैं सेना के अधिकारी
गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में इस बार 25वीं पासिंग आउट परेड शनिवार को आयोजित हुई। इस बार 118 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं और सैन्य अधिकारी बने हैं। गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से अब तक करीब 2000 सैन्य अधिकारी बन चुके हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों में योगदान दिए हैं। गौरतलब हो, कि 18 जुलाई 2011 को गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी। इस बार 2024 में 25वीं पासिंग आउट परेड आयोजित हुई, जिसमें देश के उप सेना प्रमुख मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और परेड की सलामी ली।
गया से मनीष कुमार




गया। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिसार तालाब के निकट कोर्ट से घर को लौट रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी। उसे दो गोली लगी है। गोली लगने से घायल हुए शख्स को मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गया। बिहार के गया में कार के छत पर बच्चों को बैठा कर सड़क पर घूमाने का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कार की छत पर बच्चे एक दो नहीं, बल्कि 4 बच्चे दिख रहे हैं। दरअसल यह वायरल वीडियो गया-बोधगया रोड का है। पीछे से कार सवार ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


गया : शहर के रामपुर थाने की पुलिस ने दो अलग अलग मामले में 3 अपराधियो को पकड़ा है। बाइक चोरी के मामले में 1 और मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के प्रयास के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में बाप बेटे हैं। पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।



गया। गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए के जीतनराम मांझी की शानदार जीत पर और लगातार तीसरी बार एनडीए को बहुमत मिलने पर शेरघाटी श्रीराम मंदिर के पास एनडीए कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मिठाईयां बांटकर आतिशबाजी करके अपने खुशी का इजहार किया तथा जश्न मनाया।
Jun 08 2024, 17:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
84.8k