हीट वेव से मरीजों को बचाने को बना कोल्ड रूम अपर निदेशक को मिला गर्म, नहीं तैनात प्रभारी, सीएमएस को लगाई फटकार
हॉल में बेंच नहीं होने पर फर्श पर लेटे मिले तीमारदार, तत्काल दिए आदेश
फर्रुखाबाद l जिला अस्पताल लोहिया का कानपुर से आई अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान गर्मी में हीट वेव से मरीजों को बचाने को बनाया गया कोल्ड रूम गर्म मिला। बिना प्रभारी के कागजों में संचालित कोल्ड रूम में आइस पैड और साफ सफाई की अवस्था मिली।वही पीकू वार्ड के स्टोर में पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतल सहित गंदगी की भरमार मिली।स्टोर रूम में कबाड़ हुए समाज के साथ नई कुर्सी रखी होने पर नाराजगी जताई।
जिला अस्पताल लोहिया का अपर महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग कानपुर संजू अग्रवाल, डॉ सुरेंद्र सिंह और टेक्नीशियन कानपुर मंडल आरपी राघव, प्रसाशनिक अधिकारी जेपी सुडेले के साथ निरीक्षण करने पहुंची। उनके साथ सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार भी आए। सबसे पहले इमरजेंसी में पहुंच कर व्यवस्था देखी, जहां दवाओं का रखरखाव सही नहीं मिला। प्रशिक्षु फार्मासिस्ट की भरमार होने पर नाराजगी जताई। हॉल में तीमारदारों हेतु बेच डलवाने के सीएमएस को आदेश दिए।
पीकू वार्ड में टूटे पड़े हीटर, बिजली वायर इधर उधर मिलने पर इलेक्ट्रीशियन पवन तिवारी को फटकार लगा दी।
वही पीकू वार्ड के गेट पर पुराने चिकित्सकों के नाम हटाने के आदेश दिए।
जिसके बाद लैब में पहुंची अपर निदेशक को स्टाफ ड्रेस में नहीं मिला। एक एलटी आईडी कार्ड के बगैर मिला। लैब में स्टाफ को एडी ने प्रोपर हाइजीन और ड्रेस कोड का पालन करने को कहा। लैब के बाहर गैलरी में कैमरे लगवाने का आदेश दिया। अल्ट्रासाउंड के प्रसाधान कक्ष में गंदगी मिली।
एक्सरे कक्ष के बाहर बड़ी संख्या में मरीज फर्श पर बैठे मिलने पर सीएमएस से नाराजगी जताई और तत्काल बेंच डलावने को कहा। जब फर्नीचर नहीं होने की बात कही गई तो डेड स्टोर प्रभारी को तलब कर लिया। डेड स्टोर में अपर निदेशक को सही सामान, रिपेरिएवल सामान और कंडम सामान एक साथ पड़ा मिला। एक नई कुर्सी पड़ी मिली। जिसपर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी।
स्टोर में रखे सामान की रिपेयरिंग के लिए आए बजट से नया समान क्यों खरीदा गया। इस सवाल पर जिम्मेदार बगले झांकने नजर आए। जिसके बाद अपर निदेशक ने सीएमएस के कार्यालय का जायजा लिया। फाइल और अन्य सामान व्यवस्थित ढंग से रखवाने के निर्देश दिए। वही पर पुरुष अस्पताल व महिला अस्पताल का उपस्तिथि रजिस्टर मंगवाकर चेक किया।
जब चलते ऑपरेशन के बीच निरीक्षक करने ओटी में पहुंची अपर महानिदेशक
लोहिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक आपरेशन थियेटर पहुंची।उसी दौरान सर्जन डॉ अमरनाथ एक मरीज का गांठ का आपरेशन कर रहे थे। जिसके चलते अपर महानिदेशक को कुछ देर ओटी के बाहर इंतजार करना पड़ा। आपरेशन खत्म होने के बाद अंदर गई अपर महानिदेशक ने बारीकी से अभिलेखों का निरीक्षण किया।महीने में और प्रतिदिन कितने आपरेशन होते इसकी जानकारी ली। ओटी के उपकरणों के स्ट्रेलाइजेशन की व्यवस्था भी देखी।
बिजली फिटिंग बदहाल मिलने पर इलेक्ट्रीशियन को कड़ी फटकार, सीएमओ ने FIR की दी चेतावनी
अपर निदेशक के साथ आए प्रशासनिक अधिकारी जेपी सुडेले ने विवादित जनरेटर आपरेटर/इलेक्ट्रीशियन पवन तिवारी को पीकू वार्ड सहित अन्य वार्डों में बिजली की फिटिंग गड़बड़ मिलने पर फटकार लगाई तो बहस शुरू हो गई। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि आप अपना काम करने के बजाय चिकित्सकों के कक्ष के निरीक्षण कर राउंड लेते है,यह अधिकारी किसने दे दिया। वही सीएमओ को पीकू वार्ड इलेक्ट्रीशियन को अधिक नेतागिरी करने पर एफआईआर कराने तक की चेतावनी दे डाली।
लोहिया अस्पताल कि मेंटेनेंस को आए बजट से की गई नए सामान के खरीदारी
लोहिया अस्पताल में लाखों रुपए के बजट का गोलमाल होना आम वापसी है। यह प्रकरण अपर निदेशक के निरीक्षण के दौरान भी खुल गया। जब मेंटेनेंस को आए बजट का खर्च उन्होंने तलब कर लिया। जिस पर सीएमएस कार्यालय के बाबू गंधर्व परेशान नजर आए।
एसएनसीयू में मिली नवजात की देखभाल में लापरवाही पर बाल रोग विशेषज्ञ को फटकार
महिला अस्पताल के अंतर्गत संचालित एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण करने पहुंची अपर निदेशक को डॉ शिवाशीष उपाध्याय बिना अप्रिन के मिले। साथ ही शू कवर भी गेट पर नहीं रखे गए। जिससे अंदर जाने वाले लोगों से नवजात शिशुओं को इन्फेक्शन का खतरा रहता है। नवजात शिशुओं की देखभाल में लापरवाही मिलने पर अपर निदेशक ने चिकित्सक को फटकारा लगा दी।
अपर निदेशक ने बताया कि जिला अस्पताल लोहिया में साफ सफाई की कमी है तीमारदारों के लिए बेहतर इंतजाम के आदेश दिए है, लगातार काम चल रहा है। कई विषयों पर सीएमएस को और बेहतर ढंग से काम करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
Jun 07 2024, 18:12