/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz वट सावित्री व्रत पर्व पर सौभाग्यवती महिलाओं ने पूजा,पतियों के लंबे स्वास्थ्य जीवन की कामना Gorakhpur
वट सावित्री व्रत पर्व पर सौभाग्यवती महिलाओं ने पूजा,पतियों के लंबे स्वास्थ्य जीवन की कामना

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में सौभाग्यवती महिलाओं ने आज वट सावित्री पर्व के अवसर पर श्रद्धापूर्वक वटवृक्ष की पूजा की ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को मनाए जाने वाले वटसावित्री पर्व पर अपने पतियों के लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए जटाओं वाले पुराने वटवृक्षों के समीप पहुँच कर महिलाओं ने पारंपरिक रूप से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।

मान्यता है कि सती देवी सावित्री ने अपने पति सत्यवान की मृत्यु के बाद यमराज से उनके जीवनदान के लिए वटवृक्ष के नीचे कठोर तप किया था। सैकड़ों वर्ष तक जीवित रहने वाले वटवृक्ष की भांति पतियों के दिर्घायू की कामनाओं के साथ वटवृक्ष को जनेऊ और कच्चे धागे का पीला रक्षासूत्र लपेट कर बाँस का बना पंखा झलते हुए निर्जल व्रत रहकर मंगलगीत गाते हुए महिलाओं ने आस्था के साथ वट वृक्ष की पूजा उपासना की और व्रत कथा सुनी, वटवृक्षों के नीचे पूजा के दौरान भारी भीड़ देखी गई।

मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में लगा फ्लैक्स बना चर्चा का विषय, खूब हो रहा वायरल
गोरखपुर। मतगणना के बाद गठबंधन और यूपीए के बीच चल रहे घमासान कसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में भी देखने को मिल रहा है। शहर के मध्य में लगा एक फ्लेक्स खूब वायरल हो रहा है।

गोरखपुर के पैडलेगंज तिराहे पर समाजसेवी यशवर्धन मिश्रा और गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता गौतम यादव की ओर से लगाया गया यह फ्लैग शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। फ्लेक्स पर मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा गया है कि घमंड टूटने की बधाई।
लड़की से छेड़खानी और मारपीट करने वाले दो युवकों पर केस
खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के सिकरीगंज थाने के बेला गांव की महिला रामकमल की पत्नी कलावती ने गांव के दो युवकों पर अपनी बेटी के साथ छेड़खानी और मारपीट कर कपड़े फाड़ने तथा बचाव में पहुंचे बेटे को भी मारने पीटने की शिकायत दर्ज कराई है।केस दर्ज कर पुलिस करवाई में जुट गई है।

थाने में दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि उनकी बेटी शाम को बेटे को खाने के लिए बुलाने जा रही थी, रास्ते में गांव के विकास और दिलीप ने उसका हांथ पकड़ लिया और जोर जबरदस्ती करने लगे लड़की के शोर मचाने पर मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। बचाव में पहुंचे बेटे को भी मारा पीटा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस संख्या 238/2024 की धाराओं 354,323, 504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है और करवाई शुरू कर दी है।
बाइक चोरी का केस दर्ज
खजानी गोरखपुर।उरूवा थाना क्षेत्र के रहदौली गांव दुघरा के निवासी तेज प्रताप सिंह की बाइक बीते 25 अप्रैल को खजनी थाना क्षेत्र के सिंह मैरेज हॉल से गायब हो गई। खजनी पुलिस को दी गई तहरीर में तेज प्रताप सिंह ने बताया है की बीते 25 अप्रैल को देर रात 10 बजे मैरेज हॉल के बाहर अपनी बाइक संख्या यूपी 53 डीई 6230 खड़ी करके वह मैरेज हॉल में गए थे।

बाहर आने पर उन्हें बाइक नहीं मिली लगभग डेढ़ माह से वो हर संभावित स्थान पर परिचितों और रिश्तेदारों से मिल कर अपनी बाइक तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 234/2024 की धारा 379 के तहत अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है और घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
प्रचंड गर्मी में बढ़ा चेचक का प्रकोप दर्जनों लोग संक्रमित

खजनी गोरखपुर।इलाके के कूंड़ा भरथ कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत तथा बंगला पांडेय सरयां बदरां पिपरां आदि गांव में चेचक से पीड़ित होने वाले देवानंद पासवान, सुधीर, टिल्लू, शिवबीर, ओमबीर, कन्या, अनन्य, विवेक मौर्या, गजेंद्र राम त्रिपाठी, सोनू, प्रदीप, निखिल की जानकारी मिली है। गांवों में आज भी चेचक को "माता जी" का प्रकोप मान कर संक्रमित व्यक्ति को स्वच्छता के साथ अलग कमरे में रखा जाता है और पूजा पाठ तथा रसोई में तेल मसाले आदि का प्रयोग बंद कर दिया जाता है।

90 फीसदी मामलों में लोग चिकित्सकीय परामर्श नहीं लेते और आशा बहुओं की लापरवाही के कारण इसकी सटीक जानकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं पहुंच पाती है। जिससे चेचक से संक्रमित रोगियों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिल पाती है। लोगों ने शरीर पर और चेहरे पर बड़े दाने वाली चेचक होने की जानकारी दी है। तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में चेचक के प्रकोप की सूचना दी गई है। जिसकी पुष्टि करते हुए क्षेत्र के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.रामसिंह, डॉ राम-लक्ष्मण यादव ने बताया कि कई गांवों के लोग चेचक की प्रतिरोधक दवाएं ले जा चुके हैं।

इस संदर्भ में खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि चेचक वेरियोला वायरस के कारण होता है। यह एक संक्रामक बीमारी है जो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। चेचक तब फैलता है जब कोई संक्रमित व्यक्ति बात करता है, खांसता है या छींकता है जिससे संक्रामक एजेंटों वाली छोटी बूंदें हवा में फैल जाती हैं। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों के निष्कर्षों से माना जाता है कि चेचक का संचरण मौसम के साथ बहुत भिन्न होता है और गर्म सूखे मौसम से इसके बढ़ने की संभावना सबसे अधिक होती है। छोटे दाने को मिजेल्स तथा बड़े दंगाने को चिकनपॉक्स कहा जाता है। उन्होंने बुखार होने पर पैरासिटामोल तथा खुजली होने पर एंटी एलर्जिक सिट्रिजिन जैसी दवाएं लेने की सलाह दी।

खसरे के प्रकोप की सूचना पर गांवों में जांच के लिए पहुंची टीम

खजनी गोरखपुर।इलाके के कई गांवों में खसरे के प्रकोप की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांवों में पहुंच कर मरीजों का हाल जाना और उन्हें रोग प्रतिरोधक तथा मल्टीविटामिन की मुफ्त दवाएं दी गईं। खजनी पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र के केवटली, बदरां, सहसीं बंगला, सरयां आदि गांवों में आशाओं और पैरामेडिकल स्टॉफ की टीमें भेज कर प्रभावित मरीजों को प्रतिरोधक दवाएं दी गई हैं।

दूसरी ओर बांसगांव सीएचसी के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर के.एम.अग्रवाल के साथ कूड़ाभरत, टेकवार और पिपरां आदि गांवों में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खसरे से पीड़ित रोगियों के घरों तक पहुंच कर बीमारी की पहचान की गई तथा प्रभावी रोकथाम के उपाय बताए और दवाएं दी।

बाँसगाँव से आई टीम जिसका के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर रोगियों की पहचान की गई। टीम में सुपरिटेंडेंट के साथ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रमेश सिंह, बीएचडब्ल्यू दीपक कुमार सिंह एवं अमित कुमार एएनएम प्रज्ञा पटेल शिवानी के साथ आशा,आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।

मिली जानकारी के अनुसार खसरे के प्रकोप की सूचना पर प्रदेश शासन लखनऊं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने बेहद गंभीरता से लिया साथ ही सीएमओ के निर्देश पर गांवों में खसरे से पीड़ित रोगियों की पहचान तथा बीमारी से बचाव रोकथाम एवं मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है।

विश्व पर्यावरण दिवस (05 जून 2024) पर विशेष,गर्भवती और गर्भस्थ शिशु के लिए जटिलताएं बढ़ा देगा पर्यावरण में असंतुलन

गोरखपुर।पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई और प्रदूषण के जरिये पर्यावरण में जो असंतुलन पैदा हो रहा है वह स्वस्थ और सुरक्षित बच्चे की चाहत के लिए भी चुनौती बन सकता है । विशेषज्ञों का कहना है कि पर्यावरण में असंतुलन के कारण भी लोगों को अत्यधिक गर्मी और हीट वेव का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। ऐसे हालात सबसे अधिक खतरा गर्भवती और गर्भस्थ शिशु के लिए पैदा करते हैं । सुरक्षित मातृत्व के लिए ये हालात बदलने जरूरी हैं।

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ गायनोकोलॉजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अत्यधिक गर्मी के कारण गर्भवती की ह्रदय और गुर्दे की प्रणाली कमजोर हो सकती है। इन स्थितियों में गर्भस्थ भ्रूण के लिए भी जटिलताएं बढ़ जाती हैं।

वहीं नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार अत्यधिक गर्मी और हीट वेव के कारण गर्भवती में हाइपरटेंशन का खतरा कहीं अधिक बढ़ जाता है। साथ ही गर्भस्थ शिशु के कम वजन के जन्म लेने, जन्मजात विकार और मृत बच्चा जन्म लेने की भी आशंका अधिक होती है।

पिपराईच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक डॉ एमडी बर्मन का कहना है कि अत्यधिक गर्मी के कारण हुए निर्जलीकरण से गर्भवती के रक्तचाप के भी कम होने की संभावना होती है। जब रक्तचाप कम होता है तो वह पेट में पल रहे बच्चे के लिए भी दिक्कतें पैदा कर देता है । ओपीडी में आने वाली गर्भवती को गर्मी से बचने के लिए विशेष तौर पर परामर्श दिया जा रहा है।

पर्यावरण प्रदूषण है चुनौती

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे का कहना है कि पर्यावरण प्रदूषण मातृ शिशु स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती है। प्रदूषित वातावरण में पैदा होने वाले बच्चों में फेफेड़े संबंधी बीमारियों की आशंका अधिक होती है । दिल्ली एनसीआर में यह एक चुनौती बन कर उभरा है, जो धीरे धीरे छोटे शहरों की ओर बढ़ रहा है । वायु प्रदूषण के जरिये गर्भावस्था पर भी खतरा विद्यमान रहता है। ऐसी माताओं के बच्चे कम वजन के पैदा हो सकते हैं जो लगातार प्रदूषित वातावरण में रहती हैं ।

यह उपाय जरूरी

 अधिक से अधिक पौधे लगाएं

 तेज धूप और हीट वेव में न निकलें

 घर के बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगाएं।

 वाहनों का इस्तेमाल कम किया जाए

 गर्भवती और नवजात को प्रदूषित वातावरण से दूर रखें।

पर्यावरण प्रदूषण के अन्य नुकसान

 फेफड़े से संबंधित बीमारियां

 ह्रदय रोग और उच्च रक्तचाप के रोगियों को हीट वेव से जीवन का खतरा

 गंदगी के कारण वेक्टर जनित रोगों के प्रसार की आशंका

उत्तर प्रदेश दलित जोडो अभियान समिति के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तनुज पुनिया की जीत पर गोरखपुर में मना जश्न

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश दलित जोडो अभियान समिति के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री 53 लोकसभा बाराबंकी के सांसद प्रत्याशी तनुज पुनिया के भारी बहुमत से जीतने पर उत्तर प्रदेश दलित जोड़ो अभियान समिति के पुर्वी जोन प्रांतीय कार्यालय चार चांदपुरी स्थित गोरखपुर के पार्टी कार्यालय पर दलित जोड़ो अभियान समिति के कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने आमजन को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अगवाई दलित जोडो अभियान समिति के प्रांतीय महामंत्री एवं प्रवक्ता एवं पूर्व प्रदेश कोऑर्डिनेटर महेंद्र मोहन गुड्डू तिवारी ने कहा डबल इंजन की सरकार में भूख और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था बेरोजगारी एवं महंगाई आमजन का प्रमुख मुद्दा था इसको मद्देनजर रखते हुए प्रदेश की जनता ने इंडिया गठबंधन को पूरे प्रदेश और देश में समर्थन दिया भारतीय जनता पार्टी के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है ।

इसके बाद भी डबल इंजन की सरकार सत्ता के लालच में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर सत्ता में बना रहना चाहता है ऐसे में फिर जनता इनको ईट का जवाब पत्थर से देगी।

हर्ष व्यक्त करने वालों में, तलत अजीज, वजाहत करीम, एस ए रहमान, सुमित पांडे, अभिजीत पाठक, बिंदेश्वरी प्रसाद, निर्मल वर्मा, मेराज खान योगेश सिंह, विख्यात भट्ट, राजेंद्र यादव, महेंद्र नाथ मिश्रा, ललित निषाद, अंकित पांडे टाइगर, सुबोध पांडे, आदि लोग मौजूद थे।

एक-दूसरे का साथ खूब भाया सीएम योगी और बच्चों को,लखनऊ रवाना होने से पूर्व सीएम ने की गोसेवा, बच्चों पर खूब लुटाया प्यार


गोरखपुर, 3 जून। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ रवाना होने से पहले प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर परिसर में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ समय बिताया। सीएम योगी को बच्चों का और बच्चों को मुख्यमंत्री का साथ खूब भाया। मुख्यमंत्री काफी देर बच्चों से आत्मीय अंदाज में संवाद करते रहे और सभी को चॉकलेट और खूब आशीर्वाद दिया। उन्होंने एक बच्चे को खीर खिलाकर उसका अन्नप्राशन भी कराया।

सीएम योगी 31 मई से ही अनवरत गोरखनाथ मंदिर प्रवास कर रहे थे। सोमवार को वह दोपहर में लखनऊ रवाना हो गए। इसके पहले सोमवार प्रातःकाल उनकी दिनचर्या रोज की ही तरह रही। उन्होंने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। फिर अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उन्हें नमन किया।

मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए सीएम गोशाला पहुंचे और गोवंश को गुड़-रोटी खिलाकर उनकी सेवा की।

मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान ही मुख्यमंत्री की नजर परिजनों के साथ आए बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने सबको अपने पास बुला लिया। सभी बच्चों से उनका नाम पूछा, कहां से आए हैं और किस क्लास में पढ़ते हैं, इसकी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बच्चों से बेहद आत्मीय तरीके से संवाद करने के साथ उनसे हंसी ठिठोली भी की। सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद दिया कि खूब मन लगाकर पढ़ोऔर खूब आगे बढ़ो। बच्चों को विदा करते वक्त वह हमेशा की तरह चॉकलेट गिफ्ट करना नहीं भूले।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह महानगर के बिछिया जंगल तुलसीराम निवासी और केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक दंपति मणिहर्ष-कंचन के साढ़े पांच माह के बालक राघव उर्फ सम्राट को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। सीएम योगी ने बच्चे को आशीर्वाद देने के साथ ही चॉकलेट और खिलौनों का उपहार भी दिया।
*मतगणना स्थल का एडीजी जोन डीआईजी रेंज एसएसपी गोरखपुर ने किया स्थलीय निरीक्षण*

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में गोरखपुर बांसगांव लोक सभा व संत कबीर नगर के खजनी विधानसभा के बनाए गए मतगणना स्थल का एडीजी जोन डॉक्टर के एस प्रताप कुमार डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनंद कुलकर्णी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान चुनाव नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक संजय कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जैसवाल शाहिद अन्य मौजूद है।