/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़:ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ जयगुरुदेव वार्षिक सत्संग समारोह, तीन दिन चलेगा समारोह, पंकज जी महाराज 5 जून को होंगे शामिल Azamgarh
आजमगढ़:ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ जयगुरुदेव वार्षिक सत्संग समारोह, तीन दिन चलेगा समारोह, पंकज जी महाराज 5 जून को होंगे शामिल

वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़। जयगुरुदेव आश्रम खानपुर सरायमीर के वार्षिक सत्संग समारोह का शुभारम्भ सोमवार को ध्वजारोपण के शुरू हुआ। सत्संग 5 जून तक चलेगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।

जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय पुरोहित मृत्युन्जय झा तथा स्थानीय पुरोहित जुल्मी पाण्डेय ने विधिवत् वैदिक मन्त्रों के साथ पूजन एवं ध्वजारोहण कराया। जिसमें लालचन्द यादव, किंशराज यादव, संस्था के महामन्त्री बाबूराम यादव, प्रान्तीय अध्यक्ष संतराम चैधरी, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ राम चरन यादव ने भाग लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रेमी भाई-बहन उपस्थित रहे। आयोजन के प्रथम सत्संग सभा को मृत्युन्जय झा ने श्लोक- ‘येन चेत पदे हृदं, चित्तं चेतपदे न यम, जागृत स्वप्न सुसुप्त्यादि, तस्मै श्री गुरुवे नमः को उद्धृत करते हुये गुरु वन्दना किया।

कहा कि जिसके चिन्तन से चित्त में चेतना आ जाती है, स्वप्न और सुसुप्तावस्था समाप्त होकर जागृति आ जाती है। ऐसे गुरु को कोटिशः प्रणाम। गरुण पुराण के उपदेश ‘मांस लुब्धौ यथा मत्स्यः, लौह संकु न पश्यति। सुखे लब्ध्वा तथा देही, यम बाधाम् न पश्यति।।’’ को उद्धृत करते हुये कहा कि जिस प्रकार से मछली को मांस के लोभ में बंशी के लोहे के कांटे नहीं दिखाई पड़ते, उसी प्रकार मनुष्य को अपने शरीर के सुख के आगे यमराज की फांस नहीं दिखाई पड़ती। इसलिये मनुष्य शरीर पाकर इसके असली लक्ष्य को प्राप्त करना जीवन का सच्चा उद्देश्य है। युग महापुरुष परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज एक ऐसे समर्थ परम संत अवतरित हुये जिन्होंने नाम की दौलत जो बहुत गोपनीय है, उसे खुलेआम देकर जनसुलभ बनाया। परिणामस्वरूप बीसों करोड़ लोग शाकाहारी-सदाचारी बनकर भगवान के भजन में लग गये।

कलयुग में सुरत शब्द योग (नाम योग) की साधना बहुत सरल है, जिसे गृहस्थ आश्रम में रहकर किया जा सकता है। बस उसके लिये शाकाहारी-सदाचारी जीवन की आवश्यकता है। सत्संग का क्रम 4 जून को सुबह 7 बजे और शाम 5 बजे से होगा और 5 जून दिन बुधवार को संस्था प्रमुख पूज्य पंकज जी महाराज का दिव्य अलौकिक सत्संग सुबह 11 बजे से होगा।

गहजी - फूलपुर मार्ग की खस्ताहाल से आवागमन में परेशानी

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। गहजी -फूलपुर मार्ग की खस्ताहाल से आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है।



गहजी बाजार से श्रषि दुर्वासा होते हुए फूलपुर जाने के लिए सड़क बनी है। दुर्वासा मेला के बाद पश्चिम पट्टी से फूलपुर गेट तक सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तोड़कर गिट्टियां विछा दिया गया है। बड़ी बड़ी गिट्टियां विछाकर छोड़ दिया गया। जिसपर बड़े वाहन को कौन कहे पैदल भी चलना दुश्वार हो गया।लोग चोटिल हो जाया कर रहे हैं।

पांच छः महीने बीत गए लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है। जिससे आने जाने में लोगों को काफी का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस का सर्विस मार्ग आजमगढ़ से पश्चिम पट्टी गांव के पास जोड़ता है। शहर से किशुनदासपुर तहबरपुुुुर मंझारी होकर लोगों का आना-जाना लगा रहता है।कप्तानगंज कोइनहा मार्ग हेतु गंज होते हुए गहजी के पास जोड़ता है।खुटौली,बिड़हर, उदाराम का पूरा,दुवैठा सहित दर्जनों गांवों के लोगों का बराबर आना जाना लगा रहता है। साथ ही दुर्वासा एक पर्यटक स्थल है। साथ ही श्मशान घाट भी।

प्रतिदिन दुर्वासा में बड़ी संख्या में पर्यटकों के दर्शन पूजन के आलावा श्मशान घाट पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। सड़क की खस्ताहाल से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

श्रषि दुर्वासा विकास समिति के अध्यक्ष बलराम तिवारी,श्रषि दुर्वासा विकास एवं गोस्वामी  समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद गिरी, राम जीत राजभर, जयराम सोनकर आदि ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब मार्ग को ठीक करवायें जाने की मांग किया है।
धान बीज खरीद पर अनुदान का तुरंत लाभ उठाएं किसान:- देवेंद्र प्रताप

खजनी गोरखपुर।किसान नजदीकी राजकीय कृषि बीज भंडार पर जाएं, धान की नर्सरी डालने के लिए धान खरीद पर तुरंत अनुदान पाएं। निजी बीज की दुकानों और चमक वाली बोरियों को देख कर भटकें नहीं। यह बातें जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।

उन्होंने बताया कि अनुदान को लेकर कुछ परिवर्तन किया गया है। पहले धान बीज खरीद पर अनुदान बैंक खाते में पहुंचने में महीनों लग जाते थे, लेकिन अब बीज भंडार पर ही सरकारी अनुदान उपलब्ध है। किसानों को अनुदान का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, आधार कार्ड लेकर जाए, अंगूठा लगायें गोदाम प्रभारी तुरंत अनुदान का भुगतान करेगा। उन्होंने बताया कि गोरखपुर जिले में 1669 कुंतल धान के बीज जिले के 19 सरकारी बीज गोदामों पर भेजे गए हैं। सरकारी गोदाम पर भेजे गए धान के बीज से 1 लाख 58 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती होती है।

उन्होंने कहा कि किसान निजी दुकान या चमक दमक वाली बोरियों पर न जाने की सलाह देते हुए कहा है कि कृषक सरकारी बीज गोदाम से बीज की खरीदारी करें उनके लिए बेहतर होगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि राजकीय बीज भंडारों पर महीन और मोटा दोनों प्रजातियों के बीज सरकारी सब्सिडी पर उपलब्ध हैं। जिसमें बीपीटी-5204 महीन, एनडीआर -2065 मोटा, एमडीयू -7029 बावनी मंसूरी, डीआरआर- 42, एचयूआर- 917 इत्यादि प्रजातियों के बीज उपलब्ध हैं। साथ ही सीओ 51 प्रजाति का धान भी है जो सिर्फ 110 दिनों में तैयार हो जाता है।

बाजारों निजी दुकाने सजीं, चमकती बोरियों कहीं नक़ली बीज तो नहीं

खरीफ का सीजन शुरू हो चुका है, जिसकी तैयारी किसान कम दुकानदार और बीज कंपनियों ने ज्यादा की है। इन बोरियों में कहीं नकली वह मिश्रित बीज तो नहीं है। कंपनियों द्वारा चमकती बोरी और बैग में बीज की बिक्री की जा रही है। किसान चमकती बोरी को देख आकर्षित हो रहे हैं।

पूर्वांचल क्षेत्र के लिए महीन धान BPT 5204 जिसको सांभा के नाम से भी जाना जाता है, हैदराबादी के नाम पर कंपनियों और दुकानदारों द्वारा लूट मचा रखी है। कंपनियों द्वारा इसी तरह के धान की हजारों प्रजातियां बाजार में बेची जा रही है। जो पूर्वांचल कृषि क्षेत्र के लिए अनुकूल है या नहीं इसकी कोई जानकारी किसानों को नही है। मनमाने दाम पर गलत प्रजातियों के बीजों की बिक्री की जा रही है, लेकिन इसका पता उन्हें तत्काल नहीं, बल्कि जब धान की बालियां निकलेंगी तब चलेगा।

तब तक महीनों बीत जाएगा और किसान अपने को ठगा महसूस करेंगे। बीते नवंबर दिसंबर माह में श्रीराम कंपनी की बोरी में मिश्रित बीज खजनी तहसील क्षेत्र सिसवा खजूरी के दुकानदारों ने बेच दिया था, लेकिन ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई आज तक नहीं हुई ।

आजमगढ़ : ईदगाह मुड़ियार में बीच बचाव करने गए मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महन्थ को मनबढ़ों ने पीटा , मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ । जिला के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह मुंडियार गांव में रविवार  को वाहन  साइड में  खड़ा करने को लेकर ड्राइवर से विवाद होने पर बीच बचाव करने पर मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत अनिल जी महराज को  मनबढ़ों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया।  पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

फूलपुर कोतवाली के मुंडियार गांव में स्थिति मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत अनिल जी महाराज  मंदिर में सोमवार से होने वाले विष्णु महायज्ञ की तैयारी को लेकर वाहन से मुंडियार ईदगाह  में जरूरी सामान लेने निकले थे। ईदगाह मुड़ियार में ड्राइवर वाहन को साइड में खड़ा दिया और अनिल जी महराज सामान लेने लगे इस बीच पीछे से कुछ मनबढ़  किस्म के लोग वाहन से आगए  और ड्राइवर से वाहन को खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। इस पर अनिल जी महराज बीच बचाव करने लगे। विरोध करने के दौरान चार लोगो ने अनिल जी महराज को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर कपड़े को फाड़ दिया। उन्हे  दाहिने बांह में चोट लगी है। कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि महन्थ की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया । 

आजमगढ़: किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोपी 02 साथियों संग गिरफ्तार

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी की पुत्री शौच के लिए गयी थी वापस आते समय रास्ते में सुनील पुत्र मनरीका यादव ग्राम टण्डवा थाना सरायमीर जिला आजमगढ़, तथा ऋषिकेश पाल पुत्र बलिराम पाल निवासी टण्डवा जिला आजमगढ़, शिवम उर्फ भोला पुत्र प्यारेलाल यादव ग्राम कोलपुर कुशहां तथा आयूष पुत्र जयप्रकाश ग्राम कठिया जिला आजमगढ़ मौजूद थे जिसमें से सुनील यादव ने वादी की पुत्री के साथ छेडखानी किया तथा शोर मचाने पर सुनील के साथी लड़को ने गाली देते हुए किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 297/24 धारा 363/366ए/376/34 भादवि व 3/4 पास्को एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।

दौरान विवेचना प्रकाश में आया कि अभियुक्त सुनील ने साथियों संग मिलकर वादी की लडकी को भगाया तथा अभियुक्त द्वारा दुष्कर्म किया गया।

म0 उ0 नि0 कबिता कुमारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों 1.सुनील यादव पुत्र मनरीका यादव निवासी टण्डवा थाना सरायमीर आजमगढ उम्र 18 वर्ष, 2. शिवम् उर्फ भोला पुत्र प्यारेलाल यादव निवासी कोलपुर कुशहा थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष, 3. आयुष यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी कोठिया थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष को खपड़ागांव बाजार से समय करीब 08:40 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

*आजमगढ़:गोदान एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी से धुंआ निकलने से यात्रियों में मची खलबली, 15 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ - फूलपुर स्थिति खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को लगभग साढ़े तीन बजे गोदान डाउन एक्सप्रेस ट्रेन (11055) की एस -7 बोगी के नीचे ब्रेक बाइडिंग के चलते धुवां उठने लगा इसकी जानकारी होने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया।

इसकी वजह लगभग पंद्रह मिनट तक ट्रेन रुकी रही। गड़बड़ी दूर करने के बाद ट्रेन रवाना हुई।

लोकमान्य तिलक मुम्बई से चलकर गोरखपुर को जाने वाली गोदान एक्सप्रेस डाउन ट्रेन शाहगंज स्टेशन से अपने निर्धारित समय से चली । इसका दीदारगंज ठहराव न होने से स्टेशन से थ्रू गुजर रही थी। इस दौरान दीदारगंज स्टेशन मास्टर स्लीपर बोगी एस 7 से धुवां निकलता देख उन्होंने खोरासन रोड रेलवे स्टेशन मास्टर को वाकी टॉकी से इसकी सूचना दी।

खोरासन रोड में इसका ठहराव भी है। ट्रेन के रुकने पर स्टेशन मास्टर ने गोदान ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को ब्रेक बा इंडिंग की जानकारी दी। गड़बड़ी पता चलने पर ड्राइवर ने ब्रेक रिलीज कर दिया। इस दौरान लगभग पंद्रह मिनट तक ट्रेन रुकी रही। यह देख काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कुछ यात्री भी ट्रेन से उतर गए। खोरासन रोड स्टेशन मास्टर शम्भू सिन्हा ने बताया कि ब्रेक बाइडिंग होने के बाद रगड़ के चलते धुआं निकलने लगता है। खामियों को दूर कर ट्रेन रवाना कर दी गई हैं।

*आजमगढ़:श्रीप्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा हुआ सम्मान समारोह, स्व श्रीप्रकाश शुक्ल की मनायी गयी पुण्यतिथि*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ - श्रीप्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट सुखीपुर ,फुलवरिया के तत्वावधान में श्रीगयादीन जायसवाल इंटर कालेज खोरसो के पूर्व उपप्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद स्व श्रीप्रकाश शुक्ल की 24 वीं पुण्यतिथि शुक्रवार देर शाम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान स्व श्री प्रकाश शुक्ल व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश शुक्ला के ट्रस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट के द्वारा हर वर्ष प्रतिभाशाली छात्राओ ,समाज सेवियों को सम्मानित किया जाता है। इसी के अंतर्गत ट्रस्ट के द्वारा पूर्व विधायक सुभाष राय ,ब्लाक प्रमुख अहरौला शकील प्रमुख ,शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हृदय नारायण मिश्रा, पूर्व प्रधानाचार्य हीरालाल यादव ,खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप दुबे ,पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव आदि को ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश शुक्ला, उपाध्यक्ष दिनेश शुक्ला एवं सचिव अधिवक्ता रमेश शुक्ला ने सभी को अंगवस्त्र ,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही प्रतिभाशाली छात्रों को साइकिल , पँखा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथि उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने कहा कि समाज सेवियों ,जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों ,शिक्षाविदों और प्रतिभाशाली छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह सम्मान समारोह प्रशंसनीय है । इस ढंग के कार्य की सीख लेकर अन्य ट्रस्टो और संस्थानों को करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि तहसीलदार चमन सिंह ,अहरौला थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील दूबे ,पूर्व महाप्रधान अनिल सिंह ,SDO अतुल पाण्डेय शुक्ला, शिक्षिका एकता शुक्ला , CMO डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी, संजय पांडेय, आनंद पांडेय , सचिव निशा शुक्ला, योगेश , मनीष, रजनीश, अवनीश, शिवम्, पंकज ,नीरज आदि थे। अध्यक्षता राकेश शुक्ला एवं संचालन अधिवक्ता रमेश शुक्ला ने किया। दिनेश शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*आजमगढ़: राम चरित मानस भोग नहीं त्याग-तपस्या-समर्पण की गाथा- पं कृष्ण मोहन मिश्र *

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले कोईनहा बाजार के सन्निकट लखनूपुर गाँव में स्थित सिद्ध पीठ माँ अष्टभुजा मंदिर पर राम कथा ज्ञान यज्ञ चल रही है। श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ में कथावाचक आचार्य पंडित कृष्ण मोहन मिश्रा ने राम कथा का बड़ा सजीव वर्णन किया। उन्होंने ने कहा कि राम चरित मानस भोग विलासिता का नहीं अपितु त्याग , तपस्या , बलिदान, समर्पण पूर्ण जीवन जीने की कथा है। मानव इनके कथा को श्रवण पान करें। आत्मसात करें तो सभी प्रकार के दुःखों से मुक्ति पा सकता है।

उन्होंने ने कहा कि राम जी वन गए। उनके साथ मां जानकी राज महल के तमाम भोग-विलास को छोड़कर चल देती हैं।उनके पीछे पत्नी उर्मिला व राजमहल के सारे सुख सुविधाओं को छोड़कर लक्ष्मण भी चल देते हैं। भाई भारत नंदी ग्राम में तपस्या में लीन हो जाते हैं। शत्रुघ्न जी ने राजमहल के बाहर रखवाली में 14 वर्ष व्यतीत कर दिया। एक आदर्श प्रस्तुत किया। जिसकी गाथा हम श्रवण पान कर रहे हैं। राम चरित मानस में जितने भी पात्र हैं वह सब त्याग, समर्पण के प्रति मूर्ति है। कोई भी किसी से कम नहीं है।

पूरा पंडाल जय श्री राम , हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हो चली। राम कथा ज्ञान यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आकर सुबह शाम दर्शन पूजन कर रहे है। श्रद्धालु शाम को आचार्य पंडित कृष्ण मोहन मिश्र द्वारा राम कथा का श्रवण पान कर रहे है। पूरा क्षेत्र भक्ति रस से सरोबर हो गया है।

*आजमगढ़: कब्र में दफन महिला के शव को अधिकारियों की उपस्थिति में 6 दिन बाद निकाला गया, आखिर क्यों आयी ये नौबत जानें*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में शनिवार को 6 दिन पहले दफन की गई महिला के शव को कब्र से निकालने के लिए अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुँच गयी। देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। आखिर क्यों आयी ऐसी नौबत पढ़िए स्ट्रीट बज की पूरी रिपोर्ट।

घटना 25 मई की है। पति पत्नी के विवाद में पत्नी ने जान देने का प्रयास किया था। परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो सिदरा चारपाई पर मूर्क्षित अवस्था में पड़ी मिली। परिजन रमा हॉस्पिटल आज़मगढ़ ले गए जहा शाम इलाज के दौरान सिदरा की मृत्यु हो गयी। इसके बाद सिदरा के पिता हारून तथा ग्रामीणों की उपस्थित में आम सहमति बनी। कौड़िया प्रधान मानवती के पैड पर सहमति पत्र बनाकर 26 मई को शाम साढ़े पाँच बजे कौड़िया कब्रिस्तान में शव को दफन किया गया।

इस बीच 30 मई को सिदरा के पिता वैरिडीह थाना देवगांव निवासी हारून ने लिखित शिकायत में बेची की हत्या का आरोप लगाया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद को पत्र देकर दफन शव को निकाल कर पोस्ट मार्टम कराने की अनुमति माँगी। 31 मई को अनुमति मिलने के बाद शनिवार 1 जून को सुबह 10:30 बजे नायब तहसीलदार निजामाबाद वीरेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक की उपस्थित में फूलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी, महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका तिवारी, महिला सिपाही भारी पुलिस बल की उपस्थित में वीडियो ग्राफी के साथ शव को कब्र से खोदकर निकाला गया।

कौड़िया निवासी परवेज आलम पुत्र रमजान के बड़े पुत्र जमाल की शादी देवगांव कोतवाली के वैरिडीह निवासी हारून पुत्र अकबाल की पुत्री सिदरा बानो की शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी। इन वर्षो में सिदरा ओर जमाल से तीन सन्तान पैदा हुई। इन वर्षो में पति पत्नी के रिस्ते काफी मधुर रहे। कौड़िया के ग्रामीणों की माने तो जमाल अभी रमजान में कतर से आया है ।पत्नी बच्चों के साथ आगरा आदि घूमने गया था। जानकारी के अनुसार जमाल की दस वर्षीय बड़ी पुत्री इलमा की मानसिक स्थित ठीक नही है। जिसकी वजह से सिदरा चिंतित रहती थी। इसी बीच पचीस मई को मतदान के दिन सभी मतदान केंद्र से वापस आये और दस्तर खान पर एक साथ खाने के लिए बैठे। सिदरा सभी के लिए खाना ला रही थी। खाने का प्लेट साफ ना रहना और दाल में नमक ना होने के कारण पत्नी को जमाल ने डाट फटकार लगा दी। जिससे नाराज होकर सिदरा अपने रूम में गयी और दरवाजा बंद कर लिया।

पति को व परिजन को शंका हुई। बताया जा रहा है की पति ही मनाने की गरज से रूम के पास पहुच कर दरवाजा पर दस्तक दी। कई बार दस्तक देने पर नही खुला दरवाजा तो जमाल ने अन्य के साथ दरवाजा तोड़ दिया और सभी देखे सिदरा गले मे दुपट्टा लपेटे चारपाई पर बेहोश पड़ी थी। परिजन तत्काल फूलपुर स्थित ताहिर मेमोरियल अस्पताल ले गए वहा से जवाब मिलने पर जिला मुख्यालय स्थित रमा अस्पताल ले गये। जहां इलाज के दौरान शाम सात साढ़े सात बजे सिदरा बानो की मृत्यु हो गयी।

चुंकी सिदरा के पिता हारून को अवगत करा दिया गया था तो बैरिडीह से हारून उनका भतीजा आए।सभी अस्पताल से ग्राम कौड़िया आये जहां आपसी सहमति बनी और प्रधान कौड़िया मानवती के लेटर पैड पर सहमति पत्र बना 26 मई को साढ़े पाँच बजे कौड़िया के कब्रिस्तान में सिदरा बानो का शव दफन कर दिया गया।चार दिन बाद 30 मई को सिदरा बानो के पिता हारून पुत्र अकबाल ने थाना प्रभारी फूलपुर को लिखित तहरीर देकर दामाद जमाल, समधी परवेज, समधन शाहरुनिशा के खिलाफ फाँसी लगाकर मारपीट कर जान मारने की तहरीर दी। जिसमें आरोप लगया की बेटी का पति जमाल आये दिन मारता पिटता था प्रताड़ित करता था। कई बार तलाक देकर छोड़ने की बात किया करता था। मेरी बेटी बताती थी अपने दामाद जमाल को कई बार समझाने का प्रयास किया पर अंत मे मेरी पुत्री को मार ही डाले ।

प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी से पूछने पर बताया गया कि 30 मई को मुझे हारून की लिखित तहरीर मिली तभी से जांच प्रक्रिया शरू कर दी गयी। चूंकि शव दफन कर दिया गया था तो शव कब्र से बाहर निकलवाने के लिए मजिस्टेट की अनुमति आवश्यक है। उपजिलाधिकारी निजामाबाद को रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गयी। जहा से अनुमति प्राप्त हुई।एक जून को शव कब्र से निकालने की अनुमति मिली। जिसमें नायब तहसीलदार निजामाबाद वीरेंद्र कुमार राजस्व निरीक्षक नन्दलाल शहीत महिला दरोगा प्रियंका तिवारी महिला सिपाही शहीत सीनियर सब इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद विन्द अरविंद तिवारी अरविंद यादव के नेटित्व में एक टीम गठित की गई ।आज शनिवार साढ़े दस बजे मजदूरों वीडियो कैमरा मैन के साथ थाना प्रभारी शशिचन्द चौधरी भारी पुलिस बल के साथ कौड़िया कब्रिस्तान पहुचे जहा पुलिस राजस्व विभाग की।गठित टीम द्वारा कब्र की खुदाई कराया गया। शव निकालकर जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कब्र के पास पुलिस बल तैनात है चिकित्सीय परीक्षण के बाद पुनः शव कब्र में दफन किया जाएगा।

आजमगढ़:नाती संग सो रहे 55 वर्षीय अधेड़ की बदमाशों ने गला रेत कर की हत्या

डॉ एसके यादव,मार्टीनगंज (आजमगढ़) के बरदह थाना क्षेत्र के उदियांवा गांव में बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे घर के बाहर चारपाई पर सो रहे 55 वर्षीय उदयराज राजभर पुत्र स्व0 समई की बांका व चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई।

उदयराज अपने पांच वर्षीय नाती सागर के साथ घर के बाहर चारपाई पर सोया था।तभी रात लगभग साढ़े 11 बजे सोते समय ही अज्ञात हमलावरों के चाकू और बांके से उदयराज पर हमला कर दिए , जिससे घायल छटपटाते हुए चारपाई से नीचे जमीन पर गिर गया। इस दौरान खून के छींटे पड़ने एवं शोर होने पर 5वर्षीय सागर शोर मचाते हुए घर मे भागने लगा। हमलावर नाती को छोड़कर मौके से फरार हो गए। लोगो ने घटना की थानाध्यक्ष बरदह को दी गई।

सूचना मिलते ही आस पास के थाने की पुलिस के साथ बरदह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौर्य मौके पर पहुंच कर छानबीन में लग गये और शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिए।एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल मौजूद है । वहीं परिजनों का कहना था कि मृतक उदयराज के पाश पांच पुत्रियां और दो पुत्र हैं। दोनों पुत्र साहिल और संदेश सबसे छोटे हैं।

एक पुत्री सीमा की शादी पवई थाना क्षेत्र के कोहड़ा में महेंद्र राजभर के साथ 2 वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन किसी कारण से विवाद हो गया था। मार्टिनगंज के चितारा महमूदपुर स्थित मंदिर पर पंचायत भी कुछ दिन पहले हुई थी। बरदह थाने पर पीड़िता ने तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने इसको पवई थाने का बात कर रफा-दफा कर दिया था। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पवई थाना क्षेत्र निवासी मृतक का दामाद महेन्द्र ने ही अपने साथियों से मिलकर मृतक उदयराज की हत्या की है। हमलावरों ने घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर जौनपुर जिले के भदौरा गांव में एक ट्यूबवेल के बगल में घटना में प्रयुक्त चाकू और बांका बरामद हुए हैं।

मृतक उदयराज के पास पांच पुत्रियां रीमा सीमा अनीता अरुणा व अंतिमा हैं। अरुणा देवी का पुत्र सागर है। अरुणा की शादी जौनपुर में हुई थी। वह एक सप्ताह पहले ही घर आई थी। घटना के बाद से मृतक की पत्नी प्रमिला सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिवार के सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।बरदह थाने में मृतक के भाई छबिराज राजभर ने दामाद महेंद्र व चचेरे भाई रंगीले ग्राम कोहड़ा थाना पवई के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है ।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।