/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz गर्भस्थ और नवजात शिशु के लिए जटिलताएं बढ़ा देता है तम्बाकू का धूम्रपान Gorakhpur
गर्भस्थ और नवजात शिशु के लिए जटिलताएं बढ़ा देता है तम्बाकू का धूम्रपान

गोरखपुर।तम्बाकू उत्पादों के सेवन से जहां गर्भवती को कैंसर की आशंका होती है, वहीं गर्भस्थ और नवजात शिशु के लिए भी जटिलताएं बढ़ सकती हैं । जो गर्भवती तम्बाकू उत्पाद का धुम्रपान करती हैं उनका बच्चा समय से पहले पैदा हो सकता है। ऐसे बच्चे में जन्म दोष भी पाए जाते है ।

इन बच्चों की अचानक शिशु मृत्यु सिंड्रोम (एसआईडीएस) से मौत की आशंका भी बढ़ जाती है। गर्भावस्था में धुम्रपान करने वाली महिलाओं के प्रसव के बाद दूध नहीं बनता है और इस तरह शिशु स्तनपान से मिलने वाले पोषण से भी वंचित रह जाता है ।’’

यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कहीं। उन्होंने स्वास्थकर्मियों को विश्व तम्बाकू निषेध की शपथ भी दिलाई। उधर, जिले भर में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्यकर्मियों को शपथ दिला कर शुक्रवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया। प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर संकल्प लिया गया कि लोगों को तम्बाकू के नुकसान के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्यकर्मी न खुद तम्बाकू का सेवन करेंगे और न ही दूसरे को करने देंगे। साथ ही अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर तम्बाकू की लत को छुड़वाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बदलते दौर में महिलाओं में भी धुम्रपान का चलन बढ़ा है। खासतौर से यह लत किशोरावस्था से ही लगने लगी है। जिस प्रकार धुम्रपान पुरुषों के शुक्राणुओं को प्रभावित कर उनकी प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुंचाता है, ठीक उसी प्रकार धुम्रपान करने वाली किशोरियों को आगे चल कर गर्भधारण करने में दिक्कतें पैदा करता है। यह लत बांझपन का भी शिकार बना सकती है।

धुम्रपान से गर्भावस्था और प्रसव के दौरान असामान्य रक्तस्राव का खतरा बढ़ जाता है । यह मां और बच्चे दोनों के जीवन के लिए खतरनाक है। धुम्रपान करने वाली मां के बच्चे में कटे होठ और तालु जैसे जन्मदोष होने की आशंका अधिक होती है। ऐसे बच्चों में भोजन संबंधी दिक्कतें, सांस लेने में समस्याएं, सेलेब्रल पाल्सी और सुनने एवं दृष्टि श्रव्य संबंधी समस्याओँ की आशंका बढ़ जाती है।

आंकड़े चिन्ताजनक

डॉ दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण पांच (2019-21) के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 5.4 फीसदी महिलाएं किसी ने किसी रूप में तम्बाकू का सेवन कर रही हैं। इसमे धुम्रपान भी शामिल है। तम्बाकू सेवन महिलाओं को जहां मुंह, गले, फेफड़े और पेट का कैंसर का खतरा पैदा कर रहा है, वहीं उनकी गर्भावस्था और उनके शिशुओं के लिए भी जटिलताएं बढ़ा रहा है। ऐसी महिलाओं में टीबी होने की आशंका भी कहीं अधिक है।

पर्यावरण के लिए भी दिया गया संदेश

चरगांवा ब्लॉक के स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण के साथ उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया गया कि तम्बाकू उत्पाद पर्यावरण के लिए भी हानीकारक हैं। एक अध्ययन के मुताबिक प्रतिवर्ष सिगरेट के उत्पादन के लिए 60 करोड़ पेड़ काटे जाते हैं और इसमें 22 अरब लीटर पानी बर्बाद हो जाता है।  धूम्रपान से 84 करोड़ टन कार्बन डाईआक्साइड पैदा होती है जो पर्यावरण और मानव जीवन के लिए घातक है।

भीगी जूट की बोरियों व पंखे चला कर ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा,गर्मी में बिजली के ट्रांसफार्मरों को बचाने की चुनौती

उनवल गोरखपुर।प्रचंड गर्मी ने आम जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। प्रदेश शासन द्वारा गर्मी से बचाव के विशेष निर्देश दिए गए हैं। इस बीच सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेतहाशा गर्मी को देखते हुए बिजली की अनावश्यक कटौती रोकने और निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। लेकिन लगातार बिजली की आपूर्ति बहाल रखने के लिए बिजली के उपकरणों को सुरक्षित बचाए रखना विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

उनवल नगर पंचायत के पाॅवर हाउस में बिजली की आपूर्ति के लिए लगे बड़े ट्रांसफार्मर को सुरक्षित बचा कर रखने के लिए उसे पानी से भीगी जूट की बोरियों और बड़े हाईस्पीड पॅडेस्टर पंखे चला कर उन्हें ठंडा किया जा रहा है।

इस संदर्भ में अवर अभियंता आर.के. कन्नौजिया ने बताया कि गर्मी से बिजली की खपत बढ़ी है लगातार चलते रहने से ट्रांसफार्मरों के बहुत अधिक गर्म होने पर उनके फटने (ब्लाॅस्ट) होने का खतरा बना रहता है।

चुनाव ड्यूटी के दौरान बस चालक की हुई मौत

गोला गोरखपुर।गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवारी बारी के अन्तर्गत भैसाव गांव निवासी रामनयन विश्वकर्मा 42 वर्ष पुत्र हनुमान चुनाव ड्यूटी में बस लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय पर पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए मौजूद था। वहीं उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी। आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सको के द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामनयन विश्वकर्मा गगहा में रह कर प्राइवेट बस चलाता था। उनकी पत्नी पुनीता देवी ने बताया दस दिन पहले ही वह गगहा बस चलाने गये थे। रविवार के दिन हमारी उनसे बात हुई थी। उन्हें कोई दिक्कत नहीं था। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक का एक दस वर्षीय पुत्र आदर्श है। देर शाम को शव पैतृक आवास पर पंहुचा जिसके बाद दाह-संस्कार कर दिया गया।

15 लाख मिलेगा मुआवजा

विश्वविद्यालय पर मौजूद ड्राइवरों की मुआवजे की मांग को प्रशासनिक अमला के द्वारा मान लिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार को 10 दिन के भीतर 15 लाख का मुआवजा दे दिया जाएगा।

पहले मतदान फिर जलपान का मंत्र साकार करेंगे मुख्यमंत्री

गोरखपुर- लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह 7 बजे पुराना गोरखपुर, स्थित नगर क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) के बूथ संख्या 223 पर मतदान करेंगे। पहले मतदान फिर जलपान के मंत्र को साकार करते हुए वह अपने मताधिकार का प्रयोग और लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।

मुख्यमंत्री संभवतः अपने बूथ के पहले मतदाता भी बनेंगे। इसके पहले 2019 के लोकसभा, 2022 के विधानसभा चुनाव और 2023 के नगर निगम चुनाव में भी अपने बूथ के प्रथम मतदाता बने थे।

झूलेलाल मंदिर के निकट स्थित मतदान केंद्र पर सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मतदान के लिए सुबह 7 बजे आएंगे। मतदान करने के बाद मतदान केंद्र के बाहर मीडिया कर्मियों को संबोधित कर सातवें चरण की सभी संसदीय क्षेत्रों के मतदाताओं से मतदान की अपील करेंगे।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों मतदान केंद्र के लिए हुई रवाना

गोरखपुर ।सप्तम चरण का मतदान कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पोलिंग पार्टियों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम को लेकर 1773 मतदान केन्द्रों तथा 3271 मतदेय स्थलों के 3271 पोलिंग पार्टियों 8 विधानसभा के लिए गोरखपुर बांसगांव लोकसभा के लिए 13084 कर्मचारी मतदेय स्थल के लिए रवाना हुए जहां शनिवार को 3667756 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बंद कर देंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को होगा।

गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा में कुल 3667756 वोटर है जिनमे 1972307 पुरुष 1695198 महिला 251 जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए 966 उप निरीक्षक 7478 हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल जिनमें शस्त्र के साथ 4788 बिना शस्त्र के साथ 2690 महिला आरक्षी 352 होमगार्ड 5468 इसके साथ 24 सेक्शन पीएसी 218.5 सेक्शन सीपीएमएफ अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने में अपना अहम योगदान देंगे।

पोलिंग पार्टियों रवाना होने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर पोलिंग पार्टी सुरक्षा व्यवस्था नोडल पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव चुनाव नोडल अधिकारी पुलिस एसपी ट्रैफिक संजय कुमार रिटर्निंग ऑफिसर बासगांव/जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन मुख्य कार्मिक अधिकारी/ सीडीओ संजय कुमार मीना सहायक कार्मिक अधिकारी/ जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा सहायक कार्मिक बृजेश यादव रिटर्निंग अफसर गोरखपुर/ एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी रिटर्निंग अफसर बांसगांव एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह एसडीएम खजनी शिवम सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा डीपीआरओ निलेश सिंह डीएसओ रामेंद्र प्रताप सिंह परियोजना निदेशक अनिल सिंह डीसी मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव एसीएस राजू कुमार एसीएस अमित जायसवाल सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सदर तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार हिमांशु मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण अपने-अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जिससे 1 जून को सकुशल मतदान संपन्न हो सके।

दहेज उत्पीड़न की शिकायत पर 3 के खिलाफ केस दर्ज,युवती ने मायके पहुंच कर की शिकायत

सिकरीगंज गोरखपुर।थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव की निवासी कंचन शर्मा की शादी 3 वर्ष पहले बेलीपार थाना क्षेत्र के मरवड़िया गांव के निवासी स्वर्गीय भागवत शर्मा के पुत्र प्रदीप शर्मा के साथ हुई थी। ससुराल जाने के कुछ दिनों बाद ही युवती के पति सास और ननद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

युवती के द्वारा सिकरीगंज थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धाराओं में सास ननद और पति के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 230/2024 की धाराओं 323,504,498ए और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

चुनाव ड्यूटी में शहीद हुए रमेश चंद चौहान,शव पहुंचते ही रो पड़ा गांव

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के भेंउसा दूबे गांव के मूल निवासी रमेश चंद चौहान चुनाव ड्यूटी के दौरान शाहिद हो गए। उनका शव पैतृक गांव में पहुंचते ही परिवार समेत सभी लोग रो पड़े। बस्ती पुलिस लाइन में तैनात 1993 बैच के रमेश चंद चुनावी ड्यूटी में गाजीपुर जिले में गए थे।

परिजनों के अनुसार अचानक उनकी तबियत खराब हुई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया किन्तु हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रमेश चंद ने बुधवार को शाम पांच दम तोड़ दिया। खबर परिवारीजनों तक पहुंचते ही कोहराम मच गया।

गुरुवार को रात लगभग 08 बजे शव के पैतृक निवास पर पहुंचते ही परिवारीजनों के साथ ही वहां मौजूद सभी लोग बिलख पड़े। शहीद को बस्ती पुलिस लाइन से पहुंचे जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। चार भाईयों में दूसरे नंबर के रमेश चंद के बड़े भाई भगेला प्रसाद चौहान गांव के पूर्व प्रधान रहे वहीं भोला प्रसाद चौहान तीसरे नंबर के तथा सबसे छोटे भाई आरपीएफ में तैनात हैं। शहीद के चार बच्चों में दो बेटे और दो बेटियां हैं।

देर शाम उनका अंतिम संस्कार कुंआनों नदी के तट पर पिड़िया घाट पर किया गय।

बड़े बेटे नागेश्वर चौहान ने उन्हें मुखाग्नि दी छोटे बेटे गोपाल सहित गांव के लोग अंतिम संस्कार में पहुंचे। इस दौरान पूरे सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

शांति पूर्ण चुनाव के लिए हिस्ट्रीशीटर चेकिंग और रूट मार्च,7 वें चरण के शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी में प्रशासन

खजनी गोरखपुर।आगामी 1 जून को सातवें चरण में गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र के लिए होने जा रहे चुनाव को निष्पक्ष शांति पूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने चिन्हित हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए क्षेत्र के भगवानपुर, भखारा, सियर आदि गांवों में पैदल गश्त करते हुए हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग और हिदायत दी गई आगामी चुनावों के दृष्टिगत टीम ने सभी संवेदनशील जगहों पर पैदल भ्रमण किया।

अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ खजनी पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रूट मार्च किया।

स्थानीय मतदाताओं को निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक करने के लिए अर्द्धसैनिक (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के नेतृत्व में थाने की पुलिस टीम ने कस्बों में रूट मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

तालाब की मछली निकालने से ऱोकने पर मारपीट,पीड़ितों ने दी थाने में तहरीर

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के धाधुपार गांव में मछली पालन के लिए पट्टे पर लिए गए तालाब की मछलियां निकालने से रोकने पर मछली निकाल रहे लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने थाने में पहुंच कर नामजद शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार डोंड़ो ग्रामसभा के राजस्व ग्राम बिहारी बुजुर्ग गांव के रहने वाले देवेन्द्र कुमार पांडेय ने धाधुपार गांव में स्थित पोखरे को किराए पर ले कर उसमें मछली पालन करते हैं। बीती शाम कुछ लोग पोखरे से मछलियां निकाल रहे थे,जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे देवेन्द्र पाण्डेय ने लोगों को रोका और पकड़ी हुई मछलियां लेकर जाने दिया।

किंतु आज सबेरे 9 बजे लोग फिर मछलियां पकड़ने लगे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचते ही मारपीट करने लगे स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया।

घटना की लिखित तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, भाजपा नेताओं के माथे पर दिखी चिंता की लकीर

गोरखपुर। इन्डिया गठबन्धन की सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में रोड शो कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ा दी है। साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल सब चीजों के दाम बढ़ा दिया। डीजल, पेट्रोल, रसोईगैस, खाने पीने की सब चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं। महंगाई से जनता का हर वर्ग परेशान है।

ट्रांसपोर्ट नगर से रोड शो की शुरूआत हुई। सपा प्रत्याशी काजल निषाद सज्जित वाहन पर सवार होकर विधानसभा गोरखपुर ग्रामीण के सभी प्रमुख चौराहों से होकर गुजरी काजल निषाद के रोड शो में अखिलेश यादव राहुल गांधी जिंदाबाद के खूब नारे लगे। काजल निषाद को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और नौजवान अपने घरों की छतों पर परिवार सहित खड़े नजर आए।

जगह-जगह लोगों ने गुलाब की पंखुडि़या बरसाकर अभिनंदन किया। सभी उपस्थित नेताओं ने काजल निषाद को भारी बहुमत से जीताने की अपील किया इस दौरान महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव संजय निषाद जे पी निषाद सहित सपा कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।