/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों मतदान केंद्र के लिए हुई रवाना Gorakhpur
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों मतदान केंद्र के लिए हुई रवाना

गोरखपुर ।सप्तम चरण का मतदान कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पोलिंग पार्टियों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम को लेकर 1773 मतदान केन्द्रों तथा 3271 मतदेय स्थलों के 3271 पोलिंग पार्टियों 8 विधानसभा के लिए गोरखपुर बांसगांव लोकसभा के लिए 13084 कर्मचारी मतदेय स्थल के लिए रवाना हुए जहां शनिवार को 3667756 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बंद कर देंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को होगा।

गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा में कुल 3667756 वोटर है जिनमे 1972307 पुरुष 1695198 महिला 251 जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए 966 उप निरीक्षक 7478 हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल जिनमें शस्त्र के साथ 4788 बिना शस्त्र के साथ 2690 महिला आरक्षी 352 होमगार्ड 5468 इसके साथ 24 सेक्शन पीएसी 218.5 सेक्शन सीपीएमएफ अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने में अपना अहम योगदान देंगे।

पोलिंग पार्टियों रवाना होने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर पोलिंग पार्टी सुरक्षा व्यवस्था नोडल पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव चुनाव नोडल अधिकारी पुलिस एसपी ट्रैफिक संजय कुमार रिटर्निंग ऑफिसर बासगांव/जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन मुख्य कार्मिक अधिकारी/ सीडीओ संजय कुमार मीना सहायक कार्मिक अधिकारी/ जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा सहायक कार्मिक बृजेश यादव रिटर्निंग अफसर गोरखपुर/ एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी रिटर्निंग अफसर बांसगांव एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह एसडीएम खजनी शिवम सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा डीपीआरओ निलेश सिंह डीएसओ रामेंद्र प्रताप सिंह परियोजना निदेशक अनिल सिंह डीसी मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव एसीएस राजू कुमार एसीएस अमित जायसवाल सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सदर तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार हिमांशु मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण अपने-अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जिससे 1 जून को सकुशल मतदान संपन्न हो सके।

दहेज उत्पीड़न की शिकायत पर 3 के खिलाफ केस दर्ज,युवती ने मायके पहुंच कर की शिकायत

सिकरीगंज गोरखपुर।थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव की निवासी कंचन शर्मा की शादी 3 वर्ष पहले बेलीपार थाना क्षेत्र के मरवड़िया गांव के निवासी स्वर्गीय भागवत शर्मा के पुत्र प्रदीप शर्मा के साथ हुई थी। ससुराल जाने के कुछ दिनों बाद ही युवती के पति सास और ननद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

युवती के द्वारा सिकरीगंज थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धाराओं में सास ननद और पति के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 230/2024 की धाराओं 323,504,498ए और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

चुनाव ड्यूटी में शहीद हुए रमेश चंद चौहान,शव पहुंचते ही रो पड़ा गांव

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के भेंउसा दूबे गांव के मूल निवासी रमेश चंद चौहान चुनाव ड्यूटी के दौरान शाहिद हो गए। उनका शव पैतृक गांव में पहुंचते ही परिवार समेत सभी लोग रो पड़े। बस्ती पुलिस लाइन में तैनात 1993 बैच के रमेश चंद चुनावी ड्यूटी में गाजीपुर जिले में गए थे।

परिजनों के अनुसार अचानक उनकी तबियत खराब हुई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया किन्तु हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रमेश चंद ने बुधवार को शाम पांच दम तोड़ दिया। खबर परिवारीजनों तक पहुंचते ही कोहराम मच गया।

गुरुवार को रात लगभग 08 बजे शव के पैतृक निवास पर पहुंचते ही परिवारीजनों के साथ ही वहां मौजूद सभी लोग बिलख पड़े। शहीद को बस्ती पुलिस लाइन से पहुंचे जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। चार भाईयों में दूसरे नंबर के रमेश चंद के बड़े भाई भगेला प्रसाद चौहान गांव के पूर्व प्रधान रहे वहीं भोला प्रसाद चौहान तीसरे नंबर के तथा सबसे छोटे भाई आरपीएफ में तैनात हैं। शहीद के चार बच्चों में दो बेटे और दो बेटियां हैं।

देर शाम उनका अंतिम संस्कार कुंआनों नदी के तट पर पिड़िया घाट पर किया गय।

बड़े बेटे नागेश्वर चौहान ने उन्हें मुखाग्नि दी छोटे बेटे गोपाल सहित गांव के लोग अंतिम संस्कार में पहुंचे। इस दौरान पूरे सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

शांति पूर्ण चुनाव के लिए हिस्ट्रीशीटर चेकिंग और रूट मार्च,7 वें चरण के शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी में प्रशासन

खजनी गोरखपुर।आगामी 1 जून को सातवें चरण में गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र के लिए होने जा रहे चुनाव को निष्पक्ष शांति पूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने चिन्हित हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए क्षेत्र के भगवानपुर, भखारा, सियर आदि गांवों में पैदल गश्त करते हुए हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग और हिदायत दी गई आगामी चुनावों के दृष्टिगत टीम ने सभी संवेदनशील जगहों पर पैदल भ्रमण किया।

अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ खजनी पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रूट मार्च किया।

स्थानीय मतदाताओं को निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक करने के लिए अर्द्धसैनिक (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के नेतृत्व में थाने की पुलिस टीम ने कस्बों में रूट मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

तालाब की मछली निकालने से ऱोकने पर मारपीट,पीड़ितों ने दी थाने में तहरीर

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के धाधुपार गांव में मछली पालन के लिए पट्टे पर लिए गए तालाब की मछलियां निकालने से रोकने पर मछली निकाल रहे लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने थाने में पहुंच कर नामजद शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार डोंड़ो ग्रामसभा के राजस्व ग्राम बिहारी बुजुर्ग गांव के रहने वाले देवेन्द्र कुमार पांडेय ने धाधुपार गांव में स्थित पोखरे को किराए पर ले कर उसमें मछली पालन करते हैं। बीती शाम कुछ लोग पोखरे से मछलियां निकाल रहे थे,जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे देवेन्द्र पाण्डेय ने लोगों को रोका और पकड़ी हुई मछलियां लेकर जाने दिया।

किंतु आज सबेरे 9 बजे लोग फिर मछलियां पकड़ने लगे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचते ही मारपीट करने लगे स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया।

घटना की लिखित तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, भाजपा नेताओं के माथे पर दिखी चिंता की लकीर

गोरखपुर। इन्डिया गठबन्धन की सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में रोड शो कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ा दी है। साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल सब चीजों के दाम बढ़ा दिया। डीजल, पेट्रोल, रसोईगैस, खाने पीने की सब चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं। महंगाई से जनता का हर वर्ग परेशान है।

ट्रांसपोर्ट नगर से रोड शो की शुरूआत हुई। सपा प्रत्याशी काजल निषाद सज्जित वाहन पर सवार होकर विधानसभा गोरखपुर ग्रामीण के सभी प्रमुख चौराहों से होकर गुजरी काजल निषाद के रोड शो में अखिलेश यादव राहुल गांधी जिंदाबाद के खूब नारे लगे। काजल निषाद को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और नौजवान अपने घरों की छतों पर परिवार सहित खड़े नजर आए।

जगह-जगह लोगों ने गुलाब की पंखुडि़या बरसाकर अभिनंदन किया। सभी उपस्थित नेताओं ने काजल निषाद को भारी बहुमत से जीताने की अपील किया इस दौरान महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव संजय निषाद जे पी निषाद सहित सपा कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एनडीए की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त : विनय शंकर तिवारी

गोरखपुर। चिल्लूपार के पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी ने गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अब तक हुए मतदान में जो रुझान आए हैं उससे यह सिद्ध हो गया है कि 18वीं लोकसभा में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन नहीं बल्कि देश व प्रदेश की जनता खुद चुनाव लड़ रही है। एनडीए की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। 

जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से जहां परेशान है वहीं पर नौजवान नौकरी रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से जातिवादी मानसिकता की सरकार है। सुबे में एक विशेष जाति (ब्राह्मण) की हत्याओं का दौर सरकार में शुरू हुआ जो अभी तक जारी है।

 एनडीए ने जाति विशेष के लोगों को टारगेट किया है। जो जातीय मानसिकता को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से प्रशासनिक व्यवस्था में असफल है क्योंकि 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनने और 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं हुई सारे पेपर लिक हो गये। आज नौजवानों का भविष्य अंधकारमय व असुरक्षित है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता इंडिया गठबंधन की नीतियों पर मोहर लगाई है और अंतिम व सातवें चरण में होने जा रहे मतदान में भी जनता इंडिया गठबंधन की नीतियों पर ही मोहर लगाएगी।

 उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है जिसने अपने विधायकों और सांसदों के ऊपर लगे आपराधिक मुकदमे को कोर्ट से समाप्त कराती है। उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई से कई समिट हुए शासन बताए कि इससे कितना निवेश हुआ। एम्स में जो सुविधा होनी चाहिए उसका एक चौथाई सुविधा भी आज उसमें नहीं है। नौजवान पूछ रहा कि मेरी नौकरी के दिन कब आएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी का भी जादू चलने वाला नहीं है। 

अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही जनता 2024 के इस लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से परिवर्तन का मूड बन चुकी है। इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। गोरखपुर से काजल निषाद व सदल प्रसाद जी सहित इन्डिया गठबन्धन के लगभग सभी प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतने जा रहें हैं

गीडा के तर्ज पर धुरियापार में नया औद्योगिक क्षेत्र करेंगे विकसित : योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है देश में बीते 10 साल में व्यापक बदलाव हुए हैं। सरकारें पहले भी थीं, पैसा पहले भी था, देश और प्रदेश भी वही था, मगर तब विकास की सोच नहीं थी, केवल अपने परिवार के विकास की सोच ही हावी थी। मगर, हमारे अंदर जनता की खुशहाली के लिए जूझने का जज्बा है। उन्होंने कहा कि गीडा की तर्ज पर धुरियापार में भी नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जिसके बाद पूरी दुनिया यहां नौकरी मांगने आएगी। योगी आदित्यनाथ बुधवार को कौड़ीराम में बांसगांव लोकसभा सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी कमलेश पासवान के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

ये गर्मी बताती है कि बरसात अच्छी होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पसीना आप कमल फूल के लिए बहा रहे हैं, इस कर्ज को यहां का विकास करके चुकाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार अंतिम चरण में आ चुका है। शुरू ही से पूरे देश में उत्साह देखने को मिला है। शुरू में मौसम ठीक था, मगर ये गर्मी बताती है कि बरसात अच्छी होगी और वोट भी अच्छे पड़ने वाले हैं। आज पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है, कि फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ पार। इस नारे से सपा और कांग्रेस को चक्कर आने लगा है, क्योंकि ये 400 सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ रहे।

हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है

सीएम योगी ने कहा कि आज एक नई अयोध्या बन चुकी है, ऐसे लगता है जैसे प्रभु श्रीराम साक्षात विराजमान होकर हमपर अपनी कृपा बरसा रहे हैं। अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके हैं, मगर उससे पहले ही वहां के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया। विश्रामालयों का नाम निषाद राज के नाम पर और माता शबरी के नाम पर भोजनालयों का नामकरण किया गया। हम सौभाग्यशाली पीढ़ी हैं। हमने रामलला को विराजमान होते देखा है। आप कह सकते हैं कि हमारे कारण ये काम हुआ है। जिसने भी कमल के फूल पर वोट दिया है वह कह सकता है कि भगवान श्रीराम हमारे कारण विराजमान हुए हैं। यह इस लोक और परलोक को सुधारने वाला कार्य है।

आज सीमाओं पर घुसपैठ नहीं होती

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बदलते हुए भारत को देखा है। हमने दुनिया में नई पहचान बनाई है। दुनिया में कहीं संकट आता है तो वह भारत की ओर देखती है। आज सीमाओं पर घुसपैठ नहीं होती। कांग्रेस और सपा राज में आतंकी विस्फोट होते थे, आज सब समाप्त हो चुका है। एक पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है। उसे पता है कि उसका नाम आ गया तो उसका काम तमाम होना तय है।

अब दुनिया यहां नौकरी मांगने आएगी

सीएम योगी ने कहा कि आज कौड़ीराम से गोरखपुर 10 मिनट की दूरी पर है। वाराणसी दो घंटे की दूरी पर है। कनेक्टिविटी अच्छी हो चुकी है। कांग्रेस के समय में धुरियापार में चीनी मिल लगी थी, जो एक दिन भी नहीं चली आज वहां कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट लग या है। अभी तो हमारा प्रयास है कि हम गीडा के तर्ज पर एक नया क्षेत्र वहां विकसित करने जा रहे हैं। एक सिमेंट फैक्ट्री भी लगाने जा रहे हैं। गोरखपुर के दक्षिणांचल के लोगों ने 100 साल पहले सिंगापुर, लाओस और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में जाकर काम किया। अब आपको बाहर नहीं जाना होगा, अब दुनिया यहां नौकरी मांगने आएगी।

कांग्रेस और सपा के शासनकाल में गरीब भूख से मरता था

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कौड़ीराम का क्या हाल था, हर कोई जानता है। आज यहां बाईपास बन चुका है। एक तरफ विकास, सुरक्षा और सम्मान पर काम हुआ है, तो वहीं कांग्रेस और सपा के शासनकाल में गरीब भूख से मरता था, बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। इन्सेफलाइटिस से बच्चे दम तोड़ते थे और कोई पूछने वाला नहीं था। आज किसी गरीब का बच्चा नहीं मरता, क्योंकि इन्सेफलाइटिस को समाप्त कर दिया गया है। कोई किसी बेटी और व्यापारी को तंग नहीं कर सकता, क्योंकि माफिया को समाप्त कर दिया गया है। 80 करोड़ जनता को फ्री राशन दिया जा रहा है।

फिर एक बार मोदी सरकार आवश्यक है

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि वह सत्ता में आएगी तो पर्सनल लॉ लागू करेगी। तब न बेटी स्कूल जा पाएगी, न महिलाएं आॅफिस या बाजार जा सकेंगी। दादी जो नारा लगाती थी, गरीबी हटाने के लिए 54 साल बाद पोता भी वही नारा लगा रहा है। ये विरासत टैक्स लगाकर शरिया कानून लागू करना चाहते हैं, जो औरंगजेब का जजिया कर है। आज कोई सभ्य मुस्लिम अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता। हमें औरंगजेब को दोबारा जिंदा नहीं होने देना है। इसके लिए फिर एक बार मोदी सरकार आवश्यक है।इस अवसर पर राजेश त्रिपाठी, विमलेश पासवान, देवेन्द्र यादव, नित्यानंद मिश्र, मार्कण्डेय राय, महंत सिंह, मनोज शुक्ला सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

मतदान से पूर्व जअपा ने दिया इंडिया गठबंधन को समर्थन

गोरखपुर। जनअधिकार पार्टी के जिला प्रभारी अमित शिवाजी एवं जिलाध्यक्ष सुदर्शन मौर्य ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर इंडिया गठबंधन को समर्थन का ऐलान किया। नेताओं ने सदर लोकसभा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रही काजल निषाद व लोकसभा बांसगांव से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी व कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे सदल प्रसाद को समर्थन दिया है। नेता द्वय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जन अधिकार पार्टी के दो बड़ी मांगे हैं पहला जाति जनगणना और दूसरा सबको एक समान शिक्षा यह दोनों मांग इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र में है और हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इंडिया गठबंधन के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है। युवा बेरोजगार है। इन सब मुद्दों को लेकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी सदल प्रसाद, जनधिकार पार्टी के मण्डल अध्यक्ष जयराम मौर्य जनधिकार पार्टी के महानगर अध्यक्ष केदार नाथ गौतम महानगर महासचिव श्रवण नागवंसी अशोक मूल निवासी, अवधेश मौर्य, डा० बीएन मौर्य, मोहम्मद अबरार आलम, शशि प्रभा पासवान, डा० आर०के० पासवान, जाहिदा खातून, पप्पू कुशवाहा, जयहिन्द मौर्य, सुदर्शन मौर्य, राजेश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने मतगणना की तैयारी को लेकर की चर्चा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गोरखपुर। लोकसभा का अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होकर समाप्त हो जाएगा लेकिन उससे पहले मतगणना की तैयारी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा लग गए हैं।

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों रिटर्निंग ऑफिसर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह रिटर्निग ऑफिसर एसडीम गोला केसरी नंदन तिवारी ईडीसी प्रभारी/ एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह रिटर्निग अफसर गोरखपुर लोकसभा/ एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निंग अफसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ईडीसी प्रभारी एसीएम अमित जायसवाल एसडीएम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह एसडीम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा एसडीएम खजनी शिवम सिंह सहायक निर्वाचन अधिकारी जे एन मौर्य सहित संबंधित अधिकारियों से मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी नवदीप रिणवा ने कहा कि सातवें अंतिम चरण का मतदान 1 जून को समाप्त हो जाएगा लेकिन सभी जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना की तैयारी में जुट जाए क्यों की अब लोगों की नजरें चार जून को होने वाली गणना पर टिकी हुई हैं। लोकसभा का मतगणना 36 चरणों में होगा सभी विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई जाएगी दो टेबल पर पोस्टल वैलेट का मतगणना किया जाएगा और दो टेबल अतिरिक्त होगी। जिस पर मतगणना का मिलान किया जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में होने वाली मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट मतों की गणना होगी, हालांकि पोस्टल बैलेट के मतों की गणना के लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं।

आठ बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारंभ हो जाएगी। विधानसभावार बने पंडाल में प्रत्येक राउंड की मतगणना फाइनल होने पर कंट्रोल रूम को दी जाएगी। प्रत्येक राउंड की गणना में दस से बारह मिनट लगेंगे। इस प्रकार 36 राउंड में मतगणना का कार्य पूर्ण होना है। फिलहाल अफसरों ने जो तैयारी की है, उसके मुताबिक दोपहर बारह बजे तक परिणाम आ जाएगा।

जिले में निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए चुनाव आयोग ने अलग से प्रेक्षक भेजने का फैसला लिया है। मतगणना के दो दिन पहले जिले में पहुंचकर तैयारियों की जानकारी लेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गोरखपुर लोक सभा बांसगांव लोकसभा और संत कबीर नगर के प्रत्याशियों को बता दिया गया है की मतगणना में अभिकर्ताओं के नामित कर दे जिससे अभिकर्ता का पास बनाया जा सके चुनाव कार्यालय से फाॅर्म का वितरण किया जा रहा है। मतगणना स्थल पर जितने टेबल होंगे, प्रत्याशी उतने ही अभिकर्ताओं को नामित कर सकेंगे।