आजमगढ़::हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया
उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ::पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक श्रमिक नेता वरिष्ठ साहित्यकार प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी के घोरठ स्थित आवास पर ब्रेन्च ऑफ मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह एंव बाबू विश्राम राय पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निर्देशक प्रदीप राय ने साहित्यकार प्रेमी जो को अंगवस्तम एवं साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पाण्डेय को अंगवस्तम, डायरी, पेन भेटकर सम्मानित किया किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रेन्च ऑफ मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह एंव विशिष्ट अतिथि प्रदीप राय ने कहा कि आज हमें वरिष्ठ साहित्यकार प्रेमी जी एंव संजय पाण्डेय को सम्मानित करके गौरव की अनुभूति महसूस कर रहा हूॅ। पत्रकार गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रभुनरायन पाण्डेय प्रेमी ने कहा कि मै बहुत आभारी हूॅ जो मेरे घर आकर आप लोगों ने सम्मानित किया मै आप का आभार प्रकट करता हूॅ।
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय पाण्डेय ने कहा कि आज के ही दिन हिन्दी के प्रथम समाचार पत्र उदन्त मार्तंड का सफर शुरू हुआ जो आगे चलकर भारतीय पत्रकारिता की नीव रखी। आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रबन्धक मनोज पाण्डेय पूर्व प्रधान दिनेश चौबे, नन्दलाल, राजेश द्विवेदी, बी0डी0 कुमार, विरेन्द्र यादव, सुनील गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।
















वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के आंधीपुर गांव में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव के पिता आदर्श शिक्षक स्व मुंशी गया प्रसाद यादव की 127 वीं जयंती सादगी के साथ मनायी गयी। इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुर थानांतर्गत सेमरी गांव के पास सड़क के किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से सन् सनी फैल गयी। शव मिलने की खबर मिलते ही लोग इकट्ठा हो गए।तहबरपुर थानांतर्गत सोफीपुर - बसही मार्ग पर सेमरी पुलिस चौकी से लगभग 100 मीटर पश्चिम सड़क के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति की लाश दिखाई दी। सुबह टहलने वालों ने शव दिखाई देने की सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी को दी।
May 31 2024, 15:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.7k