मतगणना स्थल के 100 मीटर परिधि अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को किया गया पैदल क्षेत्र घोषित
![]()
राजनांदगांव- लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत जिले में मतगणना 4 जून 2024 को प्रात: 8 बजे से छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने मतगणना तिथि को मतगणना स्थल के 100 मीटर परिधि अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को पैदल क्षेत्र घोषित किया है। इस क्षेत्र के अंदर निर्वाचन संबंधी कार्यों में लगे वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6 राजनांदगांव की मतगणना के लिए तिथि, समय एवं स्थान निर्धारित किया गया है। मतगणना 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना कक्ष में शांति व्यवस्था बनाये रखने कहा।
जिससे मतगणना कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन गणना अभिकर्ता की नियुक्ति जिस विधानसभा गणना कक्ष के लिए हुई है उसी गणना कक्ष में बैठना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना कक्ष के द्वार पर शीतल पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ता, मीडिया प्रतिनिधि तथा उद्घोषणा हेतु एक पृथक हॉल रखा गया है। जहाँ चक्रवार मतगणना के परिणाम से अवगत कराया जायेगा।
तीन स्तर में मतगणना स्थल की सुरक्षा
कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि मतगणना स्थल पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। सबसे भीतरी स्तर पर केन्द्रीय पुलिस बल, मध्य स्तर पर विशेष सशस्त्र बल तथा सबसे बाहरी स्तर पर जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है। अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता, मीडिया प्रतिनिधियों को कृषि उपज मण्डी प्रांगण से होकर प्रवेश करना है। मतगणना में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी फल मण्डी की ओर से प्रवेश करेंगे।
ज़ारी किए गए परिचय पत्र लाना अनिवार्य
मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु पृथक-पृथक रंगों के परिचय पत्र जारी किये गये हैं। गणना अभिकर्ताओं हेतु सफेद रंग का परिचय पत्र जारी किया गया है। जिसे मतगणना के दिन लगाकर आना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता को पूर्व में जारी किये गये परिचय पत्र के आधार पर प्रवेश की पात्रता होगी।


धमतरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध व्हाट्सएप पर अपमानजनक,अमर्यादित, स्तरहीन टिप्पणी लिखकर व्हाट्सप्प ग्रुप में प्रसारित करने वाले चिकित्सक के खिलाफ सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी के नेतृत्व में समाज के सदस्य एवं भाजपा नेताओं ने धमतरी में अनुविभागीय दण्डाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपमानजनक टिप्पणी करने वाले चिकित्सक के खिलाफ समुचित कार्रवाई की मांग करने हेतु लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है. बता दें कि नारायणपुर में पदस्थ डॉक्टर बृजनंदन बनपुरिया ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर तुलनात्मक समीक्षा करते हुए देश के प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा और मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज शेयर किया था. उक्त व्हाट्सप्प मैसेज के प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ होने से आक्रोशित नारायणपुर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मंगलवार को नारायणपुर के स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन प्रस्तुत किया था. धमतरी में भी इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुजराती समाज के सदस्य और भाजपा कार्यकर्ताओं के दल ने धमतरी के अनुविभागीय दण्डाधिकारी (SDM) से भेंट कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है. PM मोदी को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रीतेश गांधी ने कहा है कि सार्वजनिक जीवन में मर्यादा की परिधि में रहते हुए अपनी बात कहने का सबको अधिकार है, लेकिन व्यक्ति विशेष को टारगेट करते हुए अपमानजनक टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंप उक्त अपमानजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान लखुभाई भानुशाली, राजेंद्र शर्मा, प्रकाश गाँधी, हरि कटारिया, नीलेश लुनिया, पिंटू यादव, कुलेश सोनी, सागर निर्मलकर, कैलाश साहू एवं अन्य भाजपा नेता तथा समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.
May 29 2024, 19:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k