"अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 " डॉक्यूमेंट तैयार करने वर्किंग ग्रुप के अधिकारियों की बैठक
![]()
रायपुर- "अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन 2047" डॉक्यूमेंट तैयार करने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर गठित वर्किंग समिति की बैठक राज्य नीति आयोग अटल नगर नया रायपुर के सभा कक्ष में आज आयोजित की गई। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित लक्ष्य, चुनौतियां एवं सामर्थ्य विषय पर विस्तार से चर्चा की गई तथा वर्किंग समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव दिए गए।
बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने अपने विभाग के लक्ष्य ,चुनौतियां एवं सामर्थ्य का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
राज्य में मृत्युदर कम करने, एनीमिया फ्री करने ,सभी के अच्छे स्वास्थ्य , टेली मेडिसिन, मदर एंड चाइल्ड केयर, हॉस्पिटल के अपग्रेडेशन, पीपीपी मॉडल की उपयोगिता, केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने, ट्रेनिंग संस्थाओं की गुणवत्ता सुधारने ,रिसर्च संस्थानों पर जोर, टीकाकरण, मेडिकल टूरिज्म हब बनाने, स्वस्थ एवं खुशहाल समाज बनाने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह ,सदस्य सचिव अनूप श्रीवास्तव, सदस्य के. सुब्रमण्यम ने विभागों द्वारा बनाए गए लघु ,मध्यम एवं दीर्घकालीन विजन एवं रणनीतियों के निर्धारण हेतु आमजनों को लाभान्वित करने, गुड गवर्नेंस ,गुणवत्तापूर्ण जीवन सहित अन्य कल्याणकारी उपायों पर सुझाव दिए। राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि अच्छी क्वालिटी का रिपोर्ट बने जिसकी उपयोगिता सरकार के लिए अच्छा रहे।
सुशासन एवं अभिसरण विभाग के सचिव राहुल भगत ने कहा कि हमारे राज्य के सभी जिलों की कोई ना कोई विशेषता है जिसके माध्यम से पर्यटन को आकर्षण का केंद्र बनाते हुए प्रोत्साहित किया जा सकता है। सलाहकार डॉ धीरज तिवारी ने कहा कि नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सभी उपायों का समावेश डॉक्यूमेंट में होना चाहिए।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक तूलिका प्रजापति, संचालक जनसंपर्क अजय अग्रवाल, स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, संयुक्त संचालक डॉ नीतू गौरडिया सहित समिति के सदस्य गण एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।


धमतरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध व्हाट्सएप पर अपमानजनक,अमर्यादित, स्तरहीन टिप्पणी लिखकर व्हाट्सप्प ग्रुप में प्रसारित करने वाले चिकित्सक के खिलाफ सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी के नेतृत्व में समाज के सदस्य एवं भाजपा नेताओं ने धमतरी में अनुविभागीय दण्डाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपमानजनक टिप्पणी करने वाले चिकित्सक के खिलाफ समुचित कार्रवाई की मांग करने हेतु लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है. बता दें कि नारायणपुर में पदस्थ डॉक्टर बृजनंदन बनपुरिया ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर तुलनात्मक समीक्षा करते हुए देश के प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा और मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज शेयर किया था. उक्त व्हाट्सप्प मैसेज के प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ होने से आक्रोशित नारायणपुर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मंगलवार को नारायणपुर के स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करने आवेदन प्रस्तुत किया था. धमतरी में भी इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुजराती समाज के सदस्य और भाजपा कार्यकर्ताओं के दल ने धमतरी के अनुविभागीय दण्डाधिकारी (SDM) से भेंट कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है. PM मोदी को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रीतेश गांधी ने कहा है कि सार्वजनिक जीवन में मर्यादा की परिधि में रहते हुए अपनी बात कहने का सबको अधिकार है, लेकिन व्यक्ति विशेष को टारगेट करते हुए अपमानजनक टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंप उक्त अपमानजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान लखुभाई भानुशाली, राजेंद्र शर्मा, प्रकाश गाँधी, हरि कटारिया, नीलेश लुनिया, पिंटू यादव, कुलेश सोनी, सागर निर्मलकर, कैलाश साहू एवं अन्य भाजपा नेता तथा समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.
May 29 2024, 19:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k