/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz वारिय अधिवक्ता स्व० नवीन नाथ झा को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि पूर्णियाँ jayprakash mishra
jmishra126

May 28 2024, 19:48

वारिय अधिवक्ता स्व० नवीन नाथ झा को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि पूर्णियाँ



पूर्णिया
मंगलवार को वारिय अधिवक्ता स्व० नवीन नाथ झा को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि। उनका निधन लगभग 84 वर्ष की अवस्था में 27 मई 2024 की संध्या इलाज के दौरान शहर के एक निजी अस्पताल में हो गया। परंपरा के अनुसार 28 मई को उनके प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के तमाम अधिवक्ताओं ने अपने-आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कु० तिवारी की अध्यक्षता में अपराह्न 01:30 बजे संघ के नव निर्मित प्रशाल में एक शोक-सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ के महासचिव सुमन जी प्रकाश एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।



संघ के अध्यक्ष अवधेश कु० तिवारी ने स्व० झा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2000 में सरकारी सेवा से अवकासोपरांत अपने संघ की सदस्यता ग्रहण की थी। वे नेक दिल और शालीन व विवादों से परे रहने वाले इंसान थे। उनका आकस्मिक निधन अधिवक्ता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। वे अपने पीछे विधवा पत्नी ललिता झा के अलावे 5 पुत्र एवं 2 पुत्री छोड़ गए हैं। उनका बड़ा पुत्र गृह मंत्रालय दिल्ली में कार्यरत है। द्वितीय पुत्र दिल्ली में गैरसरकारी नौकरी में है। शेष तीनों पुत्र व्यावसाई हैं। सभी संताने शादी-सुदा और सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उधर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायिक कक्ष में भी संध्या 04.00 बजे एक संयुक्त शोक-सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता गण शामिल हुए तथा 2 मिनट का मौन रखकर स्व० नवीन नाथ झा के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

jmishra126

May 28 2024, 19:44

पूर्ण निर्माण को लेकर जिला अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

पूर्णिया
जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षा मे पटना से आए पुल निर्माण निगम की टीम के साथ कृषि बाजार समिति गुलाबबाग पुर्णिया के जीर्णोद्धार के मद्देनजर समीक्षा बैठक का आयेजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म मे आहूत की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा गुलाबबाग मंडी के जीर्णोद्धार में प्रगति लाने एंव विभिन्न आवश्यक समस्याओं का समाधान निर्धारित समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान कार्यापालक अभियंता पुल निर्माण निगम विभाग के द्वारा बताया गया की बाजार समिति में नए गोदामों तथा दुकानों के खाली स्थल पर निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है।



कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि गुलाबबाग बाजार समिति के अंदर जीर्णशीर्ण दुकानों एवं गोदामों को हटाकर उसके स्थान पर नए दुकानों एवं गोदामों का निर्माण कार्य किया जा सकता है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि यह योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इससे किसानों को उनके उत्पादों के लिए उचित बाजार उपलब्ध करना तथा सरकार के लक्ष्य के अनुसार किसानो की आय में वृद्धि करना है। इसलिए गुलाबबाग बाजार समिति पूर्णिया के जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक में उपस्थित कार्यापालक अभियंता द्वारा बताया बताया गया की गुलाबबाग बाजार समिति के जीर्णोद्धार के दिशा में स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है। नए दुकानों के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता को चिन्हित किया जा रहा है । जीर्णोद्धार के पश्चात गुलाबाबाग बाजार समिति प्रगण को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर किसानों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त होगा । गुलाबबाग बाजार समिति का जीर्णोद्धार कार्य लगभग एक सौ करोड़ रुपए के लागत से किया जा रहा है । जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया के किसान जागरूक हैं. यहां का मखाना तथा मक्का विदेशों तक जाता है । हमें यहां के किसानों को जल्द से जल्द सभी सुविधाओं से युक्त बाजार उपलब्ध करना है. इसलिए जीर्णोद्धार कार्य का सतत निगरानी एवं पर्यवेक्षण नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया है.



जिला पदाधिकारी महोदय दॢरा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को गुलाबबाग बाजार समिति के समस्याओं हेतु सभी स्टेकरहोल्डर के साथ बैठक कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक मे एम डी,पुल निर्माण निगम पटना श्री विजय कुमार, श्री जितेन्द्र कुमार उप मुख्य अभियंता पटना,अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी सदर,जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया ,कार्यापालक अभियंता पुल निर्माण निगम तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

jmishra126

May 28 2024, 13:56

सड़क हादसे में दो महिला की मौत बचाने के बजाय वीडियो बनाते रहे लोग


पूर्णिया
पूर्णिया में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई । घटना मुफस्सिल थाना के बेलोरी के पास की है । दोनों महिलाएं रानी देवी और गीता देवी सुबह टोटो से स्कूल जा रही थी। तभी बेलोरी के पास आ रही एक पिकअप वैन ने पहले टोटो को टक्कर मारी फिर उसी टोटो पर बैगन भरा पिकअप वैन पलट गया। जिसमें दोनों महिलाएं दब गई।



परिजनों की माने तो वे लोग मदद के लिए चीखते चिल्लाते रहे लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे। आपस में बातें करते रहे। लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया । अगर लोग उस समय मदद कर देते तो शायद दोनों की जान बच सकती थी। दोनों महिलाएं गीता देवी और रानी देवी एक प्राइवेट स्कूल में केयर टेकर का काम करती है । दोनों सुबह स्कूल जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को जप्त कर थाना लाया ।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों महिलाओं को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

jmishra126

May 27 2024, 21:58

पूर्णिया में मक्का के खेत से 20 वर्षीय युवक का शव मिला

पूर्णिया
पूर्णिया में मक्का के खेत से 20 वर्षीय युवक का शव मिलते ही सनसनी फैल गई। युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है। मृतक कल देर दोपहर करीब साढ़े 4 बजे आखिरी बार डीएवी चौक के आसपास देखा गया। इसके बाद से ही उसकी खोजबीन जारी थी। खोजबीन के क्रम में आज शाम करीब 5 बजे शव के.नगर थाना क्षेत्र के हरदिया रहिका संथाली टोला स्थित मक्के के खेत में मिला। शव मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।



लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। युवक की इस कदर नृशंस हत्या किसने और क्यों की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया लेकर आई है।


मृतक की पहचान डीएवी चौक स्थित रहमतनगर वार्ड नंबर 4 निवासी मरहूम मोहम्मद बीजो के 20 वर्षीय बेटे मोहम्मद नजरुल के रूप में की गई है। कोरोना से पहले मृतक मोहम्मद नजरुल के पिता मरहूम मोहम्मद बीजो की मौत हो गई थी। वहीं मां जलिसा खातून की कोरोना से मौत हो गई थी। मृतक मोहम्मद नजरुल के एक बड़ा भाई और दो बहन है।

jmishra126

May 26 2024, 18:12

विहिप बजरंगदल पूर्णिया से 25 कार्यकर्ता जाएंगे शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में


पूर्णिया
विहिप बजरंगदल पूर्णिया से 25 कार्यकर्ता जाएंगे शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में। विहिप बजरंगदल की बैठक रविवार को पूर्णिया सिटी रोड स्थित महामाया मंदिर प्रांगण में विहिप जिला कोषाध्यक्ष श्री रंजन कुणाल की अध्यक्षता एवं जिला गौरक्षा प्रमुख श्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया है।


बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सहमंत्री विनित भदोरिया ने कहा कि विहिप बजरंगदल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग फारबिसगंज में 2 जून से 12 जून तक चलेगा। जिसमें विहिप बजरंगदल पूर्णिया के पच्चीस कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेने वर्ग में जाएंगे। बजरंगदल कार्यकर्ताओं का जत्था जिला गौरक्षा प्रमुख श्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में रवाना होगी। बैठक को संबोधित करते हुए रंजन कुणाल ने कहा कि विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के निर्देश पर संगठन विस्तार जोड़ों पर है। दुर्गा वाहिनी की पांच बहनें संयोजिका प्रिया कुमारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने 2 जून को पटना के लिए प्रस्थान करेगी और एक सप्ताह का प्रशिक्षण लेकर वापस आएगी। सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।



मुकेश कुमार ने कहा कि जिला गौरक्षा दल गौमाता की रक्षा और संवर्धन के लिए कटिबद्ध है। आज की बैठक में जिला सहमंत्री श्री विनीत भदोरिया, कोषाध्यक्ष श्री रंजन कुणाल, बजरंगदल जिला गौरक्षा प्रमुख श्री मुकेश कुमार, नगर गौरक्षा प्रमुख श्री करण चौधरी, गौरक्षा कुमार, अरुण कुमार, दिवाकर कुमार, रीजू राज,रमण कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

jmishra126

May 26 2024, 18:08

पूर्णिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मक्का व्यवसायी से लुटे 6 लाख रुपए किया बरामद


पूर्णिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मक्का व्यवसायी से लुटे 6 लाख रुपए को बरामद कर लिया है । दरअसल पूर्णिया के एक व्यवसायी के गाड़ी की डिक्की से 6 लाख रुपए की चोरी की घटना 24 मई को हुई थी ।


उसी दिन व्यवसायी द्वारा सदर थाने में कांड दर्ज किया गया था । पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की गई और बिहार के चर्चित कोढ़ा गैंग के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के कई सबूत मिले और इसी आधार पर कार्रवाई की गई ।

जिसमें कोढ़ा में एक अपराधी के घर से चार लाख रुपए की बरामदगी की गई । पूर्णिया के एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अभी और भी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है और जल्द ही इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । वहीं उन्होंने कहा कि व्यवसायी अपने रुपए की सुरक्षा को लेकर थोड़ा सतर्क रहें पुलिस अपना काम कर रही है लेकिन उन्हें भी सतर्क रहने की जरूरत है ।

jmishra126

May 25 2024, 18:51

केनगर में जमीन नामांतरण घोटाला, सीओ व राजस्व कर्मचारी पर मामला दर्ज


पूर्णिया
केनगर के तत्कालीन अंचलाधिकारी शिल्पी कुमारी और वर्तमान राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार भारती के खिलाफ गलत तरीके से जमीन का नामांतरण (म्यूटेशन) दूसरे के नाम करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई केनगर में स्थित 5 डिसमिल 5 वर्ग कड़ी जमीन से जुड़े मामले में की गई है। प्राप्त विवरण के अनुसार, न्यायालय में इस मामले के लंबित रहने के बावजूद सीओ और राजस्व कर्मचारी ने जमीन का म्यूटेशन कर दिया था।



इस संबंध में केनगर की निवासी श्वेता सुमन ने सीजेएम के यहां एक अभियोग पत्र दाखिल किया था। सीजेएम के आदेश पर केनगर थाने में तत्कालीन सीओ शिल्पी कुमारी और राजस्व कर्मचारी पंकज भारती के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। केनगर थानाध्यक्ष पुअनि नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार भारती से उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नम्बर- 8210160491 पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। उसने ना ही भेजे गए मैसेज का कोई जवाब दिया। मामला केनगर अंचल के रिकावगंज नयाटोला का है, जहां विशाल राज ने नामान्तरण वाद सं. 2773/23-24 दाखिल किया था। इसके खिलाफ संतोष कुमार यादव की पत्नी श्वेता सुमन ने अंचलाधिकारी को आपत्ति दर्ज कराई थी।दर्ज आपत्ति में कहा गया था कि जिस जमीन पर नामान्तरण वाद सं. 2773/23-24 दाखिल किया गया है, उस जमीन पर वर्तमान में दीवानी वाद सं. 225/23 न्यायालय में लंबित है। उनका आरोप है कि उनकी आपत्ति के बावजूद विपक्षी पक्ष के नाम जमीन का नामांतरण कर दिया गया।


मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अपने न्यायालय में दाखिल अभियोग वाद संख्या 950/24 पर अनुसंधान की आवश्यकता दिखाते हुए केनगर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके बाद केनगर थाना कांड संख्या 174/24 (जीआरनं. 2431/24) दर्ज किया गया है। वादी के अधिवक्ता श्याम सुंदर पांडेय ने कानून का हवाला देते हुए कहा कि बिहार भूमि दाखिल खारिज अधिनियम 2011 के अध्याय-5 की धारा-12 में सख्त निर्देश है कि जिस जमीन पर दीवानी वाद चल रहा हो, उस दीवानी वाद के दौरान नामांतरण को स्वीकृत करना घोर लापरवाही है।


अधिवक्ता ने बताया कि यह मामला केनगर अंचल में स्थित एक जमीन विवाद से जुड़ा है। न्यायालय में इस विवाद के लंबित रहने के बावजूद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा जमीन का नामांतरण कर दिया गया था, जो कानून के विपरीत था।

jmishra126

May 18 2024, 17:58

सुरक्षित प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल में बढ़ रहा लोगों का भरोसा, अस्पताल में सिजेरियन से अधिक सामान्य प्रसव


पूर्णिया,


गर्भवती महिलाओं और होने वाले बच्चों के बेहतर स्वास्थ के लिए अब लोगों का भरोसा सरकारी चिकित्सकों पर ज्यादा हो गया है। लोग बच्चों का जन्म विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में ही करवाते हैं। प्रसव पीड़ा के दौरान अगर गर्भवती महिला की स्थिति जटिल हो और उन्हें सिजेरियन करवाने की आवश्यकता हो तो ज्यादातर लोग सरकारी अस्पताल में पहुंचना पसंद करते हैं। इसके लिए मुख्य रूप से लोगों का भरोसा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) पर बढ़ गया है।



यहां पूर्णिया जिला ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग सिजेरियन प्रसव के लिए उपस्थित होते हैं। इसके लिए जीएमसीएच में हमेशा विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध करते हैं जिससे कि लोगों को आसानी से बिना खर्च के सिजेरियन प्रसव सुविधा का लाभ मिलता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकारी अस्पताल में हुआ 878 सिजेरियन प्रसव : स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्णिया जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में 83 हजार 890 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव हुआ है। इसमें से 83 हजार 012 गर्भवती महिलाओं का अस्पताल में सामान्य प्रसव कराया गया है। सरकारी अस्पताल में वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकारी अस्पताल में जटिल स्थिति में रहने वाली 878 गर्भवती महिलाओं का ही सिजेरियन विधि से प्रसव कराया गया है। इसमें भी सबसे ज्यादा सिजेरियन प्रसव जिला मुख्यालय में संचालित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में में कराया गया है। वर्ष 2023-24 में 799 सिजेरियन प्रसव जीएमसीएच में ही करवाया गया है। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में सिजेरियन की व्यवस्था अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा और अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी (एसडीएच) में है। वर्ष 2023-24 में एसडीएच धमदाहा में 75 और बनमनखी में सिर्फ 04 सिजेरियन प्रसव करवाये गए हैं। सभी सिजेरियन प्रसव अस्पताल में उपस्थित महिला विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा करवाया गया है जिससे सभी महिला और बच्चे सुरक्षित पाए गए हैं।



सिजेरियन प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है सभी तकनीकी सुविधा : जटिल गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए जिला मुख्यालय में संचालित जीएमसीएच के साथ साथ दूरस्थ क्षेत्रों में एसडीएच धमदाहा और बनमनखी में सभी तकनीकी सुविधा उपलब्ध है। इससे लोगों का भरोसा सरकारी अस्पतालों में ज्यादा हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 878 सिजेरियन प्रसव करवाये गए हैं जबकि पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों में इसकी संख्या 03 हजार 899 दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी सिर्फ अप्रैल महीना खत्म हुआ है और इसमें ही पूर्णिया जिले में कुल 05 हजार 593 संस्थागत प्रसव दर्ज हुआ है। इसमें से जीएमसीएच में 49 और एसडीएच धमदाहा में 03 महिलाओं का सिजेरियन प्रसव कराया गया है। सरकारी अस्पतालों में सिजेरियन प्रसव जटिल गर्भवती महिलाओं का विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों की निगरानी में ही निःशुल्क कराया जाता है। सिजेरियन प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों में सभी तकनीकी सुविधा उपलब्ध है जिससे कि गर्भवती महिला और होने वाला बच्चा बिल्कुल स्वास्थ और सुरक्षित रह सकें। अस्पताल में प्रसव व्यवस्था को देखते हुए लोगों का भरोसा भी सरकारी अस्पताल में बढ़ रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। सामान्य प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच आवश्यक : सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और होने वाले बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए घरवालों को शुरुआत से ही इसका ख्याल रखने की जरूरत है। इसके लिए सभी अस्पतालों में प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ साथ लोगों को बेहतर प्रसव पूर्व जांच के लिए सभी अस्पतालों में माह के दो दिन विशेष जांच व्यवस्था चलाई जाती है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिला जांच सुनिश्चित कर सके।



इस दौरान जटिल गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका विशेष खयाल रखा जाता है। सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के दौरान उनके और होने वाले बच्चे शारीरिक स्थिति के साथ स्वास्थ्य की भी जानकारी दी जाती है। इस दौरान गर्भवती महिला को ज्यादा चिकित्सकीय सहायता के साथ बेहतर पोषण की भी जानकारी दी जाती है जिससे कि वे स्वस्थ रह सकें और सामान्य प्रसव सुविधा का लाभ उठा सकें।

jmishra126

May 18 2024, 17:50

सुशील मोदी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए विधायक विजय खेमका


पूर्णिया


पुर्णिया इस्ट ब्लॉक महेंद्रपुर के सामुदिक भवन मे शसुशील मोदी  की श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया | इस अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने प्रदेश भाजपा के मजबूत स्तम्भ वरिष्ट नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री अभिभावक तुल्य स्व० सुशील कुमार मोदी जी के प्रार्थना सभा में शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी |



विधायक ने कहा स्व० सुशील जी का सम्पूर्ण जीवन बिहार वासियों को समर्पित रहा है | विधायक ने कहा श्रद्धेय सुशील मोदी जी बिहार के सियासत के युग पुरुष एवं श्रद्धेय कैलाशपति मिश्र के बाद भाजपा के भीष्मपितामह थे | उपमुख्यमंत्री काल में अपने वित्तीय प्रबंधन से बिहार के विकास में उनकी अहम् भूमिका थी | मुख्यमंत्री नितीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी की जोड़ी ने जंगल राज से बिहार को निजात दिलाकर सुशासन स्थापित करने का काम किया |


विधायक ने कहा उनकी सादगी, मिलनसार व्यवहार, मृदुभाषी, स्वच्छ राजनीती सार्वजनिक जीवन में निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा सदैव सबो को मिलती रहेगी | मंडल प्रभारी बिरेन्द्र सिंह मंडल अध्यक्ष डॉ० मनोज साह नेता मंगल पोद्दार मनोज गोश्वामी ने स्व० सुशील मोदी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला | श्रद्धांजलि सभा में अजय सिंह, ज्योतिष ठाकुर विद्यानन्द ठाकुर रविन्द्र मालाकार सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या में स्व० सुशील मोदी जी को श्रद्धांजलि दिए |

jmishra126

May 18 2024, 17:46

सी एस पी संचालक की हत्या पर सांसद ने जताई संवेदना,एनडीए प्रतिनिधिमंडल पहुंचा रसाढ़


बनमनखी प्रखण्ड के रसाढ़ निवासी सीएसपी संचालक सुभाष मिश्र की हत्या अपराधियों की कायराना हरकत है जिसकी जितनी निंदा की जाय कम होगी।पुलिस प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है।उम्मीद है अबिलम्ब अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।सभी अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।


मैं मुश्किल भरी इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हूँ।मैं बहरहाल पूर्णिया से बाहर हूँ।वापस लौटकर पीड़ित परिवार का दुःख साझा करने का प्रयास करूंगा।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने सुभाष मिश्रा हत्याकांड प्रकरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है।श्री कुशवाहा ने कहा कि जब इस घटना की सूचना उन्हें मिली तो पुलिस अधीक्षक से लगातार संपर्क में रहे और उनसे कहा कि दोषियों के खिलाफ बिना बिलंब सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।



एसपी ने आश्वस्त किया है कि पुलिस अनुसंधान में जुटी है,शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया में किसी भी कीमत में अपराधियों को पैर जमाने का मौका नही मिलेगा, यहां कानून का राज था और आगे भी रहेगा। सांसद श्री कुशवाहा के आग्रह पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार और जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में एनडीए प्रतिनिधिमंडल शनिवार को रसाढ़ पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिल भरोसा दिया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।स्थानीय लोगों ने बनमनखी-रसाढ़ के बीच पुलिस चौकी की स्थापना, पीड़ित परिवार को मुआवजा,दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई,अपराधियों की अबिलम्ब गिरफ्तारी आदि की मांग रखा।प्रतिनिधिमंडल ने वरीय अधिकारियों से मांगों से अवगत कराते हुए कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया।



इस प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक कार्यकर्ता शंकर कुशवाहा,संजय राय, राजेश गोस्वामी,दिलीप झा,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चोरसिया,जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, विजय कुमार सिंह, सी एस पी संचालक यूनियन के नेता विकाश कुमार ,ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष भाजपा नवनीत कुमार सिंह,विश्व हिंदू परिषद् के शिव शंकर तिवारी, विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय सदस्य शशि शेखर कुमार,पंकज झा,अंजन कुमार सिंह, सहित अनेक एनडीए के कार्यकर्ता शामिल थे।