दिल्ली से वाराणसी जा रहे इंडिगो विमान में बम की खबर मची अफरा-तफरी, खिड़की से कूदकर भागे यात्री
#a_bomb_threat_was_reported_on_an_indigo_flight_from_delhi_to_varanasi
दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में मंगलवार को बम की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। इंडिगो की फ्लाइट आज यानी मंगलवार सुबह दिल्ली से बनारस के लिए उड़ान भरने वाली थी, तभी विमान में बम होने की खबर मिली। बम की सूचना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया।जिसके बाद आनन-फानन में यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा गया। कुछ तो खिड़की से कूदकर बाहर आने लगे। विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, आज सुबह पांच बजकर 35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। क्यूआरटी मौके पर पहुंची है। सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया।सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर बम लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की, लेकिन यह अफवाह निकली।
बता दें कि पिछले 14 दिनों में दूसरा ऐसा मामला है। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से वडोदरा को जाने वाली फ्लाइट को रोक दिया गया था। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की फ्लाइट के शौचालय में एक टिशू पेपर पर बम लिखा हुआ मिला था। जिसके बाद हडकंप मच गया था। उस समय भी चालक दल के एक सदस्य ने विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर देखा जिस पर "बम" शब्द लिखा था।
May 28 2024, 10:39