चुनाव के दिन केजरीवाल की तस्वीर लगा पाकिस्तान ने की नापाक हरकत, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दी कड़ी नसीहत, लगाई चपत
भारत में जारी लोकसभा चुनावों पर पाकिस्तान भी पैनी नजर गड़ाए है। छठे चरण चुनाव के तहत राजधानी दिल्ली समेत देशभर की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने परिवार के साथ जाकर वोट डाला। इस बीच पाकिस्तान ने भी भारतीय चुनाव में दखल देने की नापाक हरकत की है। पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने केजरीवाल की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला, जिसको लेकर उसे खुद ही मुंह की खानी पड़ी। 'आप' मुखिया ने ही पाकिस्तानी नेता को चपत लगाते हुए आईना दिखा दिया।
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वह तस्वीर शेयर की जिसमें सीएम मतदान के बाद परिवार के साथ उंगली पर लगी स्याही दिखा रहे हैं। इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी ने न केवल यह तस्वीर शेयर की, बल्कि एक संदेश भी लिखा। फवाद चौधरी ने कहा, ''शांति और सद्भाव नफरत और चरमपंथी ताकतों को हरा दें''। फवाद ने इसके साथ #मोर पावर भी लिखा। फवाद चौधरी के इस दखल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तुरंत जोरदार पलटवार किया और उन्हें बदहाल पाकिस्तान को संभालने की नसीहत दे डाली।
केजरीवाल ने पाकिस्तान को दिखाया आइना
केजरीवाल ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए लिखा, ''चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश को संभालिये।''
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।''
केजरीवाल ने वोट डालने के बाद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला है।
केजरीवाल की तिहाड़ जेल से रिहाई पर क्या बोले थे फवाद चौधरी
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब फवाद चौधरी का केजरीवाल प्रेम उमड़ता दिखा हो। इससे पहले 11 मई को केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे पीएम मोदी की हार बताया था। फवाद चौधरी ने 'एक्स' पर कैप्शन के साथ केजरीवाल का फोटो पोस्ट कर कहा था कि मोदी जी एक और लड़ाई हार गए #केजरीवाल रिहा... उदारवादी भारत के लिए अच्छी खबर। फवाद चौधरी ने अपने देश में कानून के शासन की स्थिति पर भी अफसोस जताया था। उन्होंने कहा था कि नागरिक समाज, बार एसोसिएशन, मीडिया संगठन और मानवाधिकार संगठन पूरी तरह से शांत हो गए हैं।






लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं।ऐसे में आम लोगों से लेकर बड़े नेता लोग भी अपना कीमती वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेटे और बेटी भी वोट डालने दिल्ली के एक मतदान केंद्र में लाइन में लगे हुए नजर आए। वहीं, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी मतदान किया। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकलते समय सेल्फी ली *प्रियंका गांधी के बेटी की खास अपील* कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा ने लोधी एस्टेट स्थित अटल आर्दश स्कूल पहुंचे। मिराया पहली बार की वोटर हैं। मिराया वाड्रा ने वोट डालने के बाद कहा कि मेरा युवाओं को यही मैसेज है कि आप घर से बाहर निकलें और मतदान करें। यह हमारा कर्तव्य है कि हम बदलाव करें। इसलिए हमें घर से बाहर आकर वोट जरूर डालना चाहिए। *राजीव गांधी के सपने को पूरा करेंगे राहुल- रॉबर्ट वाड्रा* दिल्ली में अपना वोट डालने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि हर किसी को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए और इंडिया गठबंधन को एक मौका देना चाहिए। जब उनसे इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गठबंधन इसे चुनेगा। मैं जानता हूं कि राहुल देश के हित में काम करेंगे और राजीव के सपने को पूरा करेंगे। *राहुल गांधी ने ली मां सोनिया के साथ सेल्फी* वहीं, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी वोट देने दिल्ली पहुंचे हैं।वोट देने के बाद राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ सेल्फी लेते नजर आए। राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफरत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है। कुछ खास मुद्दों पर लिखते हुए राहुल गांधी ने कहा, आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपए साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए।
May 25 2024, 19:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.9k