दिल्ली-यूपी समेत 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान जारी, पीएम मोदी की मतदान जरूर करने की अपील
#loksabhaelection2024phasesixvoting
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में मतदान शुरू हो चुका है। इसके अलावा ओडिशा की 42 विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है।
![]()
आज इन राज्यों में कितनी सीटों पर मतदान
• उत्तर प्रदेश- 14
• हरियाणा- 10
• बिहार- आठ
• पश्चिम बंगाल- आठ
• दिल्ली- सात
• ओडिशा- छह
• झारखंड- चार
• जम्मू-कश्मीर- एक सीट
पीएम मोदी की मतदान करने की अपील
छठे चरण के लिए दिल्ली समेत 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से वोट देने की अपील की है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।






लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में मतदान शुरू हो चुका है। इसके अलावा ओडिशा की 42 विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है। *आज इन राज्यों में कितनी सीटों पर मतदान* • उत्तर प्रदेश- 14 • हरियाणा- 10 • बिहार- आठ • पश्चिम बंगाल- आठ • दिल्ली- सात • ओडिशा- छह • झारखंड- चार • जम्मू-कश्मीर- एक सीट *पीएम मोदी की मतदान करने की अपील* छठे चरण के लिए दिल्ली समेत 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से वोट देने की अपील की है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।



हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीसीसीआई ने रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर से मुख्य कोच बनने का ऑफर दिया।वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने हाल ही में दावा किया था कि आईपीएल 2024 सीजन के दौरान कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया था और उनसे आमने-सामने बात हुई थी जिसमें टीम इंडिया का कोच बनने को लेकर उनके इंटरेस्ट को जानने की कोशिश की गई थी। हालांकि, अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इन दावों को खारिज कर दिया है। टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया का मुख्य कोच बदला जाएगा। बीसीसीआई ने हाल ही में इस पद के लिए आवेदन मंगाए थे। इस बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीसीसीआई ने रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर को मुख्य कोच बनने का ऑफर दिया। पॉन्टिंग ने हाल ही में आईसीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि कुछ लोगों ने उनसे टीम इंडिया का कोच बनने को लेकर संपर्क किया था और उनकी इच्छा जाननी चाही थी। पॉन्टिंग ने हालांकि सीधे शब्दों में बीसीसीआई का नाम तो नहीं लिया लेकिन ये जरूर कहा था कि निजी तौर पर आमने-सामने कुछ लोगों से बात हुई थी। पॉन्टिंग के इस दावे के एक दिन बाद ही अब भारतीय बोर्ड के सचिव जय शाह ने सच सबके सामने रख दिया है। शाह ने सीधे-सीधे तो पॉन्टिंग का नाम नहीं लिया लेकिन, शाह ने कहा कि बीसीसीआई या खुद उन्होंने किसी भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से टीम इंडिया का कोच बनने के लिए संपर्क नहीं किया। शाह ने सीधे शब्दों में कहा कि मीडिया में ऐसी जो भी खबरें फैली थीं, वो एकदम गलत थीं। उन्होंने साफ किया कि टीम इंडिया का हेड कोच ढूंढ़ना एक विस्तृत और सटीक प्रक्रिया है। जय शाह ने साथ ही बताया कि कैसे शख्स को टीम इंडिया का कोच बनाया जाएगा। बीसीसीआई सचिव ने कहा कि बोर्ड ऐसे आदमी को कोच बनाना चाहता है, जिसे भारतीय क्रिकेट की गहरी समझ हो और अलग-अलग स्तर से उठकर आया हो। उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि भारतीय टीम का कोच बनने के लिए भारत के डॉमेस्टिक क्रिकेट की समझ और ज्ञान होना भी जरूरी है। शाह ने बोर्ड की सोच को साफ करते हुए बताया कि टीम इंडिया के स्तर को और ऊपर उठाना सबसे अहम है।
May 25 2024, 08:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.0k