विदेश मंत्रालय ने प्रज्वल रेवन्ना को जारी किया नोटिस, पूछा-क्यों नहीं रद्द करें डिप्लोमेटिक पासपोर्ट?
#mea_show_cause_notice_to_prajwal_revanna
भारतीय विदेश मंत्रायल ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।विदेश मंत्रालय ने प्रज्वल रेवन्ना को कारण बताओ नोटिस भेजा है और उनसे पूछा है कि उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द क्यों नहीं किया जाना चाहिए? कर्नाटक सरकार ने हाल में उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की थी। हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। मामला सामने आने के बाद से ही प्रज्वल फरार है।
विदेश मंत्रालय के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के कर्नाटक सरकार के अनुरोध पर कार्रवाई कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यौन उत्पीड़न के आरोप सामने आने के बाद रेवन्ना राजनयिक पासपोर्ट पर जर्मनी फरार हो गया था। अधिकारी का कहना है कि प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसी के तहत उसे विदेश मंत्रालय की ओर से कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस विदेश मंत्रालय ने ईमेल के जरिए भेजा है।
सूत्रों का कहना है कि वह राजनयिक पासपोर्ट पर जर्मनी में है। कर्नाटक सरकार द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित एसआईटी की अपील पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है, लेकिन अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 1 मई को पत्र लिखकर पीएम मोदी से प्रज्वल का पासपोर्ट रद्द कराने की अपील की थी। उन्होंने बुधवार को दूसरी बार ऐसा ही खत लिखा। प्रज्वल मामले की जांच कर रही विशेष टीम ने एक कोर्ट से उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट मिलने के बाद विदेश मंत्रालय से उनका पासपोर्ट रद्द करने की अपील की थी। विशेष जांच टीम के निवेदन पर इंटरपोल पहले ही प्रज्वल के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर चुकी है।
वहीं, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी दी है। गुरुवार को उन्होंने कहा था कि अगर वो वापस नहीं लौटे और पुलिस के सामने सरेंडर नहीं किया, तो उनका परिवार उन्हें अकेला छोड़ देगा।
May 25 2024, 08:01