बच्चों के लिए खतरनाक है सोशल मीडिया, अब एलन मस्क ने चेताया, कहा-हर हाल में रखें दूर
#elon_musk_warns_about_social_medias_impact_on_kids
आज सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपने विचारों को एक-दूसरे के साथ साझा कर एक नई बौद्धिक दुनिया का निर्माण कर रहे हैं।अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का एक अहम पहलू है। इस अधिकार के उपयोग के लिये सोशल मीडिया ने जो अवसर नागरिकों को दिये हैं, एक दशक पूर्व उनकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी। हालांकि, ये माध्यम बच्चों को बूरी तरह से प्रभावित कर रहा है। अमेरिका के अरबपति व्यव्सायी एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया का बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की है। मस्क ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग बच्चों के लिए हानिकारक है।
पेरिस में विवाटेक फेयर में एलन मस्क ने बच्चों पर सोशल मीडिया के प्रभाव को लेकर बातें की। वर्चुअल इवेंट में एलन मस्क ने सोशल मीडिया के नुकसान के बारे में खास तौर पर बताया। उन्होंने कहा, 'मैं सभी पैरेंट्स से आग्रह करता हूं कि बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखें। बच्चे AI एल्गोरिदम के प्रति संवेदनशील होते हैं, जो डोपामाइन के स्तर को अधिकतम करके यूजर्स जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।'
एलन मस्क ने इस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो भी एक्स पर शेयर किया है। एलन मस्क ने तर्क दिया है कि सोशल मीडिया कंपनियों की प्रतिस्पर्धी प्रकृति युवा दिमागों के लिए हानिकारक परिणामों का कारण बन रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे खासतौर पर खतरे में हैं क्योंकि सोशल मीडिया कंपनियां लोगों को ज्यादा से ज्यादा देर तक ऐप इस्तेमाल करने के लिए खास तकनीक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल करती हैं। ये तकनीक दिमाग में खुशी का एहसास पैदा करने वाला रसायन 'डोपामाइन' बढ़ा देती है। मस्क का कहना है कि 'मुझे लगता है कि माता-पिता को बच्चों को सोशल मीडिया कम देखने देना चाहिए क्योंकि उन्हें ऐसी तकनीक से प्रोग्राम किया जा रहा है जो सिर्फ खुशी का एहसास दिलाने पर ध्यान देती है।'
एलन मस्क का कहना है कि सोशल मीडिया कंपनियां लोगों का ध्यान खींचने के लिए आपस में लड़ती रहती हैं, जिसका बच्चों के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है।
यह पहला मौका नहीं है जब एलन मस्क ने बच्चों पर सोशल मीडिया के प्रभाव को लेकर कुछ कहा है। पहले भी कई बार वे बच्चों पर फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्रभाव को लेकर चिंता जता चुके हैं। पिछले साल दुबई में हुए एक सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि मैंने अपने बच्चों को कभी भी सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से नहीं रोका जो कि मेरी गलती थी।
May 24 2024, 13:58