क्या हनीट्रैप के शिकार हुए बांग्लादेशी सांसद, जानें क्या है पूरा मामला
#bangladesh_mp_honey_trapped_before_murder_in_kolkata
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या मामले की सीआईडी जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार हत्याकांड में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। पुलिस का मानना है कि शायद बांग्लादेशी सांसद अनवारुल हनी ट्रैप के शिकार हुए होंगे। पश्चिम बंगाल सीआईडी के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।
पश्चिम बंगाल सीआईडी की मुताबिक जांच से पता चलता है कि एक महिला ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। न्यू टाउन के जिस फ्लैट में वो रुके हुए थे, वहां जाने के लिए इसी महिला ने कहा था। यह महिला सांसद के दोस्त की जानने वाली व करीबी भी थी। वहां पहुंचते ही उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि भाड़े के हत्यारों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई होगी।
वहीं, गुरुवार को इस मामले में एक शख्स को मुंबई से हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि इस शख्स ने मुख्य आरोपियों में से एक से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि यह शख्स पश्चिम बंगाल के उस इलाके का रहने वाला है, जो बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है। उसने क्यों मुलाकात की थी और इस दौरान क्या बातचीत हुई, इसकी जांच की जा रही है।
बता दें कि बांग्लादेशी सांसद की हत्या के लिए करीब पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी गई थी। आखिरी बार बांग्लादेशी सांसद को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके के एक फ्लैट में जाते हुए देखा गया। यह फ्लैट उसके ऑनर ने सांसद को दोस्त को रेंट पर दिया था। इस फ्लैट का ऑनर एक्साइज डिपार्टमेंट में काम करता है।
तीन बार के बांग्लादेशी सांसद अनवारुल के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे। कोलकाता पहुंचने के बाद वह नॉर्थ कोलकाता के बारानगर में अपने फैमिली फ्रेंड गोपाल विश्वास के घर पर ठहरे थे। 13 मई को अनवारुल अनवर डॉक्टर से मिलने के लिए बिस्वास के घर से निकल गए। 17 मई से वह संपर्क में नहीं थे। इसके बाद गोपाल बिस्वास ने उनकी (सांसद) गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
May 24 2024, 10:36