/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1627992779272169.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1627992779272169.png StreetBuzz *सुल्तानपुर में वरुण गांधी का 23 मई को तूफानी दौरा कल,मां मेनका के लिए रोड शो के माध्यम से वोट करने की करेंगे अपील* Sultanpur
sultanpur

May 22 2024, 19:30

*सुल्तानपुर में वरुण गांधी का 23 मई को तूफानी दौरा कल,मां मेनका के लिए रोड शो के माध्यम से वोट करने की करेंगे अपील*
सुल्तानपुर,सुल्तानपुर में वरुण गांधी का 23 मई को तूफानी दौरा कल। चुनावी प्रचार के अंतिम दिन मां मेनका गांधी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार। सुबह करीब 10 बजे सुल्तानपुर पहुंचकर दर्जन भर नुक्कड़ सभा को वरुण गांधी करेंगे संबोधित। मां मेनका गांधी के समर्थन में मांगेंगे वोट व जनता से करेंगे भावुक अपील। जिले के पांचों विधानसभा में करेंगे तूफानी दौरा। पूर्व में भी सुल्तानपुर के सांसद रह चुके हैं वरुण गांधी।

sultanpur

May 22 2024, 18:26

*मतदाता जागरूकता हेतु प्रतियोगिता से समाज मे मतदान के लिये सकारात्मक संदेश जाएगा- प्रो डी के त्रिपाठी*
(मतदाता जागरूकता हेतु बी एड विभाग ने स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन)

सुलतानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के बी एड विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बी एड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मैडम शांतिलता कुमारी एवं डॉ संतोष अंश शामिल रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में बी एड द्वितीय वर्ष की शिवानी और बी एड प्रथम वर्ष की कीर्ति गुप्ता संयुक्त रूप से प्रथम, बी एड प्रथम वर्ष से संदीप कुमार और अनुराधा यादव संयुक्त से द्वितीय, और आभा शर्मा तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बी एड विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह और डॉ सीमा सिंह शामिल रही। स्लोगन प्रतियोगिता में अंकुर मिश्रा प्रथम, विवेक कुमार निषाद द्वितीय, आस्था तृतीय , रश्मि को सांत्वना पुरस्कार के लिये चयनित किया गया। प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बताया कि बी एड विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों के लिए पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता कराना सराहनीय है। मतदाता जागरूकता हेतु प्रतियोगिता से समाज मे मतदान के लिये सकारात्मक संदेश जाएगा। बी एड विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह ने बताया कि लोकतंत्र की भावना तभी सफ़ल होगी जब अधिकतम मतदान होगा। मतदान को बढ़ाने में शिक्षक की भूमिका अहम है। इसी को ध्यान में रखकर भावी शिक्षको हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस अवसर पर मैडम शांतिलता कुमारी,डॉ सीमा सिंह, डॉ संतोष अंश के साथ बी एड के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

sultanpur

May 22 2024, 17:51

*सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर की बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया*
सुल्तानपुर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर की बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 400 पर का नारा दिया साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां लोगों के समक्ष रखी। मंच से संबोधन के दौरान सीएम योगी ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की ये चुनाव राम भक्त और रामद्रोहियों के बीच है। गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं इन सब के उत्थान के लिए देश की सुरक्षा के लिए सम्मान के लिए कार्य कर रहे हैं तो रामद्रोही खड्यंत्र में लगे हैं। उन्होंने कहा हमने मोदी जी के नेतृत्व में बदलते हुए भारत को देखा है एक भारत श्रेष्ठ भारत एक ऐसा भारत आप दुनिया में जिसका सम्मान है सुरक्षित है एक ऐसा भारत जो आतंकवाद और नक्सलवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करता है अब समय नहीं याद करिए। कांग्रेस के समय में सीमा से आतंकवादी घुसते थे सरकार मौन रहती थी। अयोध्या में हमारे राम लला के पावन जन्म भूमि पर हमला होता था। आज आप देखते होंगे मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद देश के अंदर समाप्त हुआ लेकिन साथ-साथ आपको पटाखा भी जोर से पड़ जाए तो पाकिस्तान पहले सफाई देता कहता साहब मेरा हाथ नहीं है उसे मालूम है नया भारत है। नया भारत छेड़ता नहीं है। लेकिन कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता भी नही है। योगी ने कहा की अच्छा सांसद चुना जाता है तो हाईवे देता है, सुल्तानपुर की कनेक्टिविटी तो इधर अयोध्या के लिए इधर प्रयागराज के लिए इधर लखनऊ के लिए फोरलेन की कनेक्टिविटी से जुड़ गया है। ट्रेन की बेहतरीन सुविधा वंदे भारत अमृत भारत नमो भारत जैसी अत्यधिक ट्रेन मेडिकल कॉलेज मेडिकल कॉलेज बनेगा आईआईटी बना रहे हैं आई एम बन रहे हैं रायबरेली में एम्स बन गया और यही नहीं अब तो हर घर नल योजना भी है और घर में जल भी है। समाजवादी पार्टी की सरकार के समय गरीब मरता था। किसान आत्महत्या करता था नौजवान प्लान करता था बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थी आज 80 करोड लोग देश में फ्री में राशन की सुविधा हर एक बुजुर्गों को किसान सम्मन निधि 1 करोड़ दिव्यांगजन महिलाएं और बुजुर्गों को 4 करोड़ गरीबों के मकान बन गए हैं और मोदी जी ने कहा है 4 जून को जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी बाकी बचे हुए गरीबों की मकान बनेंगे मैं भी अपने सपने का ठिकाना ढूंढ रहे होंगे लेकिन अपने भारत का नया उत्तर प्रदेश है दोनों सुरक्षित होगा अपने पास आया हूं एक बहुत जरूरी बात है कोई धक्का देकर अपने नेता को नीचे गिरा दे रहा है और स्वयं भी मंच पर हो जा रहा है कोई पार्टी लेकिन एक बात अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण के अधिकार पर यह लोग शेर लगाना चाहते हैं और आपके अधिकार को यह मुसलमान को बांटना चाहते हैं क्या आप इसको देंगे क्या धर्म के आधार पर भारत के अंदर आरक्षण नहीं हो सकता है।

sultanpur

May 22 2024, 16:15

*पूर्व में बसपा प्रत्याशी रह चुके पूर्व बाहुबली विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू ने समाजवादी पार्टी का थामा दामन*
सुल्तानपुर से पूर्व में बसपा प्रत्याशी रह चुके पूर्व बाहुबली विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। मंगलवार को लंभुआ के पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने उन्हें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई। वही मीडिया से रूबरू हुए सोनू सिंह ने कहा कि उन्होंने 2019 में बसपा सपा गठबंधन से चुनाव लडा था,लेकिन महज चंद मतों से पराजित हुए थे। इस बार सुल्तानपुर की जनता मेनका गांधी को जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मेनका गांधी चुनाव लड़ रही हैं,लोगों को धमका रही है,जबरन लोगों को अपनी मदद का दबाव बना रही है। उन्होंने कहा इस तरह से चुनाव नही लडा जाता हैं। बहरहाल सोनू ने कहा की चुनाव इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। बाइट चंद्र भद्र सिंह सोनू पूर्व विधायक वहीं गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद की जीत के चुनावी समीकरण पर चंद्र भद्र सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में अदर बैकवर्ड पूरी तरह बीजेपी के साथ थे, इस बार सपा ने राम भुआल निषाद और बीएसपी ने उदराज वर्मा को उतारा है,इससे बीजेपी का वोट कम हो रहा है। पूर्व विधायक वहीं जब सोनू सिंह से सवाल किया गया कि 2019 की हार का बदला लेने के लिए रणनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी हार का जवाब सुल्तानपुर की जनता और मेरे अपने लोग देंगे। वही सवाल किया गया कि उन्होंने पिछले दिनों अखिलेश यादव की जनसभा थी उसमें क्यों नही शामिल हुए , उस पर सोनू सिंह ने कहा पहले से अखिलेश यादव से बातचीत चल रही थी, ये उन पर था कब ज्वाइन करवाना बज, उन्होंने कल ज्वाइन करवाया।

सोनू पूर्व विधायक वहीं योगी से मुलाकात के सवाल पर सोनू सिंह ने कहा उनसे वैसे ही मुलाकात हुई थी जैसे एक मुख्यमंत्री की आम आदमी से होती है। वहीं उनके सपा में ज्वाइन करने के बाद उनकी प्रबल विरोधी और मृतक कानूनगो रामकुमार यादव की पत्नी कमला यादव के बीजेपी में ज्वाइन करने की अफवाह पर उन्होंने कहा कि ये सवाल आप उन्हीं से करिए।

sultanpur

May 22 2024, 13:41

*नुक्कड़ सभा में पहुंचेंगे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी,भाजपा की नीतियों का करेंगे प्रचार*
सुल्तानपुर,आज शहर के चौक में तकरीबन 6 बजे सायंकाल एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और घोषणा पत्र के अलावा अपनी बातों को रखने के लिए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी चौक पहुंच रहे हैं। ज्यादातर व्यापारी वर्ग को कार्यक्रम की सूचना दी गई है,भारतीय जनता पार्टी की नगर मंडल इकाई ने बताया कि इस कार्यक्रम में मेनका संजय गांधी भी रहेगी मौजूद।
खबर सूत्रों के हवाले से_व्यापारी नेता प्रिंस अग्रहरि ने बताया कि इलाकाई मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क करके कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

sultanpur

May 22 2024, 11:23

*एबीवीपी समकालीन प्रतिभा को उजागार कर रही है- डॉ संतोष अंश*
(एबीवीपी राणा प्रताप पी जी कॉलेज इकाई द्वारा पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ)

सुलतानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज सुल्तानपुर में एबीवीपी कॉलेज इकाई द्वारा पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में में बी ए , बी.एससी, बी कॉम ,बी एड, एम० ए के कुल 47 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया । अभाविप के विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने बताया कि युवा कलाकारों को प्रेरित करने और क्षेत्र में समकालीन प्रतिभा को उजागर करके उनके रचनात्मक कौशल को विकसित करने में मदद करने के लिए प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण हैं। अपने साथियों के काम को देखकर, छात्रों को अन्य कलाकारों की तुलना में उनकी तकनीकों और परिणामों का विश्लेषण और मूल्यांकन करने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिताओं का लक्ष्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहन होता है। खेल प्रतियोगिता सिर्फ विजय या पराजय तक सीमित नहीं होनी चाहिए। खेलना ही प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में बीएससी की भीम श्रद्धा प्रथम स्थान, बी एड प्रथम वर्ष की छात्राअंशिका सक्सेना द्वितीय स्थान व बी ए चतुर्थ सेमस्टर के छात्र सूरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बी एड के शुभम तिवारी, विवेक कुमार निषाद को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पेंटिंग प्रतियोगिता बी. एड. विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका में मैडम शांतिलता कुमारी , डॉ सीमा सिंह रही । यहाँ एबीवीपी के प्रान्त सह मंत्री शुभेन्द्रवीर सिंह जी , प्रांत कार्यकारणी सदस्य तेजस पाण्डेय, कॉलेज इकाई अध्यक्ष परमेन्द्र सिंह, और इकाई मंत्री सत्यम त्रिपाठी , एवं कॉलेज इकाई के समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

sultanpur

May 21 2024, 19:47

*कल मेनका गांधी के पक्ष में कादीपुर में गरजेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने 22 मई बुधवार को कादीपुर आ रहे हैं। सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कादीपुर जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में दोपहर 1:30 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे,और सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा,मेनका गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

sultanpur

May 21 2024, 19:20

*भाजपा प्रत्याशी मां सांसद मेनका गांधी की चुनाव प्रचार की संभाली कमान,मां के लिए मांगेंगे वोट*
सुल्तानपुर के चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी अपनी मां के प्रचार की कमान संभालेंगे।एक दिन में पांचो विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर 11 नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने के लिए वरुण एक दिन के लिए सुल्तानपुर आ रहे हैं। भाजपा के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि वरुण गांधी का पहला कार्यक्रम सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा में सुबह 10 बजे शुरू होगी जो सभी विधानसभा को कवर करते हुए शाम 4 बजे तक नुक्कड़ स्वभाव को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कार्यालय पर वरुण गांधी जिले के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और अपने शास्त्रीनगर आवास पर जाकर चुनाव से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे।

sultanpur

May 21 2024, 19:10

*बाबा साहब अंबेडकर का लिखा संविधान, पत्थर की लकीर:मेनका संजय गांधी*
सुल्तानपुर,बाबा साहब के लिखे संविधान को कोई बदल नहीं सकता क्योंकि वह पत्थर की लकीर है। विपक्षी लोग आप लोगों को संविधान व आरक्षण बदलने की बात कह कर गुमराह कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि ना तो संविधान बदलेगा और ना ही भाजपा इसको बदलने पर कोई विचार ही करेगी। यह बात आज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ने 46 वें दिन सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते कही। मेनका संजय गांधी ने उपस्थित जन समूह को बताया कि मोदी जी खुद ही पिछड़ी जाति के हैं तो वह कैसे पिछड़ी जातियों के आरक्षण को समाप्त कर देंगे।यह बात खुद में सोचने वाली है। उन्होंने बताया कि जब नई सरकार भारतीय जनता पार्टी की इस बार बनेगी तो उसमें आधे से ज्यादा सांसद पिछड़ी जाति के होंगे तो ऐसे में कौन पिछड़ी जाति के आरक्षण को समाप्त करेगा। जबकि मोदी सहित आने वाले ज्यादातर सांसद पिछड़ी जाति के होंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां जाति-धर्म को लेकर भेदभाव पैदा करके आप लोगों को आपस में लड़ाती हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। मैंने पिछले कार्यकाल में किसी से उसकी जाति धर्म नहीं पूछा सिर्फ काम पूछ कर उसके काम को तत्काल किया है। मेनका संजय गांधी ने कहा कि एक ताकतवर सरकार और सांसद को चुनना आपका काम है। जिसके लिए आपको भाजपा वाली बटन के सामने अपना बहुमूल्य वोट देना है। जिससे मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से मजबूत सरकार मिले और देश सहित सुल्तानपुर का विकास भी तेजी से आगे बढ़ सके। इसलिए आप सभी को भाजपा के लिए वोट करना ह। उन्होंने सुल्तानपुर के लोगों से अपने भावनात्मक रिश्ते को बताते हुए कहा कि दो मुस्लिम परिवारों की मैं अभी जल्द मदद की एक की मौत सउदिया में हो गई थी लेकिन उसके पास भारत में शव लाने का पैसा नहीं था। तो मैं उसके शव को भारत में लाई जिससे उसे अपनी वतन के मिट्टी नसीब हो सकी। इसी तरीके से मैंने कई ऐसे काम किए हैं जिसको लेकर लोग समझते थे कि ये काम नामुमकिन है।जिसको मैंने मुमकिन किया,यह सब आप लोगों के एक वोट की वजह से हुआ था।जिसे फिर से आप लोगों को दोहरा कर भाजपा की सरकार और उसका सांसद बनाना है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र के गुप्तारगंज,सरैया मझौवा,धन्जई,भौंसा,ऐनपुर,अतरसुमा, सरैयाभरथी, धोबीभार,महमंदीपुर,मायंग, मझवारा में आयोजित नुक्कड़ सभाओं एवं शहर के लालडिग्गी स्थित महाकालेश्वर उपवन में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुई।

इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सतीश दुबे,संयोजक आलोक आर्या, ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू,सह संयोजक श्याम बहादुर पाण्डे,अवध कुमार सिंह,रुपेश सिंह, पुलकित सिंह, हेमंत सिंह,राजेश वर्मा, शिव प्रकाश यादव प्रधान,संतबख्श सिंह, भैयाराम यादव, रामदेव निषाद, राधामोहन तिवारी,संजय सिंह, अखिलेश जायसवाल,सुभाष वर्मा, रामतेज वर्मा, निर्भय सिंह,संजय उपाध्याय, बनारसी यादव प्रधान, दुष्यंत चतुर्वेदी, राम प्रताप यादव प्रधान, उत्तम सिंह, रघुवीर सिंह, साईलाल मौर्या, डॉ देवी पाण्डे, शैलेन्द्र यादव, अमरनाथ कोरी, भल्लर मौर्या, जितेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह,सभापति सरोज, आकाश जायसवाल,दीप सिंह आदि मौजूद रहे।

sultanpur

May 21 2024, 11:56

*लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान ही एक अनूठा जरिया है- विकास*
(एबीवीपी द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ)

सुलतानपुर,आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राणा प्रताप पी जी कॉलेज परिसर में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय कोंचिंग में लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाता जागरूकता कार्यकय चलाया गया। यहाँ विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक विकास ने विषय रखतें हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान ही एक अनूठा जरिया है,जिसमें जनता का मूल अधिकार होता है। लोग मतदान के जरिए अपने प्रत्याशी को चुनते हैं। मतदान की प्रक्रिया की वजह से ही जनता का खुद का शासक चुना जाता है और वही शासन करता है। मतदान का महत्व हर व्यक्ति को समझना चाहिए। हर व्यक्ति के पास अपने वोट की शक्ति को अपने देश के प्रति इस्तेमाल करना अनिवार्य है और ईमानदारी के साथ अपने देश के ईमानदार और नेक शासक उम्मीदवार को वोट देकर उसे विजयी बनाना चाहिए ताकि देश के विकास में सुधार आ सके और देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ सके। मुख्य वक्ता के रूप में एबीवीपी के सुलतानपुर अमेठी विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए मतदान बहुत ही जरूरी है। देश में देश के नागरिक के द्वारा शासक का चयन करना मतदान की प्रक्रिया की वजह से ही होता है। मतदान की वजह से ही आम आदमी अपने इच्छा अनुसार इमानदार और नेक प्रतिनिधि को चुन सकता है और देश को अच्छी सरकार मिल सकती है। मतदान करने से देश के विकास में बढ़ोतरी होती है। यदि देश को अच्छी सरकार मिलेगी तो देश के विकास में बढ़ोतरी होगी। देश की जनता के पास ताकत आएगी और देश के हर शहर और हर गांव में विकास की लहर उठेगी। अगर मतदान नहीं किया जाता है और कम लोगों द्वारा मतदान किया जाता है तो ऐसे में कहीं बाहर गलत प्रतिनिधि विजेता बन जाता है, जिसकी वजह से देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। जनता को भी गलत शासक बन जाने की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए मतदान करना जरूरी है। मतदान के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए। अपने आसपास मतदान के प्रति लोगों को जागरूकता फैलानी चाहिए। हर आम आदमी को अपना प्रतिनिधि चुनने का हक है। मतदान किसी के चेहरे एवं जाति धर्म पर नहीं करना चाहिए। यह आपका खुद का अधिकार है और आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी उम्मीदवार को अपना वोट दे सकते हैं। यहाँ सभी विद्यार्थियों को एबीवीपी द्वारा निर्मित मतदाता जागरूकता पत्रक वितरित किया गया। इस अवसर पर अभ्युदय कोचिंग की मैडम अपर्णा दुबे,अभाविप कॉलेज इकाई अध्यक्ष परमेंद्र सिंह, कॉलेज इकाई छात्रा प्रमुख आस्था, इकाई उपाध्यक्ष मारूत कुमार, देवेंद्र तिवारी के साथ सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।