केजरीवाल का बड़ा आरोप, बोले-पीएम चला रहे ऑपरेशन झाड़ू, आप को है कुचलने का प्लान
#bjp_started_operation_jhaadu_says_arvind_kejriwal
जेल से निकलने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने ऑपरेशन झाड़ू शुरू किया है।ये आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश में हैं।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।केजीवाल ने कहा कि पिछले 2 साल से इन्होंने(भाजपा) हमारे नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। इन्होंने मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया, कल मेरे पीए तक को गिरफ्तार कर लिया। मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि आप एक-एक करके गिरफ्तार कर रहे हैं, आज हम सब साथ ही आ रहे हैं आप गिरफ्तार कर लो, हम डरने वाले नहीं है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो प्रधानमंत्री से मिलते हैं, उन्होंने बताया कि ये आम आदमी पार्टी वाले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। ये प्रधानमंत्री के शब्द हैं जोकि मुझे उनसे मिलकर आने वालों ने बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीजेपी के लिए आम आदमी पार्टी और बड़ी चुनौती बन सकते हैं। इससे पहले कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बने इसलिए उससे पहले ही ऑपरेशन झाड़ू चलाकर पार्टी को खत्म कर दिया जाए।
इन लोगों ने ऑपरेशन झाड़ू शुरू किया है। ये आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश में हैं। हमारे नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में आप का बैंक अकाउंट सीज किया जाएगा। इसके बाद हमारी पार्टी का ऑफिस खाली किया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बता दूं कि आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, ये एक विचारधारा है। जैसे हमने ईमानदारी से दिल्ली और पंजाब में काम किया, ये विचारधारा पूरे देश में तेजी से फैल रही है। लोग जैसी सरकारों का सपना देखते थे हमने दिल्ली और पंजाब में किया। मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली दे दी, बीजेपी काम में नहीं कर पा रही है इसलिए प्रधानमंत्री चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करे।
May 19 2024, 15:21