नेता प्रतिपक्ष का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा-इन सभी जगहों पर लाना चाहते है अग्निवीर जैसी व्यवस्था
पटना – नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश में युवाओं के बीच अग्नि वीर का मुद्दा बन रहा है। मेरी अधिकारियों से बात हुई है भाजपा के जो लोग हैं अर्ध सैनिक बलो, पैरा मिलिट्री फोर्सेज, सीआईएसफ, आइटीबीपी, बीएसएफ इन सब जगह यह लोग लाना चाहते हैं और उसके बाद यह लोग पुलिस में भी अग्निवीर योजना लाने का काम करना चाहते हैं। पहले तो ओल्ड पेंशन खत्म किया और 2000 में सबसे पहले पेंशन जो है। भाजपा की सरकार ने खत्म किया था।
उन्होंने कहा कि, जिससे लोग बहुत आक्रोश में है खास करके वह नौजवान जो 4 साल में बाहर कर दिया जाएगा ना उनको शहीद का दर्जा मिलेगा ना ही उनको पेंशन है। ना हीं कैंटीन की व्यवस्था है। यह देश के लिए और खासकर के नौजवानों के लिए सताने वाला काम किया जा रहा है, तंग किया जा रहा है परेशान किया जा रहा है। बिहार में खासतौर पर जो एनडीए की सरकार है जो अधिकारी है वह लोग जाकर शिक्षकों को सता रहे और सबसे ज्यादा जो भुप्त भोगी है वह महादलित समाज, मुसहर समाज, पासी समाज इन लोगों का शोषण किया है।
वहीं सम्राट चौधरी के द्वारा यह बयान देने की जो भ्रष्टाचारियों होंगे उन्हें ठोक के जेल में डालेंगे तेजस्वी यादव ने कहा सबको उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है टिकट दिया जा रहा है सभी भ्रष्टाचारियों जो बीजेपी में है और जो बलात्कारी है उनको विदेश भाग दिया जा रहा है।
जबकि स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा मामले की जानकारी नहीं है।
पटना से मनीष प्रसाद
May 17 2024, 18:51