नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे दिवंगत पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आवास, शांति पूजा में हुए शामिल
पटना - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज स्वर्गीय पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के पटना के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पहुंचे और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वहीं स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के निधन के बाद शांति के लिए चल रहे हवन पूजन में भी शामिल हुए। परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी
सुशील मोदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद तेजस्वी यादव निकले तो उन्होंने कहा कि शुरू से ही हम लोगों का अच्छा रिश्ता रहा है। भले ही राजनीति में हम लोग के विचार अलग-अलग थे लेकिन आपसी संबंध हमेशा अच्छा रहे। हम लोग जब भी मिलते थे तो एक परिवार के तरह मिलते थे। उनके जाने के बाद बिहार की राजनीति को बड़ी क्षति हुई है।
कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री रहते हुऐ काफी सराहनीय काम किए। बीजेपी को अगर बिहार में किसी ने खड़ा किया तो उसमे सबसे बड़ी भूमिका सुशील मोदी जी की रही। हमारी पूरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है। इस दुख के घड़ी मे हम लोग आज आए थे श्रद्धांजलि अर्पित करने और परिवार के लोग से मुलाकात की ।वहीं उन्होंने कहा कि पूरा चुनाव ही इंडिया की जीत होने जा रहा है।
पटना से मनीष प्रसाद
May 17 2024, 14:53