2019 की तरह 2024 में भी जीरो पर आउट होगा विपक्ष : उमेश कुशवाहा
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से पिछले 2019 के चुनाव में विपक्ष 0 पर आउट हुआ था। उसी तरह इसबार 2024 के चुनाव में उनका खाता तक नहीं खुलेगा।
वहीं बिहार मे नौकरी देने के क्रेडिट तेजस्वी के लेने और खुद का विजन बताने पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं। ,नीतीश कुमार का विजन नौकरी है और आज तक नीतीश कुमार ने सुशासन नौकरी या रोजगार को लेकर जो काम किया है उसका वह सिर्फ क्रेडिट ले रहे है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी के पास पांच विभाग था तब उन्होंने क्या किया। उन्होंने कहा कि उनके समय में जंगलराज था। पहले इसका जवाब दे कि इनके माता-पिता के 15 साल के शासनकाल में इन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी।
मुंगेर में चुनाव के दिन राजद प्रत्याशी पर हमला और चुनाव के धांधली के आरोप पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल यहां सुशासन की सरकार है और आप समझिए कि सुशासन सरकार में जो होगा वह सही होगा। सीएम नीतीश कुमार का सीधा विजन है हम न किसी को बचाते हैं और ना हम किसी को फंसाते है।
उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनके समय वाला जंगलराज आज नहीं है आज राज में सुशासन की सरकार चल रही है।उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है और यह लोग पिछले बार भी जीरो पर थे इस बार भी जीरो पर रहेंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
May 17 2024, 10:09