बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने वीआईपी के मुकेश सहनी को दी नसीहत, राजनीति व्यापार की चीज नहीं
बयानबाजी से राजनीति नहीं होता, तीन सीट में दो सीट पर निषाद प्रत्याशी की थी उम्मीद , एक भी नहीं मिली : हरि सहनी
पटना : बिहार के मंत्री और भाजपा के नेता आज विकासशील इंसान पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी विचारधारा से भटक गए हैं। उन्होंने कहा कि संगठन जब दिशाहीन हो जाए तो समाज क्या प्रांत को भी नुकसान होता है।
भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन की संबोधित करते हुए श्री सहनी ने कहा कि वीआईपी के वेबसाइट पर एक फोटो अपलोड किया गया है जिसमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को वीआईपी में शामिल होने को लेकर झूठ कहा गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा और वीआईपी के साथ देने वाले अशोक चौहान भाजपा में शामिल हुए हैं, जिससे मुकेश सहनी बाैखला गए हैं।
श्री सहनी ने जोर देकर कहा कि जो अपने संस्थापक सदस्यों का नहीं हो सका वह प्रांत और अपने समाज का क्या भला करेंगे। उन्होंने मुकेश सहनी द्वारा दिवंगत सुशील मोदी पर की गई टिप्पणी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिसने तीन दशकों तक प्रांत और पार्टी की सेवा की है उस पर ऐसा टिप्पणी करना दुखद है।
उन्होंने मुकेश सहनी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने कद का ध्यान भी नहीं हुआ। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कल तक जिस पर खंजर मारने की बात करते थे , आज वे जो बोल रहे हैं, वही यह भी बोल रहे हैं।
उन्होंने मुकेश सहनी से कहा कि राजनीति व्यापार की चीज नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब पूर्व मंत्री कहते थे कि उन्हें खंजर मारा गया था तब मरहम भाजपा ने ही लगाया था। पिछली बार भाजपा ने ही 11 सीट दी थी। यह पहला मौका था कि निषाद के पुत्र को 11 सीट मिला हो। आगे भी यही भाजपा मछुआरों को बहुत कुछ देगी।
मंत्री सहनी ने जोर देकर कहा कि इस बार भी लोकसभा की तीन सीटें वीआईपी को मिली, संभावना थी कि इसमें दो सीटों पर निषाद समाज के प्रत्याशी उतरेंगे, लेकिन वह भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि समाज के लोग भी अब समझ गए हैं।
उनका साफ कहना है कि जो प्रभु श्रीराम को लाए हैं निषाद भी उनके साथ ही जाएगा। झूठ के सहारे राजनीति करने वालों को न प्रांत पसंद करेगा न देश।
May 16 2024, 12:13