/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz खांटी समाजवादी नेता स्वामी शरण दुबे ने छोड़ी सपा mirzapur
खांटी समाजवादी नेता स्वामी शरण दुबे ने छोड़ी सपा

मीरजापुर। लोकसभा चुनाव से पूर्व ही समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। जिला उपाध्यक्ष एवं

खांटी समाजवादी नेता स्वामी शरण दुबे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

स्वामी शरण दुबे ने सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी पर शौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। संगठन के मुखिया द्वारा पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि, संगठन में एक दो लोगों द्वारा मनमानी तरीके से अपनी इच्छा के अनुसार निर्णय लेकर संगठन को पंगु बनाने का काम बड़े ही चतुराई से किया जा रहा है।

अभ्यारण वन रेंज से सटे गांव में ग्रामीण पर हमला करते हुए घर में घुसा तेंदुआ

मीरजापुर। हलिया वन रेंज के अभ्यारण वन्यजीव क्षेत्र जंगल से लगभग 500 मीटर दूर बेलाही गांव के बरहवा मजरे में बुधवार को तड़के तेंदुआ गांव निवासी एक व्यक्ति को लघु शंका के लिए जाते समय तेंदुए ने हमला बोलकर घायल कर दिया है।

तेंदूए ने बाएं पैर में हमला कर ग्रामीण को घायल कर दिया है। हमले के बाद तेंदुआ घर के अंदर घुसकर एक कमरे में जाकर बैठ गया था। बताया जा रहा है कि जैसे ही घर में तेंदुआ घुसने की सूचना गांव में फैली वैसे ही लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। टीम द्वारा तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी जिले से मंगाया गया है।

घर में तेंदुए के छुपे होने की जानकारी होने पर क्षेत्र के लोग दहशत में व्याप्त हो गया हैं।

बेलाही गांव निवासी चालीस वर्षीय श्रवण कुमार भोर साढ़े पांच बजे घर से बाहर लघुशंका करने के लिये निकले की पहले से बाहर मौजूद तेंदुआ ने बाएं पैर में हमला कर दिया। शोरगुल मचाने पर तेंदुआ घर के भीतर घुस गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान लाल बहादुर पाल को दी। ग्राम प्रधान वन विभाग व पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच कर घायल को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया जहां घायल का उपचार चल रहा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर कडाके की धूप में तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई थी। संयोग ठीक था कि तेंदुएं को घर में घुसते समय सुबह का वक्त होने से परिजन बाहर गये थे। घर के बाहर पिता कमला पत्नी शकुंतला तथा सोलह वर्षीय बेटा विकास, दस वर्षीया बेटी पुनम तथा आठ वर्षीया बेटी खुशबू बाहर सोये हुए थे। लगभग 5 घर के लोग उस मजरे में निवास करते हैं।तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। घायल व्यक्ति को उच्चकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया गया है जहां घायल श्रवण का उपचार किया जा रहा है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि घायल की हालत सामान्य है। बाएं पैर में चोट आई है जिसका इलाज किया जा रहा है। श्रवण कुमार मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता है। टटरे की बाउंड्री बना कर रहते है कच्चा मकान है। घर के अंदर किवाड़ न होने से तेंदुआ घर में घुस कर आराम से बैठा रहा।

वहीं मौके पर डीएफओ तापस मिहिर, वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र, चौकी इंचार्ज मतवार रवि प्रकाश सहित स्थानीय लोगों के साथ वन विभाग व पुलिस विभाग के लोग तेंदुए को पकड़ने में लगे हुए है। समाचार भेजें जाने तक तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई थी।

जिलाधिकारी ने इलाज हेतु पीड़ित के पिता को दिया आर्थिक सहायता

मीरजापुर।श्री हीरा लाल बिन्द निवासी जियुती के पुत्र को विगत कई दिनो से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित होने पर लखनऊ पी0जी0आई0 में भर्ती कराया गया हैं, श्री हीरालाल की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मद्द हेतु अनुरोध किया गया जिलाधिकारी ने बीमार व्यक्ति के समुचित इलाज हेतु रेड क्रास सोसायटी से तीस हजार रूपये का चेक आर्थिक सहायता के रूप में हीरा लाल बिन्द को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ गुलाब व रेड क्रास सोसायटी के पदाधिकारी आशुतोष दूबे के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहें।

तो क्या हाथी के पैर में जंजीर बांध सकते हैं पुराने महावत *खुसूर-फुसुर*

मीरजापुर। बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण प्रत्याशी मनीष तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है । बहुजन के कोर मतदाता और ब्राह्मण मतदाता के आधार पर मनीष तिवारी की हाथी मैदान में आगे बढ़ रही थी, कि समाजवादी पार्टी ने हाथी के पुराने महावत रमेश बिंद को अपना प्रत्याशी बना दिया । रमेश बिंद तीन बार बसपा की हाथी पर बैठकर विधानसभा की यात्रा कर चुके हैं। सपा के वरिष्ठ नेता परवेज खान हाथी पर बैठकर विधानसभा तो नहीं पहुंच पाए थे लेकिन नगर विधानसभा में जमकर धूम मचाया था । रमेश बिंद और परवेज खान की जुगलबंदी बसपा की हाथी के पैर में जंजीर बांधने का काम कर सकती है । यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि जिस समय रमेश बसपा के नेता हुआ करते थे उसे समय बसपा अपने चरम पर थी और आज बसपा के अधिकांश कद्दावर पदाधिकारी व नेता आज वे ही है जो रमेश के समय में या तो साथ-साथ काम किया था या अभी उभरते हुए नेता हुआ करते थे । लोगों का कहना है कि रमेश बिंद बसपा के पदाधिकारीयों और मतदाताओं में जमकर से सेंधमारी कर सकते हैं । दूसरी तरफ सपा का एक वर्ग नये सपाई रमेश बिंद से दूरी बना सकते हैं। सपा के जिस नेता को रमेश ने मझवा विधानसभा मे पटकनी दी थी उन्हें आज भी उस दर्द का एहसास होगा। नेता तो पार्टी बदलकर सपाई हो गया, लेकिन वो कार्यकर्ता जो उस समय सपा प्रत्याशी के लिए लड़ा था और आज भी उसका खामियाजा भुगत रहा है। बसपा के अघोषित नीति के तहत रमेश ने सवर्णों को जो गली दिया, अपमानित किया उसे अधिकांश सवर्ण भूले नहीं हैं। सपा के कोर वोटर रमेश को कितना पचा पाते है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। सपा का टिकट लेकर आते ही रमेश बिंद ने अपने आक्रामक तेवर का नमूना दिखा ही दिया। पत्रकारों के प्रश्नों का सीधा जवाब नहीं देना, जो एक सांसद कर ही नही सकता उसका भी घोषणा करने सहित सपा के स्थापित नेताओं को पीछे छोड़ देना आदि दिखाई पड़ा। एक पत्रकार मित्र ने कहा कि सपा में अब रमेश से कद्दावर नेता कोई है भी नहीं वो तीन बार का विधायक एक बार का सांसद है जबकि सपा में सभी रमेश से कमतर ही हैं।
हुजूर, कार्यकर्ता हूं आपका नौकर नहीं !

मीरजापुर। एक दल के कार्यकर्ता के नाक पर गुस्सा और झुंझलाहट रहता है । वे कब किसे क्या कहेंगे यह खुद भी नहीं जानते, उनके इस व्यवहार से उनके दल ही नहीं सहयोगी दल के भी नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता बल बचाते रहते हैं । कल आयोजित नामांकन जनसभा में नेताजी मंच पर आते ही सबसे पहले फरमान जारी किया कि जो लोग पेड़ के नीचे छांव मे है वे पंडाल में कुर्सी पर बैठने जांच । कड़कड़ाती धूप से बचने के लिए बहुत से लोग पेड़ की छांव में खड़े थे। उस भीड़ में सभी नेताजी के कार्यकर्ता ही नहीं थे बहुत से लोग आम जनता के भी खड़े थे जो प्रत्याशी के समर्थन में आए नेताओं के विचार को सुनने के लिए आए थे ,लेकिन नेताजी ने ऐसा हांका मारा जैसे सभी उनके बंधुआ मजदूर हों । सुनने मे आया कि उनके ही दल का एक कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गया तो उसे जलील करके उन्होंने मंच से उतार दिया। उनके शुभचिंतकों का कहना है कि कम से कम चुनाव भर शहद की तरह मीठे बोल तो बोलें ही वरना प्रत्याशी का नुकसान हो सकता है जो उनके सेहत के लिए भी लाभप्रद नहीं होगा।
कामयाबी: अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ , एक गिरफ्तार

मीरजापुर। चुनार कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 1 शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार कर मौके से शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को जरिए मुखबिर थाना क्षेत्रांतर्गत दुर्गा जी मोड़ जंगल में अवैध तमंचे के निर्माण की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा दुर्गाजी मोड़ से सक्तेशगढ़ जाने वाले मार्ग के जंगल में बने एक कमरे से शनि सोनकर पुत्र मोहन सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार को गिरफ्तार किया गया। मौके से शस्त्र निर्माण हेतु भठ्ठी, लोहे की आरी, पेचकस, हथौड़ी, छेनी, प्लास, लोहे की छोटी-बड़ी नाल 5 अदद, लोहे की पाइप 2 अदद, स्क्रू 20 अदद, स्प्रींग 3 अदद, सडसी, लोहे की फूकनी, लोहे का गुटका व टार्च सहित अन्य सामाग्री तथा शनि उपरोक्त के कब्जे से 3 अदद अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर धारा-3/5/25(1ए) आयुध अधिनियम पंजीकृत कर पकड़े गए शनि को जेल भेजा गया है। गिरफ्तार शनि सोनकर द्वारा बताया गया कि अवैध तमंचा का निर्माण, मरम्मत एवं बिक्री का काम करता हूं। बनाये हुए तमंचों को 7-7 हजार रूपये में बेचकर प्राप्त धन का उपयोग अपनी भौतिक सुख-सुविधाओं के लिये करता हूं। पुलिस की माने तो पकड़े गए शनि पर कई मामले दर्ज हैं।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह थाना चुनार मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़, उप निरीक्षक हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चकगंभीरा शामिल रहे हैं।
चार दिन से लापता 7 वर्षीय बालिका की मिली लाश, फैला आक्रोश

मीरजापुर। चार दिन से लापता बच्ची का शव घर के पास मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। गायब बच्ची का शव मिलते ही हड़कंप मचने के साथ गांव में आक्रोश फ़ैल गया। हत्या कर शव फेंके जानें की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चार दिनों से वह बच्ची घर से गायब थी। खोजबीन करने के बाद परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज़ करने की तहरीर दी थी। परिजनो का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्यवाही करने की बजाए हीलाहवाली करती रही है। परिजन बोले कि यदि समय रहते पुलिस ठोस कदम उठाती तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी। घटना जिगना थाना क्षेत्र के मुराजपुर गांव की बताई जा रही है जहां पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है। जानकारी के अनुसार जिगना थाना क्षेत्र के मुराजपुर गांव निवासिनी विमला देवी की 7 वर्षीया बेटी आकांक्षा चार दिन पूर्व अचानक से गायब हो गई थी। परिजनों ने पहले तो सोचा कि वह पास-पड़ोस में कहीं खेल रही होगी, लेकिन काफी देर बाद भी जो वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन प्रारंभ हो गई। देर शाम होने के बाद भी जब कहीं आकांक्षा का कोई खोज खबर नहीं मिला तो हताश परेशान परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जाकर जिगना थाना प्रभारी को बालिका के गुम होने की तहरीर दे दी थी। आरोप है की तहरीर लेने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धर कर बैठ गई थी। परिजन जहां लगातार चार दिनों से आने का चक्कर काट रहे थे वहीं मंगलवार को बालिका की लाश मिलने पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। परिजनों और ग्रामीणों ने बालिका की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। दूसरी ओर बालिका की हत्या के मामले में जांच करने पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेंद्र त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की है। इस दौरान जिगना थाना प्रभारी की उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करने के साथ ही परिजनो संग धरने पर बैठ गए थे। आक्रोशित ग्रामीण समझाने में जुटे सीओ लालगंज ने बालिका के हत्यारे की गिरफ्तारी की जहां दुहाई देते रहे हैं वहीं ग्रामीण पीछे हटने को तैयार नहीं थे। बाद में किसी प्रकार से मान-मनौव्वल पर आक्रोशित ग्रामीण मानने को तैयार हुए हैं। दूसरी ओर नाबालिक की हत्या के मामले में जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिक्षक अभिनन्दन ने मौका मुआयना पर पशकर मामले की पूरी जानकारी ली है। उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर जल्द से जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है।
पड़ोसी ने समाचार पत्र विक्रेता और उसके छोटे भाई पर बोला हमला, दोनों घायल

मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडॉड (पिरपरवा) गांव में रास्ते में रुकावट होता देख मना करने पर उग्र हुए पड़ोसी ने समाचार पत्र विक्रेता विद्यासागर बिंद और उनके छोटे भाई को ईट पत्थर, लाठी डंडों से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया है। जिनका उपचार जिला मंडलीय अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पिपराडॉड (पिरपरवा) गांव निवासी समाचार पत्र विक्रेता विद्यासागर बिंद के घर के बाहर जाने के लिए 2.5 फिट का एक मात्र रास्ता है उसी रास्ते में सोमवार 13 अप्रैल की रात 8:00 गांव के ही आंसू बिंद और तेजा बिंद ईंट की दीवार बनाना शुरू कर रास्ते रुकावट पैदा कर रहे थे। जिसका विरोध करते हुए विद्यासागर बिंद के छोटे भाई शिवसागर बिंद ने पहले से ही रास्ते के सकरा होने का हवाला दिया तो वह अशब्दों का प्रयोग करते हुए अपने परिवार के अन्य लोगों को इकट्ठा कर लाठी डंडे ईट पत्थर से मारना शुरू कर दिए। भाई कि चीख पुकार सुनकर बचाने के लिए दौड़े विद्यासागर को भी उन लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने किसी प्रकार बीच बचाव कर दोनों भाईयों को परिजनों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना को लेकर समाचार पत्र विक्रेता विद्यासागर के परिजन दहशत में है वहीं परिजनों का आरोप है कि वर्ष 2013 में भी इन लोगों ने विद्यासागर जब समाचार पत्र का वितरण कर घर लौट रहे थे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया था।
किराए का नहीं मिर्जापुर का सांसद चाहिए: दौलत सिंह

मिर्जापुर। मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल कमेरावादी पार्टी के उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल एवं पार्टी पदाधिकारियों ने सोमवार को जनपद में भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न ब्लाकों के दर्जनो गांवों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया।

इस दौरान सझौली, कदवा, गौरा, बभनी, रानीपुर,चुनार, मड़िहान के अमोई, रिक्शा,पटेहरा,महमदवा

आदि दर्जनो गांवों में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।जन संपर्क के दौरान दौलत सिंह पटेल ने कहा कि जनता सपा,भाजपा,बसपा सभी को मौका दिया लेकिन सभी ने जनता के साथ धोखा किया। एक पार्टी ने भाजपा से किराए पर उम्मीदवार लेकर मिर्जापुर का प्रत्याशी बनाया है।जनपद का हर एक मतदाता जागरूक हो चुका है उसे किराए का सांसद नहीं चाहिए बल्कि मिर्जापुर का सांसद चाहिए जो जिले का विकास करें,युवाओं को रोजगार दे।

मिर्जापुर की जनता का अपने सांसद से मोहभंग हो चुका है और अब वह सांसद से 10 साल का हिसाब लेने को तैयार है।जन संपर्क में जिलाध्यक्ष अपनादल कमेरा श्याम बहादुर पटेल, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष खालिद तिवारी,राजेश प्रधान मिर्ज़ापुर प्रभारी,तेज सिंह राणा, संजो कुमार, संजय कन्नौजिया,जगदीश तिवारी, प्रदीप उपाध्याय,आसिफ अंसारी, कैलाश बिंद,राधा रमन पटेल,शमशेर बहादुर, पंकज पटेल, मनीष कुमार, नीरज प्रजापति,जीत लाल सहित पदाधिकारी सामिल रहे।

भाजपा से उधार लिए प्रत्याशी को सपा ने बनाया उम्मीदवार: दौलत सिंह

मिर्जापुर। मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल कमेरावादी पार्टी के उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल एवं पार्टी पदाधिकारियों ने रविवार को जनपद में सघन भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न ब्लाकों के दर्जनो गांवों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया।

इस दौरान नरायनपुर ब्लाक के रामपुर,पचेवरा,राजूपुर,बरेंव, मुसेपुर, बेला,सीखड़ ब्लाक के नंदूपुर,रुदौली अदलपुरा बाजार, बसारतपुर, जमालपुर ब्लाक में विसौराखुर्द, शिवपुर,दादो, मदापुर,पट्टी कला, अहरौरा आदि दर्जनो गांवों में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

जन संपर्क के दौरान दौलत सिंह पटेल ने कहा कि अबकी बार के चुनाव में इंडिया गठबंधन सपा के पास लड़ने लायक कोई प्रत्याशी ही नहीं बचा था इस लिए एक समाज को अपशब्द बोलने वाले बीजेपी से उधार लिए प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाकर यह साबित कर दिया कि उसे अच्छे प्रत्याशी नहीं पूजीवादी चाहिए।

कमेरा वादी जाति पाती पर नहीं विकास के नाम पर आपके समक्ष आया है।

दो दशक से मिर्जापुर में थमी विकास को पूरा करने आया हूं।पिछले दो कार्यकाल में केंद्र में मंत्री के बावजूद जनपद में युवाओं के लिए कोई उद्योग नहीं लगाया गया।भाजपा,बसपा,सपा ने यहां कोई विकास नहीं किया।जो एक बड़ी विफलता है।जन संपर्क में जिलाध्यक्ष अपनादल कमेरा श्याम बहादुर पटेल, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष खालिद तिवारी,राजेश प्रधान मिर्ज़ापुर प्रभारी,तेजनारायण सिंह,अर्जुन साहनी,प्रदीप उपाध्याय, इंद्रजीत बिंद, राजू बिंद, पंकज पटेल,शरद सिंह,रिंकू पटेल,शमशेर बहादुर, राजन गौड़, राजन यादव,धर्मेंद मौर्या सहित पदाधिकारी शामिल रहे।