दिल्ली के चांदनी चौक की इमारत में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में एक इमारत में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, समय रहते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को फैलने से रोक लिया गया। आग बुझाने के बाद इमारत को ठंडा करने का काम भी किया गया फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां आग को काबू करने के लिए मौके पर पहुंचीं। दरीबा बाजार में किनारी बाजार के कुचा आलम चंद में तीरथ राम राजेंद्र कुमार की बिल्डिंग में आग लगी थी और उन्हें काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है। यह इमारत काफी भीड़भाड़ वाले इलाके में है। ऐसे में आग फैलने की आशंका बहुत ज्यादा थी और ऐसा होने पर जान-माल के भारी नुकसान का खतरा था। हालांकि, समय रहते आग को काबू कर लिया गया। लगातार तापमान बढ़ने से आग लगने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से सभी को सावधानी रखने की सलाह दी जाती है।






May 12 2024, 19:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.4k