बागवानों ने शुरू कर दिया पौधरोपण,आम , अमरुद,बेल लगाने में बरतें सावधानी
![]()
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। पौधा लगाने की तैयारी में बागवान जुट गए हैं। वैज्ञानिक विधि से लगाने वाला बाग कम समय में बागवानों को ज्यादा मुनाफा देता है।
आम , अमरुद, आंवला,बेल व नींबू का बगीचा लगाने में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने बताया कि पौधा लगाने के पूर्व तैयारी करना काफी मायने रखता है। हमें वैज्ञानिक विधि से बाग लगाना होगा।
बाग लगाने के लिए ऐसा स्थान चयन करें। जहां जल जमाव न होता हो। मिट्टी के नीचे कड़क - पत्थर की कड़ी परत न हो। बाग लगाने से पूर्व खेत को पूरी तरह समतल कर दें और पानी निकासी का इंतजाम करें। सिंचाई को आधुनिक विधि जैसे टकप सिंचाई को अपनाकर ऊंची नीची भूमि पर पानी भरा जा सकता है। बगीचा लगाने के लिए बागवान मई माह में गड्ढों की खोदाई शुरू कर दें। गड्ढों में आधी मिट्टी ऊपर व आधा मिट्टी नीचे रखना चाहिए।
गड्ढों एक मीटर चौड़ा,लंबा होना चाहिए। इससे गड्ढों में मौजूद कीड़े के अंडे, किटाणु,बीजाणु, खरपतवार के बीच नष्ट हो जाते हैं। जून के अंत गड्ढों की भराई करते हैं। भराई से पूर्व 20 से 25 ग्राम फोरेट दस जी खुद हुई मिट्टी में मिलाकर भर लें। फलदार पौधा लगाते समय कभी भी रासायनिक उर्वरक का प्रयोग करें।






May 09 2024, 16:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k