कोरांव पुलिस अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ा
विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज।कोरांव पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है उसने थानाक्षेत्र के कई स्थानोंपर दबिश घेराबंदी कर अवैध शराब के साथ कई कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
उक्त अभियान कार्यवाही- पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय व एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन ने कोरांव प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भारती द्वारा क्षेत्र में शराब माफियाओं को पकड़ने के लिय अलग अलग तीन टीम गठित की गई जिसमें एक टीम का नेतृत्व दरोगा अजीत मौर्या ने खास सूचना पर अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र बालेस्वर प्रसाद सिंह निवासी ग्राम बैदवार थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को ग्राम बैदवार तहसील रोड थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया।
वही अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुये।
आज उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-111/2024 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। इसी क्रम दूसरे टीम का नेतृत्व में शामिल थाने के दरोगा मनोज सिंह सटीक सूचना पर अभियुक्त हुबलाल पाल पुत्र सालिक राम निवासी ग्राम सेमरी बाघराय थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को भागीरथी गार्डन थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 25 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुये। इसी क्रम में बीतीरात को दरोगा अनुज राय ने सिपाही वीरेंद्र विक्रम के साथ नन्हे चौराहे से 20 लीटर शराब के साथ रामश्रय कोल पुत्र अगनु निवासी उल्दा कोरांव को पकड़ने में सफल हुए। पुलिस ने आरोपी को शराब के साथ आरोपी को थाने ले आयी संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही पूर्ण किये।
May 09 2024, 16:28