प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही से प्रसूता की हुई मौत
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज / रामनगर बाजार के एक अस्पताल में बच्चा पैदा करने पहुंची प्रसूता की मौत हो गई प्रसव के बाद महिला की मौत हो जाने पर मौके पर मौजूद रहे परिजनों ने मंगलवार की सुबह हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करने की कोशिश की ।
आसपास से पहुंचे लोगों के समझाने पर गुस्सा आए लोग मान गए अस्पताल संचालक की सूचना पर डायल 112 के सिपाही अस्पताल पहुंच गए इस बीच अस्पताल में रहा संचालक वह अन्य स्वास्थ्य कर्मी लापता हो गए कुछ देर बाद सिरसा पुलिस चौकी के सिपाही भी अस्पताल पहुंच गए अस्पताल में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसे देखते हुए अस्पताल का सटल गिरा दिया गया ।
मान्डा के बबुरा गांव निवासी सोनम 22 की शादी मजा के मनु का पूरा गांव निवासी रोहित कुमार बिंद के साथ हुई है रोहित बेंगलुरु में नौकरी करते हैं कुछ दिन पहले रोहित नौकरी के लिए बेंगलुरु गया तो पत्नी सोनम को मायके छोड़कर चला गया। सनम गर्भवती थी उसका भाई आकाश बिंदु व अन्य परिजन सनम के पेट में दर्द बढ़ता देख ससुराल मजा के मनु का पूरा लेकर पहुंच गए मनु का पूरा गांव की आशा महिला को साथ लेकर रामनगर के लक्ष्मी हॉस्पिटल लेकर पहुंच गई यहां सुरक्षित प्रसव के नाम पर महिला को भर्ती कर दिया गया ।
जांच के बाद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने ब्लड कम होने की बात करते हुए ₹18000 जमा कर लिया रात 10:00 के लगभग महिला सोनम को बच्ची पैदा हुई तो तेज ब्लीडिंग होने लगी अधिक रक्त स्राव देख अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी परेशान हो गए वहां प्रहलाद प्रयागराज के किसी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई महिला की मौत देख परिजन रन भी लगने लगे लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेजा थाने पहुंचे अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर दी दिवंगत महिला के भाई आकाश बिना ने बताया कि उसकी बहन का इलाज ठीक ढंग से नहीं किया गया समय पर इलाज हुआ होता तो शायद मौत ना होती।
मेजा क्षेत्र में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार मेजा क्षेत्र के रामनगर प्रयागराज में गर्भवती महिला की मौत के कहां यह पहली घटना नहीं है इसके पहले लक्ष्मी अस्पताल से कुछ कम पर दूर रहे एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई थी हालांकि महिला की मौत हो जाने के बाद इस अस्पताल के संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई हो गई थी अस्पताल बंद हो गया था चर्चा रही कि सीएचसी रामनगर के कुछ आशाएं प्राइवेट अस्पताल संचालकों से मिलकर धन कमाने की लालच से गर्भवती या अन्य मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती करवाती हैं में जाकर अधिकांश प्राइवेट अस्पतालों में सर्जन व अन्य डॉक्टरों का अभाव है ऐसे में जब मरीज की हालत खराब हो जाती है तो अपने चाहते शहर के डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाते हैं।
अधीक्षक रामनगर डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें अभी तक किसी के द्वारा इस घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई है जानकारी होने पर जांच कार्यवाही की जाएगी।
May 09 2024, 16:24