MP के लाल का कमाल, राई के दाने पर बना डाली अद्वितीय सम्राट विक्रमादित्य की पेंटिंग, नाम किया 5वां वर्ल्ड रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के आर्टिस्ट व 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले पुनीत कदवाने ने एक बार फिर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया. आर्टिस्ट पुनीत ने दुनिया की सबसे छोटी पेंटिंग बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. एमपी के इस युवा के पास अब 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब है.
मध्य प्रदेश के पेंटर ने वह कर दिखाया जिसे देख के सब हैरान रह गए. उज्जैन शहर के युवा चित्रकार व 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर आर्टिस्ट पुनीत कदवाने (21) ने फिर एक बार कमाल कर दिखाया है. पुनीत ने दुनिया की सबसे छोटी पेंटिंग बना कर पांचवी बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
पुनीत ने अपनी पढ़ाई के साथ पेंटिग को भी जारी रखी है. पुनीत उज्जैन से पहले ऐसे चित्रकार है जिन्होंने पेंटिंग में पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं और आने वाले समय में पुनीत दावा करते हैं कि वह पांच और वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करेंगे. वह विश्वास दिलाते हैं कि वह जल्द ही भारत के पहले ऐसे आर्टिस्ट बनेंगे जिसने इतने कम समय में 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कराया होगा.
आर्टिस्ट पुनीत ने अपना पांचवा वर्ल्ड रिकॉर्ड राई के दाने पर सम्राट विक्रमादित्य की तस्वीर को उकेर कर पाया है. पेंटर पुनीत इससे पहले चने के दाने, बॉल पेन की नोक, शक्कर के दाने व अन्य पर भी भगवान राम और शिव नंदी की पेंटिंग बना चुके हैं.
पुनीत कदवाने की पेंटिंग दिल्ली मुंबई जैसे शहरों के साथ-साथ इंटरनेशनल स्तरों पर जैसे लंदन, न्यूयॉर्क, ऑस्ट्रेलिया में भी सेल हुई हैं. हाल ही में पुनीत ने एक मोलिक कलाकृति बनाई जो देश की सर्वश्रेष्ठ आर्ट गैलरी-ललित कला अकादमी नई दिल्ली में प्रदर्शित की गई थी. प्रदर्शित होने के पहले ही उनकी पेंटिंग को अंतर्राष्ट्रीय बायर्स ने नीलामी कर खरीद लिया था.
पुनित कृष्णा परिसर महावीर बाग कॉलोनी में रहते हैं. वह शिप्रा फाईन आर्ट कॉलेज से BFA डिग्री कोर्स पेंटिंग में ग्रेजुएशन कर रहे हैं. उनके पिता राजेश कदवाने जनपद पंचायत तराना में पदस्थ हैं और माता डिंपल कदवाने ग्रहणी हैं. आर्टिस्ट पुनीत बताते हैं कि कला यात्रा की शुरुआत उनकी बचपन से ही हो गई थी. 15 वर्ष की उम्र से उन्होंने पेंटिंग शुरू किया था.
मध्य प्रदेश के पुनीत कदवाने ने अपने हुनर का ऐसा जलवा पेश किया जिसे देखते ही सब हैरान रह गए. इतनी कम उम्र में पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल करना किसी के लिए भी मुश्किल होता है. आर्टिस्ट ने अब तक कई कमाल पेंटिग बनाई हैं.
जानिए, पुनीत के पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में
दुनिया की सबसे छोटी भगवान शिव की पेंटिंग जो कि नंदी पर विराजमान है चने के दाने पर बनाई जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने नाम दिया है. राई के दाने पर दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ राजा विक्रमादित्य का पोट्रेट पेंटिंग जिसे फोर्ब्स वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने नाम दिया है.
बॉल पेन की नोक पर भगवान शिव की दुनिया की सबसे छोटी पेंटिंग जिसे वर्ल्डवाइड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड ने नाम दिया है. शक्कर के दाने पर भगवान राम का बाल रूप का पोर्ट्रेट जिसे वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने नाम दिया है. राई के दाने पर दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ राजा विक्रमादित्य का पोट्रेट पेंटिंग जिसे इंटरनेशनल बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने नाम दिया है.






हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार से मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया, जिसके बाद सरकार अल्पमत में आ गई।भाजपा की सरकार से अपना समर्थन वापस लेने वालों में दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर और पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन के नाम शामिल हैं। ये सभी विधायक पहले बीजेपी के साथ थे। अब इन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा से नाराज तीनों निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापसी के पीछे विधानसभा चुनाव की टिकट है। तीनों ही विधायकों को इस बात का आभास हो गया था कि सरकार को समर्थन देने के बावूजद भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में उनको टिकट नहीं देगी। इसलिए विधानसभा चुनाव में अपनी टिकट पक्की करने के लिए तीनों ने सरकार से बागी होते हुए कांग्रेस में अपनी टिकट पक्की करने की कोशिश की है। *निर्दलीय विधायकों ने क्या कहा?* कांग्रेस को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों का कहना है कि बीजेपी सरकार की नीति जन विरोधी रही है। इसके कारण उन्होंने कांग्रेस को बाहरी समर्थन देने का फैसला किया। वह अब कांग्रेस का पूर्ण रूप से समर्थन देने का काम करेंगे। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि बीजेपी सरकार जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार चला रही थी, लेकिन आज बीजेपी की प्रदेश सरकार अल्पमत में है। प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। उन्हें अब सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं है। पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दिया है। यह जन समर्थन में फैसला लिया गया है। कांग्रेस लगातार प्रदेश में मजबूत हो रही है। *अल्पमत में बीजेपी की सरकार* बता दें कि हरियाणा विधानसभा 90 विधायकों वाली विधानसभा है। फिलहाल विधानसभा में 88 विधायक हैं। इसमें से बीजेपी के 40, कांग्रेस के 30 और जेजेपी के 10 विधायक हैं। इनके अलावा हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के एक और इनेलो के एक विधायक भी हैं। वहीं 6 निर्दलीय विधायक भी विधानसभा में हैं। इस समय बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट चुका है। वहीं निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार चला रही बीजेपी की प्रदेश सरकार की मुश्किल बढ़ गई है। बीजेपी से नाराज चल रहे तीन निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने से बीजेपी की प्रदेश सरकार अल्पमत में आ गई है। अब बीजेपी के पास 40 अपने विधायक और 3 अन्य विधायकों का साथ है। *ऐसे समझें पूरा गणित* मौजूदा विधानसभा : 88 सदस्य बहुमत का आंकड़ा : 45 सदस्य सरकार के साथ : 43 MLA बहुमत के लिए कमी : 2 MLA (बीजेपी के अपने विधायक 40 हैं। दो निर्दलीय और HLP का एक विधायक बीजेपी के साथ हैं) (जेजेपी के बागी विधायकों से सरकार को उम्मीद)
एयर इंडिया एक्सप्रेस लगातार विवादों में बना हुआ है। इस बीच एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस से उड़ान भरने वाले लोगों के लिए बुधवार की सुबह बेहद परेशानियों वाली रही। इन दोनों एयरलाइंस ने अपनी 70 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल कर दी।12 घंटे में 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार एयरलाइन के सीनियर क्रू मेंबर ने आखिरी मिनट पर ‘मास सिक लीव’ ले लिया।ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एयरलाइंस के इतने सारे कर्मचारियों ने अचानक से छुट्टी क्यों ले ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि एयरलाइन के केबिन क्रू के एक ग्रुप ने कल रात अंतिम समय में बीमार होने की सूचना दी है, जिसकी वजह से उड़ान में देरी होने के साथ फ्लाइट कैंसल करनी पड़ी हैं। जबकि हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए क्रू के साथ बातचीत कर रहे हैं। एयरलाइन टीमें सक्रिय रूप से इस इश्यू को देख रही है और समस्या को हल करने का प्रयास कर रही है। इसके आगे वह कहते हैं कि हम इसके लिए अपने मेहमानों से माफी मांगते हैं। रद्दीकरण से प्रभावित मेहमानों को पूर्ण धन-वापसी या किसी अन्य तिथि के लिए मानार्थ पुनर्निर्धारण की पेशकश की जाएगी। आज हमारे साथ उड़ान भरने वाले मेहमानों से अनुरोध है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले यह जांच लें कि उनकी उड़ान प्रभावित हुई है या नहीं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एयरलाइंस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सिक लीव ली है, जिनकी संख्या तकरीबन 300 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नए अपॉइंटमेंट नियमों के बाद प्रोटेस्ट देखने को मिल रहा है, जिसके नतीजतन कल तकरीबन 300 केबिन क्रू ने सिक लीव ली है। सूत्रों के मुताबिक, एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय होने वाला है, इसलिए दोनों एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू को लग रहा है कि उनकी जॉब खतरे में है। इसलिए सभी लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं। बीती रात से यह प्रोटेस्ट बड़ा हो गया है, जिसके कारण 70 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल हुई हैं। इनमें मिडल ईस्ट और गल्फ देशों की सबसे ज्यादा फ्लाइट शामिल हैं।

May 08 2024, 19:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.5k