लालू प्रसाद के आरक्षण वाले बयान और भाजपा द्वारा किए गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने दिया यह जवाब
पटना : बीते मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए का बयान दिया था। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं होना चाहिए। इधर इस बयान के बाद राजनीति गरम है। सत्ता पक्ष इसे लेकर राजद पर हमलावर है।
इधर बीजेपी के इस महले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के लोग को यह बताना चाहिए जो संविधान और आरक्षण क्यों खत्म करना चाहते हैं उनके बारे में क्या राय है।
उन्होंने कहा कि एक बार नहीं कई बार भाजपा के लोगों को जानकारी होना चाहिए कि महागठबंधन और राजद की सरकार थी तो हम लोगों ने जाति आधारित जनगणना कराया। और जब हम लोग ने जाति आधारित जनगणना कराया तो उन लोगों ने उसके खिलाफ भाजपा ने सॉलीसीटर जनरल सुप्रीम कोर्ट में खड़ा कर दिया।
कहा कि जो भी हो उसके बाद जातीय जनगणना पूर्ण हो गया तो हम लोगों ने 75% आरक्षण की सीमा बढ़ा दी। उसमें सबका आरक्षण बढ़ाया और पूरे देश में अगर सबसे ज्यादा आरक्षण है तो 75% पर आरक्षण बिहार में है।
पटना से मनीष प्रसाद
May 08 2024, 15:58