प्रयागराज 52 से कांग्रेस प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह के लिए महिलाओं ने झोंकी ताकत : सत्यभामा मिश्रा
विश्वनाथ प्रताप सिंह, शंकरगढ़(प्रयागराज) प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) पार्टी प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह का जनसंपर्क जोरों पर है । महिलाओं ने भी ताकत झोंक दी हैं । समाजवादी पार्टी महिला सभा जिला अध्यक्ष प्रयागराज सत्यभामा मिश्रा व समाजवादी पार्टी महिला सभा बारा विधानसभा अध्यक्ष पूनम सिंह पटेल की अगुवाई में महिलाओं की टोली गांव - गांव जाकर इंडिया गठबंधन सरकार की नीतियों को बता कर इस बार इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) की सरकार बनाने की अपील कर रही है । प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र में 25 मई को मतदान है ।
ऐसे में प्रचार के लिए पन्द्रह दिन ही शेष बचे हैं । सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं । प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थन में महिलाओं की टोली प्रचार अभियान में जुट गई है । प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव - गांव में पहुंचकर महिलाएं लोगों से इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह के लिए वोट मांग रही हैं । कांग्रेस शासनकाल में कानून व्यवस्था ,महिला सुरक्षा , युवा रोजगार ,क्षेत्र का विकास आदि की बेहतरीन सुविधा का हवाला देकर जन सहयोग मांगा जा रहा है । प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए भी महिलाएं जनता से अपील कर रही हैं । वहीं देश में दस साल तक रही भाजपा शासन काल को याद दिलाते हुए जमकर बरसी ।
कहा की दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को भाजपा सिर्फ वोट बैंक मजबूत करने के लिए याद करती है । बाकी भाजपा शासनकाल में दलितों और पिछड़ों का कितना भला किया है शायद यह हर मतदाता जान रहा है । ऐसे में मतदाताओं को चाहिए कि वह मतदान के दिन अपने बूथों में पहुंचकर मतदान करें । जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सके । इस दौरान समाजवादी पार्टी महिला सभा जिला अध्यक्ष प्रयागराज सत्यभामा मिश्रा , समाजवादी पार्टी महिला सभा बारा विधानसभा अध्यक्ष पूनम सिंह पटेल , समाजवादी पार्टी महिला सभा चाका ब्लाक अध्यक्ष सुधा यादव , सरिता यादव , संतरा देवी आदि दर्जनों महिला कार्यकर्ता मौजूद रही ।
May 08 2024, 11:59