लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की अधिसूचना को लेकर जिलाधिकारी ने किया प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की अधिसूचना के आलोक में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सम्पूर्ण तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है
मंगलवार 7 मई से पटना में दो संसदीय सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है। 7 मई से 14 मई तक नामांकन दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गई है।इस दौरान समाहरणालय में आम लोगों की एंट्री पर प्रतिबंधित लगा दी गई है। कर्मियों को भी आईकार्ड दिखाने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
इस दौरान कुणाल कुमार उर्फ कुणाल प्रजापति पाटलिपुत्र लोकसभा से नॉमिनेशन किया।इस पूरे नामांकन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि पटना में अंतिम सातवें चरण में वोटिंग होगी जिसके लिए उम्मीदवार का नामांकन 7 मई से शुरू हुआ है
14 मई तक नामांकन की प्रक्रिया होगी वही 15 मई को 11 बजे स्कूटनी और 17 मई को नामांकन वापसी की तिथि रखी गई है । पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की संख्या कुल 49 लाख से ज्यादा है ।
May 08 2024, 09:55