प्रयागराज में जोरों पर है हाथ का पंजा अन्य दलों का नही शिकंजा : राजकरण
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । लोकसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह को सभी विधानसभाओं सहित गांव - गांव के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है ।
समाजवादी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ़ राजकरण सिंह पटेल के नेतृत्व में गांव - गांव का दौरा किया गया ,जहां गांव के लोगों ने भरपूर उनका स्वागत करने का काम किया और स्थानीय लोगों ने आगामी 25 मई को इंडिया गठबंधन पार्टी के पक्ष में मतदान करने का भी उनको विश्वास दिलाया , उन्होंने कहा कि प्रयागराज से गठबंधन पार्टी प्रत्याशी को सफलता मिलने पर संसदीय क्षेत्र से जुड़े जो भी समस्याएं हैं उनको तत्काल समाधान करने का काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पूर्व में रही भाजपा सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है ।
दस सालों में उनके किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया । इसीलिए इस बार इंडिया गठबंधन पार्टी ने सोच समझकर ईमानदार कैंडिडेट को मैदान में उतारा है । जिससे हम सब लोग इंडिया गठबंधन ( कांग्रेस ) पार्टी को वोट करने का काम करेंगे ताकि हमारे समस्याओं का समाधान हो सके ।
लोग कर रहे हैं सपोर्ट : अनीश सिंह
प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र के बारा विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा मोर्चा के युवा नेता अनीश सिंह पटेल ने कहा कि पूर्व में जो भी सांसद रहा उसको बुजुर्गों व महिलाओं ने कभी देखा नहीं, बस घर वालों ने जैसा कहा वहां वोट डाल दिया , हमारे इंडिया गठबंधन (क्रांग्रेस) पार्टी के प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह गांव - गांव जा कर महिलाओं , बुजुर्गों व युवाओ से मिल रहे हैं ।
अब तो महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं को भी पता है कि उनका प्रत्याशी कौन है और किसे चुनना है । कांग्रेस प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह को प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों व व्यापारियों सभी का समर्थन भरपूर मिल रहा है । इस दौरान समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अनीश सिंह पटेल , समाजवादी पार्टी ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ़ राजकरण सिंह , बारा विधानसभा मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सिंह , अर्जुन सिंह जूही , इन्द्रसेन सिंह , अंकित पाल , रंजीत वर्मा , संजय सिंह , प्रमोद सिंह शेरा सहित सैकड़ो इंडिया गठबंधन पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
May 06 2024, 11:37