प्रधानमंत्री मोदी ने जीत का बड़ा लक्ष्य रखा जिसका मतलब कुछ बड़ा होने वाला है: नीरज त्रिपाठी
प्रयागराज। इलाहाबाद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने प्राचीन श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर नारीबारी में पहुंचकर मत्था टेककर विजय का आशीर्वाद व तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यह वहीं श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर है जिनके चौकठ से कोई खाली हाथ नहीं जाता। इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से आज तक सभी विजई हुए प्रत्याशीयों ने यहां मत्था टेक आशीर्वाद ले चुके हैं चाहे महानायक अमिताभ बच्चन रहे हो या देश के पूर्व गृहमंत्री मुरली मनोहर जोशी,पूर्व सांसद स्व. श्यामाचरण गुप्त,सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी आदि रहें।
भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया वह पूरा किया है। इस बार अगर प्रधानमंत्री मोदी बड़ा लक्ष्य चार सौ पार का रखा है तो इसका सीधा मतलब इस बार बडा एतिहासिक कार्य भी होंगे, और दूसरे विपक्षी पार्टियां है जो विकास तो करती है पर केवल अपने परिवार का। अखिलेश जी एमवाई का समीकरण लेकर चलते है। कहते हैं हम यादवों के बड़े हितैषी है, अगर आप देखेंगे तो 65 सीटों मे केवल अपने परिवार के डिम्पल यादव,अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव,आदित्य यादव,रामगोपाल यादव के सुपुत्र को ही टिकट दिया गया बाकी पूरे प्रदेश में किसी यादव को टिकट नहीं दिया यह केवल जनता को वरगलाने का कार्य करते है।
जाति-पाति की राजनीति करते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी जाति धर्म के लोगों को विना भेद-भाव सुविधाएं देकर सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य करते हैं। इसलिए आप सभी 25 मई को होंने वाले मतदान में सुबह ही पोलिंग बूथ पर पहुंचकर कमल के सामने वाली बटन दबाकर विजई बनाने का कार्य करें यहीं अनूरोध करने आया हूं। इसके पूर्व नारीबारी चौराहे पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, नारीबारी मंडल महामंत्री रिषी मोदनवाल, भाजपा नेता अशोक मिश्र, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला,विधाकांत शुक्ल, संतोष पाण्डेय,अनुराग शुक्ल, अखिलेश शुक्ला,सोनू ठाकुर, गिरीश कुमार चतुर्वेदी आदि ने जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।
May 05 2024, 14:49