/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz जानलेवा हमले के मामले में एक को 7 वर्ष कारावास एवं आर्थिक दण्ड Purnea
Purnea

May 04 2024, 20:19

जानलेवा हमले के मामले में एक को 7 वर्ष कारावास एवं आर्थिक दण्ड

पूर्णिया: जानलेवा हमले के मामले में दोषी पाए गए एक अभियुक्त को 7 वर्ष कारावास एवं 5 हजार रुपए आर्थिक दण्ड की सजा सुनाई गई है। यह सजा सत्रवाद संख्या 133/2020 में सुनाई गई है। मामला अनगढ़ थाना कांड संख्या 3/2020 पर आधारित था। सजा पाने वाला अभियुक्त है मोहम्मद इजहार उम्र 28 वर्ष पिता जहांगीर आलम ग्राम पीरगाछी थाना अनगढ जिला पूर्णिया। 

जुर्माना राशि नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास की सजा होगी। घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण न्यायालय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को निर्देश दिया है की पीड़ित दिलबर आलम को उचित मुआवजा दिया जाए। यह सजा तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन सहाय के न्यायालय में सुनाई गई है। दर्ज प्रार्थिमिकि के अनुसार घटना तिथि 17 फरवरी 2020 की है।

पीड़ित दिलबर आलम सुबह 4 बजे जब शौच के लिए जा रहा था तो अभियुक्त पीछे से उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के वार से वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, उसे इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया। जानलेवा हमले का कारण मामूली आपसी विवाद था। इस मामले में कुल 6 गवाहियां न्यायालय में संपन्न कराई गई हैं। 

अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में प्रस्तुत गवाहों की गवाही और अभिलेख पर उपलब्ध अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोषी पाए जाने के बाद अभियुक्त को उपरोक्त सजा सुनाई गई। इस मामले को अभियोजन पक्ष की ओर से संचालित कर रहे थे अपर लोक अभियोजक राहुल राजा।

Purnea

May 04 2024, 20:16

सदर विधायक विजय खेमका ने ध्रुव उद्यान में सवेरे रेगुलर मॉर्निंग वॉक करने वालों से मुलाकात की तथा उद्यान का मुआयना किया

पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने पुर्णिया जनता चौक स्थित ध्रुव उद्यान में सवेरे रेगुलर मॉर्निंग वॉक करने वालों से मुलाकात की तथा उद्यान का मुआयना किया। सदर विधायक ने उद्यान में योगा अभ्यास कर रहे भाईयों- बहनों से संवाद किया । 

ध्रुव उद्यान में सवेरे टहलने वालो के लिए वन विभाग द्वारा निःशुल्क वाक की व्यवस्था पुनः बहाल करने पर सबों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक को धन्यवाद दिया । वाक कर रहे महिला-पुरुष एवं नवजवानों ने ध्रुव उद्यान को सुविधायुक्त बनाने के लिए विधायक से आग्रह किया। 

सदर विधायक जिला स्कूल मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों से भी मुलाक़ात की तथा खेल मैदान का जायजा लिया | वही विधायक ने जिला स्कूल में कलाकारों की सुविधा के लिए निर्माण हो रहे कला मंच का भी निरीक्षण किया।

 विधायक श्री खेमका ने कहा की वन विभाग द्वारा संचालित ध्रुव उद्यान सहित अन्य पार्क का सौन्दर्यकरण शीघ्र होगा। पुर्णिया को स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने की पहल जारी है । अचार संहिता उपरांत पुर्णिया के विकास की विभिन्न योजनाओं को तीव्र गति से जमीन पर उतारा जायगा |

Purnea

May 03 2024, 19:54

जब भाषण के बाद अचानक लड़खड़ाए तेजस्वी, जानिए पूरा डिटेल

पूर्णिया : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी नेता दौरा प्रचार का सिलसिला जोरो पर है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अररिया लोकसभा के सिमरा थाना क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। वहीं जनसभा को संबोधित करने के बाद अचानक तेजस्वी लड़खाने लगे। 

दरअसल भाषण समाप्त होने के बाद तेजस्वी यादव बगल में बने शौचालय में पेशाब करने गए। इसी क्रम में उनके पैर में मोच आ गया। जब उन्हें थोड़ी देर के लिए दर्द का अनुभव हुआ तो एक दम से लड़खड़ा गए। जब उनके कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को लड़खड़ाते देखा तो कुछ देर के लिए सभी हकबका गए। इसी बीच कुछ कार्यकर्ताआंे ने उसे थाम लिया। फिर अपने सहयोगियों के ने पकड़कर हेलिकाप्टर तक लेकर गए। 

अब तेजस्वी के लड़खड़ाने के वीडियो भी वायरल हो रहा है। लेकिन राजद के कुछ वरिष्ट कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के हाल चाल के बारे में जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि पेशाब करने के दौरान उनके नेता के पैर में थोड़ा खिंचाव आ गया। लेकिन वे बिल्कुल ठीक हैं और वे अपने पैरों के बल पर ही चलकर हेलिकाप्टर तक गए। वहीं हेलिकॉप्टर से उतरने के दौरान ही उनके पांव में मोच आने की जानकारी भी मिल रही है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

May 03 2024, 19:42

बढ़ती गर्मी, तेज पछुआ हवा, हीटवेव एवं आगजनी की घटनाओं से बचाव को लेकर आपदा की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिया गया कई जरूरी निदेश


पूर्णिया :- बढ़ती गर्मी,तेज पछुआ हवा,हीटवेव एवं आगजनी की घटनाओं से बचाव को लेकर  आज शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आपदा विभाग की बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी। 

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की अग्निकांड की घटनाओं पर त्वरित एवं प्रभावी नियंत्रण तथा रोक थाम हेतु अग्निशमन वाहनों को 24 घंटे आधुनिक संसाधनों के साथ क्रियाशील हालत में पहले से ही तैयार रखने का निर्देश दिया गया।

अग्निशमन वाहनों में पानी भरने में विलंब नहीं हो इसलिए सभी क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता वाले स्थलों को पहले से ही चिन्हित कर पानी भरने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

अग्निकांड की घटनाओं की सूचना मिलते ही बिना विलंब के घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया ताकि आग पर त्वरित गति से प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम किया जा सके।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा अग्निकांड की घटनाओं के मद्देनजर विभाग से 12 हजार लीटर क्षमता वाली अग्निशमन की बड़ी वाहन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि सतर्कता,जानकारी एवं जागरूकता के द्वारा ही हम अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण एवं हीट बेव से बचाव कर सकते है।

 जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश गया कि अगलगी की घटनाओं एवं हीट बेव से सुरक्षा हेतु लोगों को पूरी सावधानी बरतने एवं निर्धारित मापदंडों का पालन करवाने के संबंधित सभी विभाग व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलायें।

अग्निकांड से बचाव हेतु जनहित में उपाय जारी किया गया है। इसका अनुपालन करने से आग पर काबू पाया जा सकता है।

दिन का खाना 9:00 बजे सुबह से पूर्व तथा रात का खाना शाम 6:00 बजे तक बना लें। कटनी के बाद खेत में छोड़े डंठलों में आग नहीं लगावें।

हवन आदि का काम सुबह निपट लें।

भोजन बनाने के बाद चूल्हे की आग पूरी तरह से बुझा दें।

रसोई घर यदि फूस का है तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य कर दें।रसोई घर की छत ऊंची रखी जाये।

आग बुझाने के लिए बालू अथवा मिट्टी बोर में भरकर तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें। 

दीया,लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगह पर ना रखें जहां से गिरकर आग लगने की संभावना हो। शॉर्ट सर्किट की आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग की समय पर मरम्मत करा लें। 

मवेशियों को आग से बचने के लिए मवेशी घर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी का इंतजाम एवं निगरानी अवश्य करते रहें। 

घर में किसी भी उत्सव के लिए लगाये कनात अथवा टेंट के नीचे से बिजली के तार को न ले जायें ।

जलती हुई माचिस की तिल्ली अथवा 

 अधजली बीड़ी एवं सिगरेट पीकर इधर-उधर न फेंकें।

जहां पर सामूहिक भोजन इत्यादि का कार्य हो रहा हो वहां पर दो से तीन ड्रम पानी अवश्य रखा जाये। भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय नहीं किया जाये।

खाना बनाते समय ढीले ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े पहनकर खाना ना बनायें। हमेशा सूती कपड़ा पहन कर ही खाना बनायें।

सार्वजनिक स्थलों ,ट्रेनों एवं बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ लेकर ना चलें।

ग्रामीण क्षेत्रों में हरा गेहूं,खेसारी छिमी भी बच्चें लाकर भूनते हैं।ऐसे में आग लगने से बचने के लिए उन पर निगरानी रखें।

आग लगने पर समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करें। 

फायर ब्रिगेड 101 नंबर एवं प्रशासन को तुरंत सूचित करें एवं उन्हें आग बुझाने में सहयोग करें। 

अगर कपड़ों में आग लगे तो रुक जाये और लेटकर लुढ़कना चाहिए।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर निगम, पूर्णिया सहित सभी नगर निकायों को निदेश दिया कि अविलंब सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पेयजल हेतु प्याऊ की व्यवस्था शीघ्र करें। साथ ही सभी नल-जल की योजना से सभी वार्डों में जलापूर्ति सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को अकार्यरत नल-जल योजना को अविलंब मरम्मति कराकर चालू कराने का निदेश दिया। साथ ही सभी वैसे चापाकल जो खराब पड़े हैं उसका युद्धस्तर पर मरम्मति कराने का भी निदेश दिया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सभी पीएचसी में हीट बेव एवं लू से बचाव को लेकर डेडिकेटेड वार्ड की व्यवस्था करने तथा पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने और आई.सी.डी.एस. को उनके अधियाचना के आलोक में ओ.आर.एस. का पैकेट उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

 पशुपालन विभाग के अधिकारी को भीषण गर्मी को देखते हुए पशुओं के लिए पानी की उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा श्रम अधीक्षक को श्रमिकों के कार्य का समय गर्मी को देखते हुए निर्धारित करने एवं कार्यस्थल पर पीने का पानी,शेड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।साथ ही मनरेगा के श्रमिकों के कार्य अवधियों में भी बदलाव करने का निदेश दिया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को भीषण गर्मी, हीटवेव एवं आगजनी की घटनाओं को देखते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया।

 

जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की भीषण गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनहित में ‘‘क्या करें, क्या नही करें’’ जारी किया गया है।

आम जनमानस इसका अनुपालन कर ऐसी घटनाओं को रोक सकते है:-- 

 

(1) गर्म हवाएं / लू से सुरक्षा के उपाय स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान में परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय माध्यम से लगातार जानकारियां लेते रहें।

बार-बार पानी पीयें। सफर में अपने साथ पीने का पानी अवश्य रखें।धूप में जाते वक्त यथा संभव हल्के रंग के ढीले-ढाले एवं सूती कपड़े पहनें। गमछा या टोपी से अपने सिर को ढकें।

हल्का भोजन करें,मौसमी फल जैसे-तरबूज,खीरा,ककड़ी,खरबूज,संतरा आदि का अधिकाधिक सेवन करें।घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।

जानवरों को छाँव में रखें एवं उन्हें भी खूब पानी पीने को दें।अगर तवीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

(2) लू लगने पर क्या करें ?

लू लगे व्यक्ति को छाँव में लिटा दें। अगर उनके शरीर पर तंग कपड़े हों तो उसे ढीला कर दें अथवा हटा दें।

लू लगे व्यक्ति का शरीर गीले कपड़े से पोछें या ठंडे पानी से नहलाएं एवं बार-बार गीले कपड़े से शरीर को पोछें।

संबंधित व्यक्ति को ओआरएस, नींबू पानी, नमक-चीनी का घोल, छाछ या शर्वत पीने को दें, यह शरीर में जल की मात्रा को बढ़ाता है।

लू लगे व्यक्ति को शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जायें।

(3) क्या न करें ?

कड़ी धूप में बाहर न निकलें। अधिक तापमान में क्षमता से ज्यादा शारीरिक श्रम न करें।

प्रोटीन युक्त भोजन जैसे मांस, अंडा व सूखे मेवे जो शारीरिक ताप को बढ़ाते हैं, का सेवन कम करें।लू के कारण पानी की उल्टियां करे या बेहोश हो जाये तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।

बच्चों एवं पालतू जानवरों को बंद वाहनों में न छोड़ें।दोपहर के समय मवेशियों को चराने के लिए बाहर निकलने से बचें।

बैठक में अपर समाहर्त्ता, निदेशक डीआरडीए,आपदा प्रभारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता बायसी, जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

May 03 2024, 19:19

दस लाख से अधिक मूल्य के नशीला ड्रग्स सहित एक युवक गिरफ्तार, मुख्य सरगना विजेंद्र उर्फ बीरो की तलाश जारी

पूर्णिया : नशे के विरूद्ध कारवाई में बनमनखी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर बनमनखी पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में बनमनखी बाजार स्थित बाल भारती स्कुल के सामने एक गोदाम से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफसिरप एंव नशीला इंजेक्शन बरामद किया है। 

इस आशय को लेकर बनमनखी थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बनमनखी बाल भारती स्कूल रोड में नशीला ड्रग्स की भारी मात्रा में तस्करी होने वाला है। जिसकी सूचना वरिय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया तथा वरिय पुलिस पदाधिकारी के दिशानिर्देश पर एक पुलिस टीम एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कि गई। 

प्रतिनियुक्त पुलिस टीम एवं दंडाधिकारी ने संयुक्त रूप से बालभारती स्कुल के सामने स्थित एक गोदाम में छापामारी किया गया। इस क्रम में पुलिस बल को देखकर एक युवक हाथ में एक कार्टून लेकर गोदाम के अंदर भाग गया। जिसे पुलिस द्वारा गोदाम के अंदर से दबोच लिया गया। साथ ही जब उस कार्टून को खोलकर देखा गया तो उस में से कफ सिरप व नशेली इंजेक्शन मिला। इसके बाद मौजूद दंडाधिकारी के निर्देश पर गठित पुलिस बल के द्वारा गोदाम की सघंन जांच किया गया। 

जांच के क्रम में 41 कार्टून कोडीन युक्त कफसिरप की 5360 बोतल बरामद किया गया। जिसका अनुमानित कीमत 9 लाख के आस पास बताया जाता है। इसके अलावा 232 पाॅकेट में 11600 नशीले इंजेक्शन का एम्पुल बरामद हुआ जिसका अनुमानित कीमत 1.1लाख बताया जा रहा है। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि मौके पर एक काला रंग का राॅयल इनफिल्ड बुलेट एवं सुनहरा रंग का बुलेट भी बरामद किया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के मौजूदगी में बरामद सभी समानों की जप्ति सूची तैयार कर थाना लाया गया। 

मामले में बनमनखी थाना कांड संख्या 174/24 दिनांक 2 मई 2024 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत दर्ज करते हुए गिरफ्तार एक अभियुक्त करण कुमार को न्यायायिक हिरासत में भेजा गया। साथ ही इस कांड में समलिप्त मुख्य आरोपी बिजेंद्र साह उर्फ बीरो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है। 

इस छापेमारी दल में दंडाधिकारी के रूप में सीओ अजय कुमार रंजन के अलावा पुलिस पदाधिकारी में प्रक्षिशु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार मंडल, पुअनि बरूण कुमार झा, विरेन्द्र कुमार यादव, राहुल कुमार महिला आरक्षी चंचला कुमारी एव कंचन कुमारी शामिल थी।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

May 02 2024, 17:06

सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया वन प्रमंडल पदाधिकारी से वार्तालाप कर विभाग की कठिनाई को जाना

पूर्णिया 02 मई | वन विभाग द्वारा संचालित पूर्णिया ध्रुव उद्यान में सबेरे निशुल्क मोर्निंग वाक करने वाले शहर वासी की कठिनाई को दूर करने के लिए सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया वन प्रमंडल पदाधिकारी से वार्तालाप कर विभाग की कठिनाई को जाना 

विधायक ने अधिकारी से अन्य सरकारी उद्यान / पार्क में की गयी व्यवस्था के अनुरूप पूर्णिया धुर्व उद्यान में मोर्निंग वाक करने वालो को कोई कठिनाई नहीं हो इसका समाधान तत्काल करने को कहा है |

 वन विभाग द्वारा संचालित शहर के सभी पार्कों में साफ़ सफाई शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने को भी विधायक ने विभाग के अधिकारी से कहा | डी० एफ० ओ० ने दो से तीन दिनों के अन्दर विभागीय मार्गदर्शन पश्चात ध्रुव उद्यान में पूर्वत व्यवस्था लागू करने का सदर विधायक को आवस्त किया |

 विधायक ने अधिकारी से शहर में सड़क के किनारे तथा वार्डों में सूखे हुए वृक्ष जिससे दुर्घटना की आशंका है, उसे तत्काल वन कर्मी से सर्वे कराकर हटाने को कहा |

 विधायक श्री खेमका ने कहा शहर वासियों की सुविधा के लिए वन विभाग द्वारा संचालित शहर के सभी पार्क का सौन्दर्यीकरण शीघ्र किया जायेगा | विधायक ने कहा पार्क के उपयोग एवं अन्य स्थानों पर स्वच्छ पूर्णिया बनाने में हम सबों की सक्रीय भागीदारी रहनी चाहिए | 

वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार पप्पू गिरी राजू मंडल समाज सेवी पंकज नायक हीरा यादव दयानंद साह आनंद मेहता सोभाल साह आदि उपस्थित थे |

Purnea

May 01 2024, 09:53

डीएफओ द्वारा पार्क में सुबह टहलने वालों के लिए ₹100 मासिक शुल्क लगाने के विरोध में शहरवासियों ने किया प्रदर्शन*

पूर्णिया : डीएफओ पूर्णिया द्वारा ध्रुव उद्यान पार्क में सुबह टहलने वालों के लिए ₹100 मासिक शुल्क लगाने के विरोध में शहर वासियों ने ध्रुव उद्यान के सामने जमकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया। समाजसेवी पंकज नायक ने इस तालिबानी आदेश का विरोध करते हुए कहा कि पार्क में बच्चे,बूढ़े जवान,गरीब,अमीर, महिलाएं सभी स्वास्थ्य की दृष्टि से आते हैं। सुबह के 2 घंटे जो पहले निशुल्क हुआ करते था उसे भी शुल्क के दायरे में लाना कहीं से भी उचित नहीं है। छोटे-छोटे बच्चे जो जूडो कराटे का प्रेक्टिस करते हैं या वैसे बच्चे जो माता-पिता के साथ के चले आते हैं, स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी सबों के लिए यह शुल्क निहायत ही गैर वाजिब है। जिला पदाधिकारी एवं शहर के मेयर से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए शुल्क वापस लेने की मांग की। इस मामले में मुख्यमंत्री को भी मेल किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सचिवालय से मामले में जांच का आदेश दिया गया है। प्रदर्शन में सोपाल शाह, सुबोध राय, आनंद कुमार, विवेक सिंह, राजकुमार सिंह, लखन यादव, डॉ आलोक कुमार, अरुण यादव समेत सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी,महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग,शामिल रहे। पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Apr 30 2024, 20:44

खुशकीबाग फल-मंडी के अग्निपीड़ितों से मिले निवर्तमान सांसद,कहा मिलेगी हर सम्भव सहायता

    मंगलवार को निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा दिल्ली से लौटने के बाद सीधे खुशकीबाग फल मंडी पहुंचे जहां रविवार की देर रात अगलगी की घटना में 80 से अधिक कारोबारियों की करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई थी।श्री कुशवाहा सभी पीड़ितों से मिले और उनके नुकसान के बाबत विस्तार से जानकारी प्राप्त किया।

प्रभावित कारोबारियों की व्यथा सुनकर श्री कुशवाहा भी द्रवित हो गए।उन्होंने दुःख जताते हुए कहा कि इतने बड़े नुकसान की भरपाई कठिन है लेकिन उनकी कोशिश होगी कि न केवल पीड़ितों को अधिकाधिक आर्थिक मदद मिले बल्कि भविष्य में इस तरह की घटना को रोका जा सके इसकी भी मुकम्मल व्यवस्था हो।

     श्री कुशवाहा ने कहा कि वे पीड़ितों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि बाजार समिति परिसर में जो दुकानें निर्माणाधीन है ,उसमें उन पीड़ितों को भी यथासंभव स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा राज्य सरकार के समक्ष भेजा गया एक प्रस्ताव भी लंबित है जिसमें बाज़ार समिति की खाली जमीन में एक साथ फल मंडी,सब्जी मंडी और मांस-मछली मंडी को समायोजित किया जाय।यह बाजार आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जहां इस तरह की दुर्घटना नहीं के बराबर होगी।उन्होंने कहा कि आप सबों के तीसरी बार आशीर्वाद मिलने के बाद इस मंडी का निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि आपदा नियमो के तहत पीड़ित जिस क्षतिपूर्ति के हकदार होंगे उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने तत्काल दूरभाष पर नगर निगम आयुक्त से बातचीत कर घटनास्थल पर बिखरे मलवे को पूरी तरह साफ करवाने का निदेश दिया।इस मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ,मो. कमाल ,सचिन भगत, अनंत भारती ,विजय राय ,अमित

कुमार उर्फ डब्लू पूर्व वार्ड पार्षद, राजकुमार यादव पूर्व वार्ड पार्षद ,एकलाख अली, अफसर खान ,आकाश शाह, सुनील शाह, ओम प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र साह ,विपिन कुमार, राजेश राय, संजय मिश्रा ,महेश गुप्ता ,विजय पाल, मनोज चौहान, हरिशंकर चौहान, रंजीत जेटा ,शंकर महतो सहित सैकड़ो गन्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।

Purnea

Apr 30 2024, 11:32

अग्निपिडित परिवारों से मिली मंत्री लेसी सिंह, जल्द सरकारी मदद दिलाने का दिया भरोसा

पूर्णिया : बीते सोमवार को कल खुश्की बाग फल मंडी में हुए बड़ी आग लगी से लोगों का काफी नुकसान हुआ। लोग हतप्रभ हैं और चिंता से मरे जा रहे हैं। सभी का वर्तमान और भविष्य प्रभावित हो गया है। 

इधर इस दुख भरी घड़ी में बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री तथा धमदाहा विधायक लेसी सिंह घटनास्थल पर पहुंची और सभी पीड़ितों से मुलाकात किया। उन्होंने सभी पीड़ितों से नुकसान की जानकारी ली। सभी को सरकारी मदद करवाने का भरोसा दिया। 

उन्होंने कहा कि पूर्णियॉं के खुश्कीबाग फल मंडी में देर रात आग लगने की ह्रदय विदारक घटना से अत्यंत दुखी हूँ ।उन्होंने अधिकारियों से बात की तथा अग्निपीड़ित परिवारों की यथाशीघ्र मदद करने के लिए कहा।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Apr 29 2024, 20:19

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की गई समीक्षा बैठक

प्रमंडलीय आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल श्री संजय दूबे, (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कटिहार, अररिया, पूर्णिया एवं किशनगंज जिलों के सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन प्रमंडलीय सभागार में आयोजित किया गया है।

उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की गहन समीक्षा किया गया।

समीक्षा के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, जिला एवं अनुमंडल अस्पताल में की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं,प्रधान मंत्री सुरक्षीत मातृत्व अभियान, विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई एव शिशु मृत्यु समीक्षा, टीकाकरण, परिवार नियोजन, ओ०पी०डी० एवं आई०पी०डी०, हेल्थ एवं वेलनेस सेटंर, टी०बी० कार्यक्रम, गैर संचारी रोग कार्यक्रम आदि का बिगत वितीय वर्ष में किये गये उपलब्धियों

की विस्तृत समीक्षा किया गया।

समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा कई महत्वपूर्ण निदेश दिया गए। 

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रथम तिमाही एवं चार प्रसव पूर्ण जाचं मे कटिहार, अररिया एवं किशनगंज की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाया गया।

 सबंधित सिविल सर्जन को सुधार करने का निदेश दिया गया। 

गर्भवर्ती माताओं के उच्च जोखिम प्रसव की संभावना को देखते हुये सेजेरियन सेक्शन के आपरेशन को सुरक्षित एवं सुदृढ़ करने का निदेश दिया गया।

फारबिसगंज, बनमनखी, मनीहारी, बारसोई में ब्लड स्टोरेज युनिट को क्रियाशिल करने तथा एस०एन० सी० यू० के उपलब्धि मे सुधार कर एक माह के अंदर पुनः समीक्षा की जाने की बात आयुक्त महोदय द्वारा कही गयी। 

पोषण पुर्नवास केन्द्र के क्रियान्वयन

को लेकर आयुक्त महोदय के द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए निदेश दिया गया कि सभी जिलों में समेकित बाल

विकास परियोजना अन्तंगत आँगनवाड़ी केन्द्रो से समन्वय स्थापित कर कुपोषित बच्चों की पहचान कर पोषण पुर्नवास केन्द्र में भेजा जाना सुनिश्चित करें।

 परिवार नियोजन कार्यक्रम में किशनगंज जिला के उपलब्धि में सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार तथा आम जनमानस को समुचित स्वास्थ्य सुविधाए ससमय सुलभ कराने को लेकर अधीक्षक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।