*एक माह में शंकरगढ़ वन रेंज में काटे गए 1000 से भी ज्यादा हरे प्रतिबंधित पेड़*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- शंकरगढ़ वन रेंज में वन माफियाओं का बोलबाला है। वन विभाग के वन दरोगा, फारेस्ट गार्ड व वाचर की मिली भगत से लालापुर, बघला,लौदखुर्द,गोबरा, मदनपुर, भेलांव ,सहित कई अन्य गांवों में हरे आम, महुआ,नीम सहित अन्य प्रतिबंधित हरे पेड़ काटे गए।
कुछ क्षेत्रीय लोगों के द्वारा नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया गया कि वन विभाग के वन दरोगा महंत लाल, राजा चौहान,उदय भान व जितेंद्र सिंह पटेल के द्वारा वन माफियाओं से साठ-गांठ करके विगत एक माह में 1000 से भी ज्यादा आम,नीम, महुआ,सीसम, सागौन के हरे पेड़ काटे गए। जब कि बघला, मदनपुर, में तो आएं दिन हरा महुआ का पेड़ काटा जाता है। जो वन माफियाओं से वन विभाग के अधिकारी प्रति पेड़ की दर से पैसे लेकर हरे पेड़ कटवाते हैं। और रेंजर से शिकायत करने पर भी वन माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की जाती। दस पेड़ कटने पर एक पेड़ का जुर्माना वन दरोगा के द्वारा अपने बचाव में कर दिया जाता है।
May 04 2024, 19:36